T20 WC AFG Vs NZ: ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन और कप्तान केन विलियमसन की रणनीतिक बल्लेबाजी से न्यूजीलैंड ने रविवार को यहां अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराकर शान से सेमीफाइनल में जगह बनायी लेकिन भारत की आगे बढ़ने की रही सही उम्मीद खत्म कर दी. पिछले 9 साल में पहली बार है जब भारतीय टीम आईसीसी के नॉकआउट टूर्नामेंट में जगह नहीं बना पाई है. इस हार के साथ ही भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का सफर भी लगभग समाप्त हो गया. अफगानिस्तान की हार के साथ ही करोड़ो भारतीयों का दिल टूटा, फैन्स सोशल मीडिया पर मीम्स (Mems) शेयर कर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
NZ vs AFG: राशिद खान ने सिर्फ 23 साल की उम्र में किया यह बड़ा कारनामा, केवल चौथे गेंदबाज बने
Indian fans after the match. pic.twitter.com/SeShFwfCqH
— Ritesh Chaurasia (@Tweets_Ritesh_) November 7, 2021
Indian fans to @BLACKCAPS NZ team for NZ tour of India: #IndianCricketTeam pic.twitter.com/2Fpt7UoPlf
— soummya awachat45 (@awachat45) November 7, 2021
Indian fans trying to control thier emotions #TeamIndia pic.twitter.com/IC4pN3b6QO
— Shahzaib Ali (@Shahzai84183933) November 7, 2021
T20 WC Semi Final: सेमीफाइनल के लिए 4 टीमों के नाम तय, देखें कैसा रहा इन टीमों का सफर
#T20WorldCup21
— Mihir Santosh (@mr_mihirsantosh) November 7, 2021
Indian fans blaming NZ for team india disqualification in the world cup.
Le Kane Williamson- pic.twitter.com/YrbgqbEXQE
बता दें कि भारत को सबसे पहले पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था फिर न्यूजीलैंड के हाथों हार मिली थी, जिसके बाद भारत के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने के सारे समीकरण खत्म से हो गए,. हालांकि फैन्स को उम्मीद थी कि अफगानिस्तान कीवी टीम को हरा देगा लेकिन ऐसा हो न सका और न्यूजीलैंड ने जीत हासिल की.
Every indian fans condition #NZvAFG pic.twitter.com/6V0kxdwHMn
— Cric kid (@ritvik5_) November 7, 2021
अफगानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 124 रन ही बना पायी. न्यूजीलैंड 18.1 ओवर में दो विकेट पर 125 रन बनाकर सुपर 12 के ग्रुप दो से सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली दूसरी टीम बनी. पाकिस्तान पहले ही अंतिम चार में अपनी जगह सुरक्षित कर चुका था. इससे भारत और नामीबिया के बीच सोमवार को होने वाला मैच औपचारिक रह गया है. ग्रुप एक से इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचे हैं.
हरभजन ने चुनी सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ टी20 इलेवन, इस भारतीय दिग्गज को न चुनना हैरानी भरा Video
#T20WorldCup21 #NZvAFG
— _H@rîs_ (@imharis_10) November 7, 2021
Indian players to other teams : pic.twitter.com/03DfR2MoQU
No caption needed ; #NZvAFG #T20WorldCup21 #Indiapic.twitter.com/FNLSE8z6Q8
— Shah (@alemekael) November 7, 2021
यह लगातार तीसरा अवसर है जबकि न्यूजीलैंड ने भारत की खिताब जीतने की उम्मीदों पर पानी फेरा. इससे पहले उसने वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को हराया था. बता दें कि ट्रेंट बोल्ट को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. (इनपुट भाषा से)
VIDEO: ब्रावो ने लिया संन्यास, क्रिस गेल की जमैका में आखिरी मैच खेलने की तमन्ना
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं