India vs South Africa 2nd ODI: भारतीय टीम रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची के जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में दूसरा वनडे खेलेगी. पहला वनडे हारने के बाद सीरीज (IND vs SA) में बने रहने के लिए भारत को ये मैच जीतना ही होगा. मेहमानों के खिलाफ शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की टीम अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना चाहेगी. पहले मैच में साउथ अफ्रीका ने 40 ओवर वाले मैच में टीम इंडिया को 250 रन का टारगेट दिया था, जिसमें मेजबान 9 रन से ये मैच हार गए. जहां संजु सैमसन (Sanju Samson) और श्रेयष अय्यर (Shreyas Iyer) ने बल्ले से प्रभावशाली प्रदर्शन किया, वहीं बाकी भारतीय बल्लेबाज ऐसा करने में नाकाम रहे.
भारत के फुल टाइम तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और आवेश खान विकेट लेने में नाकाम रहे थे. दीपक चाहर चोटिल होने की वजह से पहले ही सीरीज से बाहर हो चुके हैं, इससे टीम पर अतिरिक्त दबाव बन चुका है. शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने बल्ले और गेंद दोनों से ऑलराउंड खेल दिखा, जो अच्छे संकेत हैं.
ऐसे में देखना होगा क्या भारतीय टीम ऐसे हालात में मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को टीम में मौका देगी. यहां देखिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में भारतीय प्लेइंग XI.
India's Predicted XI vs South Africa:
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अवेश खान.
IND vs SA, 2nd ODI
समय: 9 अक्टूबर 2022, दोपहर 1:30 बजे IST
स्थान: जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांची
लाइव स्ट्रीमिंग: हॉटस्टार
ब्रॉडकास्टर: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
VIDEO: बाकी खबरों के VIDEO देखने के लिए हमारा YOU-TUBE चैनल सब्सक्राइब करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं