विज्ञापन
This Article is From May 25, 2021

विराट कोहली द्वारा स्लेजिंग किए जाने पर सूर्यकुमार यादव ने अब किया रिएक्ट, बोले- मैं खुश था कि..'

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने काफी कम समय में विश्व क्रिकेट में अपनी पहचान बना ली है. खासकर छोटे फॉर्मेट में यादव ने अपनी बल्लेबाजी से शानदार परफॉर्मेंस किया है. आईपीएल (IPL) और घरेलू क्रिकेट में शानदार परफॉर्मेंस के दम पर आखिर में सूर्यकुमार भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने में सफल हुए हैं.

विराट कोहली द्वारा स्लेजिंग किए जाने पर सूर्यकुमार यादव ने अब किया रिएक्ट, बोले- मैं खुश था कि..'
विराट कोहली द्वारा स्लेजिंग किए जाने पर सूर्यकुमार यादव ने अब किया रिएक्ट

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने काफी कम समय में विश्व क्रिकेट में अपनी पहचान बना ली है. खासकर छोटे फॉर्मेट में यादव ने अपनी बल्लेबाजी से शानदार परफॉर्मेंस किया है. आईपीएल (IPL) और घरेलू क्रिकेट में शानदार परफॉर्मेंस के दम पर आखिर में सूर्यकुमार भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने में सफल हुए हैं. हाल ही में यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में अपना डेब्यू किया. सूर्यकुमार यादव को पूर्व क्रिकेट भारत का सुपरस्टार करार दे रहे हैं. बता दें कि आईपीएल में सूर्यकुमार मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की ओर से खेला करते हैं. 2019 आईपीएल को दौरान एक वाकया ऐसा घटित हुआ था जिसने खूब सुर्खियां बटोरी थी. दअरसल आरसीबी के खिलाफ मैच के दौरान सूर्यकुमार को आरसीबी कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) स्लेजिंग करते हुए पाए गए थे.

टेस्ट में नंबर 1 से नंबर 11 तक सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले भारतीय बल्लेबाज, देखें पूरी लिस्ट

उस घटना ने क्रिकेट वर्ल्ड में खूब सुर्खियां बटोरी थी. अब खुद मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज ने कोहली के साथ हुई उस स्लेजिंग को लेकर बात की है. फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के इंस्टा लाइव के दौरान यादव ने कोहली के साथ हुई स्लेजिंग पर खुलकर बात की, यादव ने कहा कि 'वे खुश हैं कि विराट ने उन पर गुस्सा किया. दरअसल उससे यह पता चला था कि मैं बतौर विकेट कितना अहम था. 

आरसीबी की टीम हर हाल में मुझे आउट करना चाहती थी. सूर्यकुमार ने कहा कि कोहली से स्लेज होकर उन्होंने खुद को महत्वपूर्ण समझा, जिसने उन्हें काफी आत्मविश्वास दिया. लाइव सेशन में सूर्यकुमार ने आगे कहा कि, उसके बाद हमने ऩॉर्मल तरीके से बात की. सूर्यकुमार ने कहा, 'सिर्फ मैं ही नहीं, जो भी उनके खिलाफ खेल रहा हो, वे उसके खिलाफ आक्रामक होते हैं, मैं तो खुश था कि कोहली ने मुझे स्‍लेजिंग की.' आरसीबी के खिलाप मैच में सूर्यकुमार ने 79 रन की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई थी. उन्होंने यह भी कहा कि विराट कोहली के लिए उनके मन में बहुत सम्मान है. 

युवराज बोले कि 'यह तो अगले जन्म में ही होगा', तो कैफ ने कुछ ऐसे दी सांत्वना

बता दें कि रन चेस करने के क्रम में मुंबई की पारी के 13वें ओवर के खत्म होने के बाद कोहली गेंद लेकर सूर्यकुमार के पास गए थे और  उनको कुछ बोलते दिखाई दिए थे. हालांकि यादव ने कोहली की बातों को अनसुना कर दिया था. दोनों के बीच हुए इस आक्रमकता ने सोशल मीडिया पर बबाल मचा दिया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com