सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) के चुनावों का परिणाम 6 मई तक घोषित करने का निर्देश जारी किया है। आरसीए के चुनाव दिसम्बर 2013 में हुआ था।
वैसे तो आरसीए का चुनाव चर्चा का केंद्र नहीं बनता रहा है लेकिन इस मर्तबा इंडियन प्रीमियर लीग के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी के अध्यक्ष पद के लिए खड़ा होने के बाद यह चर्चा में आ गया।
न्यायाधीश अनिल आर दवे की अध्यक्षता वाली पीठ ने यह निर्देश जारी किया कि चुनाव परिणाम का सील किया हुआ लिफाफा इन चुनावों के आब्जर्वर रहे न्यायाधीश (सेवानिवृत) एमएम कासिवाल के पास भेंजे, जिससे कि वे परिणाम घोषित कर सकें।
सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि अगर चुनाव परिणामों से किसी को आपत्ति होगी तो वह उसे उचित प्लेटफार्म पर चुनौती दे सकता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं