विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2022

VIDEO: "थोड़ा Butterflies था..", ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों का आकलन कर रहे Suryakumar Yadav ने कहा

32 साल के सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कहा, “उत्साहित हूं लेकिन साथ ही आपको अपनी प्रक्रिया और रूटीन का पालन करना होता है.”

VIDEO: "थोड़ा Butterflies था..", ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों का आकलन कर रहे Suryakumar Yadav ने कहा
Suryakumar Yadav
नई दिल्ली:

भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को अभी तक के छोटे से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में काफी सफलता मिली है और उनका मानना है कि ऑस्ट्रेलिया में उनके पहले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में अच्छे अभियान के लिए अहम चीज ‘प्रकिया और रूटीन' का अनुकरण करना होगा. रविवार को ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले अभ्यास सत्र के बाद इस बल्लेबाज ने कहा कि नेट पर उनका मुख्य ध्यान परिस्थितियों का आकलन करने पर लगा है.

पिछले साल मार्च में टी20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू करने के बाद सूर्यकुमार इस फॉर्मेट के आक्रामक खिलाड़ियों में से एक बन गए हैं जिससे वह टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग (ICC Rankings) में दूसरे स्थान पर पहुंच गए.

BCCI (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) द्वारा जारी एक वीडियो में इस खिलाड़ी ने कहा, “मैं यहां आकर पहला अभ्यास सत्र करने के लिए उत्साहित था ताकि मैं मैदान पर जाकर देखूं, यहां दौड़कर देखूं और देखूं कि यह कैसा लगता है. पहला नेट सत्र भी शानदार था, मैं विकेट की तेजी देखना चाहता था कि उछाल किस तरह का है.”

भारतीय टीम 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (India vs Pakistan) के खिलाफ अपना टी20 वर्ल्ड कप अभियान शुरू करेगी.

‘इन दोनों में वो X-Factor नहीं जो ऋषभ पंत में दिखता है', पूर्व सलेक्टर ने भारतीय युवा विकेटकीपरों पर कही बड़ी बात

टीम इंडिया के पीछे-पीछे ऑस्ट्रेलिया के लिए निकली Urvashi Rautela, Rishabh Pant के फैंस ने फिर नहीं बख्शा, देखें Viral पोस्ट

“अगर आपको उन पर भरोसा नहीं, तो वो टीम में क्यों हैं”, बाबर आजम की नई रणनीति पर भड़के PAK दिग्गज ने उठाए सवाल

सूर्यकुमार ने कहा, “नेट पर थोड़ी धीमी शुरुआत की क्योंकि निश्चित रूप से थोड़ी सी बेचैनी थी और उत्साह भी लेकिन साथ ही आपको माहौल से तालमेल बिठाने के तरीकों को देखना होगा और सही समय पर इनका चयन करना होगा. मैं बस इस समय यही कर रहा हूं.”

उन्होंने कहा, “उत्साहित हूं लेकिन साथ ही आपको अपनी प्रक्रिया और रूटीन का पालन करना होता है.”

इस 32 साल के खिलाड़ी ने कहा, “अभ्यास के दौरान विकेट की तेजी और उछाल देखना अहम है और मैदान भी क्योंकि लोग कहते हैं कि यहां मैदान काफी बड़ा है. इसलिए आपको अपनी रणनीति के साथ तैयार रहने की जरूरत है, यहां रन बनाने के लिए आप किस तरह रणनीति बनाते हो, ये सभी चीजें काफी महत्वपूर्ण हैं. हालात काफी अच्छे हैं, बहुत उत्साहित हूं.”

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के खिलाड़ी वर्ल्ड कप में अभियान शुरू करने से पहले 10 और 13 अक्टूबर को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलेंगे. फिर 17 और 19 अक्टूबर को यहां अभ्यास मैचों में उनका (Team India) सामना मेजबान ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से होगा.

“धोनी के दौर में भारत ने पाकिस्तान को साइड में रख दिया था लेकिन अब..“, अफरीदी ने बाबर एंड कंपनी के लिए ये कहा

IND Predicted XI vs SA, 2nd ODI: क्या मुकेश कुमार को मिलेगा डेब्यू का मौका, जानिए कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11

VIDEO: बाकी खबरों के VIDEO देखने के लिए हमारा YOU-TUBE चैनल सब्सक्राइब करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: