विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2021

T20 World Cup: दुबई में रोहित का डंका, बनाए ये तीन बड़े रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने कल 37 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके और दो छक्के की मदद से 56 रन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली. भारतीय उपकप्तान ने इस दौरान कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां भी हासिल कीं, जो इस प्रकार हैं-

T20 World Cup: दुबई में रोहित का डंका, बनाए ये तीन बड़े रिकॉर्ड
दुबई में रोहित का डंका
दुबई:

आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC Men's T20 World Cup 2021) में भारतीय टीम (Indian Team) का सफर समाप्त हो चूका है. विराट सेना 'सुपर 12'  चरण समाप्त होने के बाद ग्रुप B में छह (+1.747) अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही. टीम इंडिया ने इस महाकुंभ का अपना आखिरी मुकाबला बीते आठ अक्टूबर को नामीबियाई टीम के साथ दुबई में खेला. इस एकतरफा मुकाबले में विराट सेना ने विपक्षी टीम को 28 गेंद शेष रहते नौ विकेट से करारी शिकस्त दी. मैच के दौरान एक बार फिर 'हिटमैन' रोहित शर्मा का बल्ला मैदान में जमकर चला. उन्होंने महज 37 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके और दो छक्के की मदद से 56 रन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली. भारतीय उपकप्तान ने इस दौरान कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां भी हासिल कीं. 

दरअसल T20I क्रिकेट में अबतक ऐसे तीन बल्लेबाज ही हो पाए हैं जिन्होंने तीन हजार से अधिक रन बनाए हैं. इस लिस्ट में अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम भी जुड़ गया है. शर्मा के नाम T20I क्रिकेट में अब 3038 रन हो गए हैं. शर्मा से पहले इस खास उपलब्धि को पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने हासिल किया था. कोहली के नाम T20I क्रिकेट में 3227 रन दर्ज है और वह इस प्रारूप में सर्वाधिक रन बनाने वाले फिलहाल पहले बल्लेबाज हैं. कोहली के बाद T20I क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दूसरा नाम कीवी सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) का आता है. गप्टिल ने क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में अबतक 3115 रन बनाए हैं.

रवि बिश्नोई ने ली हैट्रिक, महिपाल लोमरोर भी चमके बनाया शानदार अर्धशतक

इसके अलावा कल के मुकाबले में शर्मा ने दो और बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए. दरअसल उन्होंने कल के मुकाबले में कुल तीन कैच पकड़े. इसके साथ ही वो T20I क्रिकेट में सर्वाधिक कैच पकड़ने वाले पहले भारतीय क्षेत्ररक्षक बन गए हैं. शर्मा से पहले यह खास रिकॉर्ड विराट कोहली और सुरेश रैना के नाम दर्ज था. इन दोनों भारतीय खिलाड़ियों ने देश के लिए T20I क्रिकेट में क्रमशः 42-42 कैच लपके हैं. वहीं शर्मा के नाम कल तीन कैच लपकने के बाद 44 कैच हो गए हैं. 

T20 WC: कप्तान के तौर पर आखिरी T20 मैच को जीतने पर क्या बोले विराट कोहली

इसके अलावा उनके बल्ले से भारतीय पारी की शुरुआत करते हुए T20 वर्ल्ड कप 2021 में कुल दो अर्धशतकीय पारियां निकलीं. इसके साथ ही वह T20 वर्ल्ड कप में भारतीय पारी की शुरुआत करते हुए सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले पहले सलामी बल्लेबाज गए हैं. शर्मा से पहले यह खास रिकॉर्ड भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के नाम दर्ज था. उन्होंने बतौर ओपनर T20 वर्ल्ड कप में चार अर्धशतक लगाए थे, वहीं शर्मा के नाम अब पांच अर्धशतक हो गए हैं. 

T20 World Cup: कहां चूका भारत और टीम इंडिया क्या लेगी सबक?

. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com