विज्ञापन

T20 World Cup 2024: रोहित और विराट के बीच यह जंग है बड़ी, कौन जीतेगा "फाइनल बैटल"

Virat Kohli: विराट कोहली और रोहित शर्मा टी20 विश्व कप अभियान में भारत के लिए बहुत ही अहम होे जा रहे हैं, लेकिन दोनों के बीच टक्कर भी अभी से शुरू हो गई है

T20 World Cup 2024: रोहित और विराट के बीच यह जंग है बड़ी, कौन जीतेगा "फाइनल बैटल"
T20 World Cup 2024: अपने आखिरी विश्व कप में रोहित और विराट भारतीयों के लिए बहुत बड़ी आस हैं
नई दिल्ली:

टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) कप एकदम सिर पर सवार है. वॉर्म-अप मैच शुरू हो चुके हैं. दुनिया के तमाम दिग्गजों ने अभी से ही  अपनी-अपनी सेमाफाइनलिस्टों टीमों का ऐलान करना शुरू कर दिया है. इससे इतर करोड़ों भारतीय प्रशंसकों की नजरें टीम इंडिया के अभियान पर है. फैंस के मन में ढेरों सवाल हैं. जाहिर है कि शुरुआती संस्करण (साल 2007) में धोनी की कप्तानी में पहला कप जीतने वाली टीम इंडिया पिछले सोलह सालों में दूसरा कप नहीं जीत सकती है. बहरहाल, उम्मीद है कि इस बार कुछ न कुछ जरूर होगा. भारतीय टीम युवा और अनुभव का अच्छा मिश्रण है. स्टार विराट कोहली (Virat Kohli)  और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) यह आखिरी टी20 विश्व कप है. फैंस को भरोसा हो चला है कि दोनों के रहते इस बार भारत का दावा खासा मजबूत है, लेकिन मेगा इवेंट शुरू होने से पहले ही दोनों के बीच "फाइनल बैटल" शुरू हो चुकी है. बाजी किसके हाथ लगेगी, यह विश्व कप के बाद ही पता चलेगा. 

"अब आखिरी मौका...", T20 वर्ल्ड कप के आगाज से पहले मोहम्मद कैफ ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को ऐसा कहकर कुछ याद दिलाया है

रोहित से छिड़ी यह रेस

बात दरअसल छक्कों के संदर्भ में है. जब बात टी20 विश्व कप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के जड़ने की आती है, तो रोहित शर्मा (36 पारी, 35 छक्के) सबसे अव्वल हैं तो युवराज सिंह (28 पारी, 33 छक्के) दूसरे और विराट कोहली (25 पारी, 28 छक्के) तीसरे नंबर पर हैं. अब जब साफ है कि दोनों का आखिरी विश्व कप है, तो देखने की बात होगी कि कोहली आगे निकलते हैं या फिर रोहित शर्मा. फिलहाल विराट भारतीय कप्तान की बराबरी से 8 छक्के दूर हैं. अब देखने की बात होगी कि विश्व कप समापन या भारत के अभियान के समापन कौन किसे मात देने में सफल रहता है.

किंग बनना नहीं आसां, बस इतना...

वैसे बात जब टी20 विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा छक्कों की आती है, तो
इस मामले में विंडीज के पूर्व दिग्गज क्रिस गेल (31 पारी, 63 छक्के) पहले नंबर पर हैं. उनके बाद रोहित का नंबर है. जाहिर कि किंग को गद्दी से उतारना मुश्किल ही नहीं, नामुकिन है! कम से कम हालिया अगले कुछ सालों में तो यह बिल्कुल भी संभव नजर नहीं आता. कुल मिलाकर अब कोहली और रोहित की "फाइनल बैटल" में नंबर पायदान पर कौन समापन करता है. वैसे इस रेस में जोस बटलर (27 पारी, 33 छक्के) भी शामिल हैं, तो दबे पांव से ग्लेन मैक्सवेल (21 मैच, 23 छक्के) भी पीछा कर रहे हैं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
''30 रनों से,'' शोएब अख्तर ने की 2 बड़ी भविष्यवाणी, दूसरे टेस्ट और सीरीज को लेकर बता दिया क्या आएगा रिजल्ट
T20 World Cup 2024: रोहित और विराट के बीच यह जंग है बड़ी, कौन जीतेगा "फाइनल बैटल"
Top 10 Fastest Triple Centuries In Test Cricket History Harry Brook To Virender Sehwag
Next Article
टेस्ट में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज, पांचवें और दसवें नंबर पर चौंकाने वाला नाम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com