- PCB ने अपनी टी20 विश्व कप टीम को दो फरवरी को कोलंबो रवाना करने का कार्यक्रम निर्धारित किया है
- ICC ने बांग्लादेश की भारत यात्रा पर सुरक्षा कारणों से रोक लगाने की मांग को ठुकरा दी.
- पाकिस्तान के भारत के खिलाफ मैच का बहिष्कार करने की खबरों को पीसीबी ने अफवाह बताया है.
Pakistan Will Play vs India in T20 World Cup 2026 Report: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपनी टी20 विश्व कप टीम के दो फरवरी की सुबह कोलंबो रवाना होने का कार्यक्रम तय कर दिया है जिससे टूर्नामेंट या 15 फरवरी को भारत के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले के बहिष्कार की किसी भी संभावना पर लगभग विराम लग गया है. बता दें, बांग्लादेश ने सुरक्षा कारणों से भारत की यात्रा नहीं करने को लेकर आईसीसी को पत्र लिखा था. हालांकि, आईसीसी ने पाकिस्तान के इस अनुरोध को अस्वीकार कर दिया था और साफ शब्दों में कहा था कि टी20 वर्ल्ड कप के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होगा. बांग्लादेश अपनी मांग पर अड़ा रहा, जिसके बाद उसे बाहर किया गया और स्कॉटलैंड को शामिल किया गया. बांग्लादेश का विवाद खत्म होता दिखा तो पाकिस्तान ने ड्रामा शुरू किया.
पाकिस्कान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि यह सरकार तक करेगी कि पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप में खेलेगा या नहीं. इसके बाद खबरें आईं कि पाकिस्तान वर्ल्ड कप में खेल सकता है, लेकिन वह भारत के मैच का बहिष्कार करेगा. इसके बाद मोहसिन नकवी और पाक प्राधनमंत्री शहबाज़ शरीफ़ के बीच एक बैठक हुई. इस बैठक के बाद पीसीबी अध्यक्ष ने ट्वीट कर बताया कि पाकिस्तान 30 जनवरी को या फिर 2 फरवरी को टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने पर फैसला लेगा. लेकिन अब पाकिस्तान अपने इस स्टैंड से टू-टर्न लेता नजर आ रहा है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए पाकिस्तानी बोर्ड के एक सूत्र ने भारत के मैच के बहिष्कार की चल रही खबरों को अफवाह बताया. सूत्र ने कहा,"पीसीबी ने विश्व कप टीम के दो फरवरी की सुबह कोलंबो रवाना होने के लिए पहले ही यात्रा की सभी तैयारियां कर ली हैं." सूत्र ने बताया कि पीसीबी ने भारत में खेलने को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की 'सुरक्षा चिंताओं' पर पूरा समर्थन जताया है, लेकिन आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) में अपनी स्थिति को नुकसान पहुंचाए बिना वह इससे आगे कुछ नहीं कर सकता.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई), पीसीबी और आईसीसी के बीच एक त्रिपक्षीय समझौता भी है, जिसके तहत 2027 तक आईसीसी टूर्नामेंटों में भारत-पाकिस्तान के सभी मुकाबले तटस्थ स्थल पर खेले जाएंगे. सूत्र ने कहा,"इसमें ध्यान रखने वाली बात यह है कि पाकिस्तान का पूरा विश्व कप कार्यक्रम श्रीलंका में है,यहां तक कि अगर टीम फाइनल में पहुंचती है तो फाइनल भी वहीं खेला जाएगा. ऐसे में वे टूर्नामेंट या भारत के खिलाफ मैच का बहिष्कार किस आधार पर करेंगे?"
उम्मीद है कि पीसीबी शुक्रवार को अपनी भागीदारी की औपचारिक पुष्टि कर देगा. मीडिया के कुछ हिस्सों में अटकलें लगाई जा रही थीं कि पाकिस्तान टूर्नामेंट से हट सकता है या भारत के खिलाफ खेलने से इनकार कर सकता है. एक अंदरूनी सूत्र ने हालांकि इन खबरों को महज अफवाह बताया.
सूत्र ने कहा,"जब पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात की, तो उन्होंने साफ किया कि सभी फैसले पाकिस्तान क्रिकेट के स्थिर और मजबूत भविष्य को ध्यान में रखकर लिए जाएंगे और आईसीसी व अन्य सदस्य बोर्डों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखे जाएंगे." उन्होंने कहा कि इन अटकलों में कोई तर्क नहीं है और यह भी नहीं बताया गया कि पीसीबी किस आधार पर विश्व कप छोड़ सकता है या भारत के खिलाफ मैच का बहिष्कार कर सकता है.
सूत्र ने कहा,"भारतीय सरकार ने अपनी टीम को पाकिस्तान में खेलने की अनुमति नहीं दी है, लेकिन एशिया कप स्तर के टूर्नामेंटों या आईसीसी आयोजनों में तटस्थ स्थल पर भारत-पाकिस्तान मैच खेलने पर कोई रोक नहीं है." उन्होंने सवाल किया,"जब पाकिस्तान सरकार खुद कहती रही है कि खेल को राजनीति से अलग रखना चाहिए, तो फिर भारत के खिलाफ मैच का बहिष्कार कैसे जायज ठहराया जाएगा?"
यह भी पढ़ें: रॉजस्थान रॉयल्स पर बरसेगा छप्पर फाड़ पैसा, मिला बिलियन डॉलर ऑफर, बनेगी IPL इतिहास की सबसे मंहगी टीम
यह भी पढ़ें: IND vs NZ 4th T20I Highlights: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रन से हराया, शिवम दुबे ने खेली विस्फोटक पारी, सीरीज 3-1 पर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं