विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2021

T20 World Cup: न्यूजीलैंड से हारा भारत, अब सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेगी टीम इंडिया? जानिए पूरा समीकरण

T20 WC: न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना अब मुश्किल हो गया है

लगातार 2 हार, अब कैसे पहुंचेगा भारत सेमीफाइनल में

T20 WC: न्यूजीलैंड से मिली 8 विकेट से हार के बाद भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना अब मुश्किल हो गया है. भारत को अब अफ़ग़ानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया से मैच खेलने हैं. यदि तीनों टीमों से भारतीय टीम जीतने में सफल रहती है तो भारत के पास 6 अंक होंगे, वहीं, दूसरी ओर न्यूजीलैंड भारत के खिलाफ जीत के बाद आने वाले मैचों में अफ़ग़ानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया के खिलाफ मैच में जीत हासिल करता है तो 8 अंक के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा. वैसे, यह समीकरण तब बनेंगे जब भारत और न्यूजीलैंड की टीम अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया को हरा दें.

IND vs NZ: कोहली का कैच लेने के बाद न्यूजीलैंड खिलाड़ी ने भारतीय कप्तान का ऐसे उड़ाया मजाक, देखें Video

लेकिन यदि अफ़ग़ानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया की टीम उलटफेर करती है तो भी न्यूजीलैंड की टीम को फायदा है. क्योंकि उसने भारत को हराकर 2 अंक की लीड ले ली है. यदि न्यूजीलैंड अफगानिस्तान से हार जाता है और नामीबिया और स्कॉटलैंड से जीत जाता है तो 6 अंक होंगे और रन रेट के आधार पर भारत से आगे होगा. 

भारत को जीतने होंगे सभी मैच और दूसरे टीमों के परिणाम पर रहना होगा निर्भर
न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद भारत का अब सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल है. क्योंकि भारत के सामने अफ़ग़ानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया की चुनौती है. मान भी लें कि यदि भारत आने वाले तीनों मैचों में जीत हासिल करता है तो भी उसके 6 अंक ही होंगे लेकिन  2 मैच में बुरी हार के कारण रन रेट कम होगा जिसके कारण दूसरी टीमों को फायदा होगा. रन रेट के आधार पर न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीम भारत से आगे रह सकती है.

IND vs NZ: भारतीय दिग्गज बल्लेबाजों का हाल देख माइकल वॉन की मस्ती, बोले- समझो यह भारतीय टीम WC से बाहर

रन रेट का खेल 

बड़े अंतर से हराना होगा अफ़ग़ानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया की टीमों को, रन रेट करना होगा मेंटेन
रन रेट को मेंटेन करने के लिए भारतीय टीम को अब तीनों टीमों को बड़े अंतर से हराना होगा, तभी रन रेट के अंतर को कम कर पाएगा. लेकिन अब भारत को अपने आने वालें तीनों मैचों में बड़ी जीत हासिल करनी होगी.

VIDEO:ज़िद पर अड़े रहे तो फिर नहीं जीत पाएंगे आईसीसी ट्रॉफ़ी | Fantasy Gully

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com