विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2017

सुनील गावस्कर ने स्मिथ के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के लिए ICC को लताड़ा, कहा- यदि विराट ऐसा करें तो क्या होगा!

सुनील गावस्कर ने स्मिथ के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के लिए ICC को लताड़ा, कहा- यदि विराट ऐसा करें तो क्या होगा!
विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के बीच कई बार कहासुनी देखी गई है (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेंगलुरू में खेला गया टेस्ट मैच कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ के डीआरएस (डिसीजन रिव्य सिस्टम) को 'ड्रेसिंग रूम सिस्टम' बना देने के कारण विवादों में घिर गया है. जहां बीसीसीआई और कई क्रिकेटरों ने स्मिथ पर कार्रवाई की मांग की है, वह आईसीसी ने स्टीव स्मिथ और विराट कोहली दोनों पर कोई भी कार्रवाई करने से मना कर दिया है. आईसीसी के इस फैसले की भारत के कई पूर्व खिलाड़ियों में आलोचना की है. टीम इंडिया के महान बल्लेबाज रहे सुनील गावस्कर ने तो इसके लिए आईसीसी की यह कहते हुए आलोचना की है कि इससे गलत परंपरा पड़ सकती है.

सुनील गावस्कर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ को सजा नहीं देने के लिए उसकी खिंचाई करते हुए कहा कि डीआरएस रेफरल लेने के लिये ड्रेसिंग रूम की तरफ से उनका इशारा मांगना नियमों के खिलाफ है. गावस्कर ने यह भी कहा कि मान लीजिए अगर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी रेफरल के लिए ड़्रेसिंग रूम से सलाह मांगते हैं, तो फिर क्या होगा.  

गावस्कर ने NDTV से कहा कि वह रांची में होने वाले अगले टेस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली को डीआरएस लेते समय ड्रेसिंग रूम से मदद लेते हुए देखना पसंद करेंगे और यह भी कि फिर उन्हें इसकी सजा भी न मिले.

विश्व के महानतम बल्लेबाजों में शामिल गावस्कर ने कहा, ‘ऐसा नहीं हो सकता कि कुछ देशों को पक्षपाती व्यवहार मिले जबकि कुछ देशों के खिलाफ सही व्यवहार किया जाए. अगर एक भारतीय खिलाड़ी ड्रेसिंग रूप से सलाह मांगता है तो उसे भी सजा नहीं मिलनी चाहिए.’

गावस्कर ने कहा, ‘‘मैं चाहूंगा कि तीसरे टेस्ट में अगर विराट कोहली को आउट दिया जाता है और वह डीआरएस लेने के लिए भारतीय ड्रेसिंग रूम की ओर देखे, और इस पर यदि उसे उनसे किसी भी तरह की प्रतिक्रिया मिलती है. चाहे फिर वह हां हो या नहीं, तो देखते हैं कि तब मैच रैफरी और आईसीसी क्या फैसला करते हैं.’

कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ के ड्रेसिंग रूम से सलाह मांगने के इशारे को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. जहां भारतकीय बोर्ड टीम इंडिया और विराट कोहली का समर्थन कर रहा है, वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ का समर्थन किया है, जबकि आईसीसी ने बुधवार को ही स्मिथ और भारतीय कप्तान कोहली के खिलाफ आरोप नहीं लगाने का फैसला किया था.

गावस्कर ने कहा कि आईसीसी मैच रैफरी क्रिस ब्रॉड को स्मिथ के इशारा मांगने में कोई गलत चीज नहीं लगी. उन्होंने कहा, ‘ब्रॉड ने कुछ नहीं देखा कि स्मिथ ने आईसीसी की आचार संहिता का उल्लघंन किया था.’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विराट कोहली, Virat Kohli, स्टीव स्मिथ, Steve Smith, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, India Vs Australia, बीसीसीआई, BCCI, ICC, डीआरएस, Cricket News In Hindi