विज्ञापन
This Article is From Nov 06, 2021

T20 WC: केएल राहुल ने अथिया शेट्टी से किया प्यार का इजहार, रोहित शर्मा की वाइफ का यूं आया रिएक्शन

स्कॉटलैंड के खिलाफ केएल राहुल (KL Rahul) ने 50 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 50 रन बनाए.रोहित शर्मा और केएल राहुल ने मिलकर तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर भारत को जीत 6.3 ओवर्स में ही दिला दी.

T20 WC: केएल राहुल ने अथिया शेट्टी से किया प्यार का इजहार, रोहित शर्मा की वाइफ का यूं आया रिएक्शन
केएल राहुल ने अथिया को किया बर्थडे विश

स्कॉटलैंड के खिलाफ केएल राहुल (KL Rahul) ने 50 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 50 रन बनाए.रोहित शर्मा और केएल राहुल ने मिलकर तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर भारत को जीत 6.3 ओवर्स में ही दिला दी. हालांकि दोनों बल्लेबाज अपना काम करके आउट हुए लेकिन जिस तरह से दोनों ने धमाका किय उसने फैन्स का दिल जीत लिया. भारत को जीत दिलाने के बाद केएल राहुल ने जो किया उसने भी फैन्स का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. दरअसल स्कॉटलैंड के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलने के बाद केएल राहुल ने सोशल मीडया अपनी दोस्त अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) के साथ अपने प्यार का इजहा किया. केएल राहुल ने अथिया के साथ तस्वीर शेयर की और बर्थडे विश किया. बर्थडे विश करते हुए राहुल ने लिखा, 'जन्‍मदिन मुबारक हो मेरी अथिया.' 

T20 WC: धमाकेदार जीत के बाद कोहली गए विरोधी खेमे में, स्कॉटलैंड के खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला- Video

जैसे ही राहुल ने यह तस्वीर और कैप्शन सोशल मीडिया पर शेयर किया वैसे ही यह खबर इंटरनेट पर वायरल हो गई. केएल राहुल के द्वारा शेयर की गई तस्वीर पर रोहित शर्मा की वाइफ रितिका सजदेह (Rohit Sharma's wife Ritika Sajdeh) ने कमेंट किया जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. रितिका ने कमेंट किया और लिखा, काश कोई केले के चिप इमोजी होती (Aaawww. I wish there was a banana chip emoji). रितिका के अलावा अनुष्का शर्मा ने भी इस तस्वीर पर रिएक्ट किया और दिल की इमोजी शेयर की है.

MS Dhoni ने सबसे पहले Virat Kohli को खिलाया केक, ड्रेसिंग रूम में मना बर्थडे का जश्न- Video 

nhisgp8

बैग पैक करेंगे और...': अफगानिस्तान के नहीं जीतने वाले सवाल पर बोले रविंद्र जडेजा, देखें VIDEO

वहीं, भारतीय क्रिकेटर में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने भी कमेंट करते हुए दिल की इमोजी शेयर की है. बता दें कि केएल राहुल और अथिया काफी समय से एक दसरे के दोस्त हैं. दोनों एक दसरे के साथ तस्वीर शेयर करती रहती हैं.

od40rn6g

बात करें स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच की तो राहुल ने 18 गेंदों पर अर्धशतक जमाकर तूफान ला दिया था. स्कॉटलैंड के खिलाफ भारत ने महज 6.3 ओवर में ही जीत हासिल करके सेमीफाइनल की अपनी उम्‍मीदों को बरकरार रखा है. राहल के अलावा रोहित शर्मा ने 30 रन बनाए. गेंदबाजी की बात करें तो शमी और जडेजा ने 3-3 विकेट लिए और स्कॉटलैंड के 85 रन पर आउट करने में अहम भूमिका निभाई.

VIDEO:आईसीसी T20 वर्ल्‍ड कप: दीवाली के बाद टीम इंडिया के धमाके

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com