Steve Smith, Sydney Sixers vs Perth Scorchers: भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में धूम मचाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का बल्ला घरेलू क्रिकेट लीग बिग बैश में भी जमकर चल रहा है. उन्होंने आज (11 जनवरी) पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ उम्दा शतकीय पारी खेलते हुए एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है. वह बिग बैश लीग में अब सर्वाधिक शतक लगाने वाले संयुक्त रूप से पहले बल्लेबाज बन गए हैं. खास मामले में उन्होंने बेन मैकडेर्मोट की बराबरी की है. मैकडेर्मोट के नाम बिग बैश लीग में तीन शतक दर्ज हैं. वहीं पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ नाबाद 121 रन बनाते ही स्मिथ के नाम भी बिग बैश लीग में तीन शतक हो गए हैं.
पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ स्मिथ का दिखा कहर
बिग बैश लीग 2025 का 30वां मुकाबला आज सिडनी सिक्सर्स और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच सिडनी में खेला गया. जहां सिडनी की तरफ से स्टीव स्मिथ का बल्लेबाजी में कहर देखने को मिला. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मजबूर हुई सिडनी सिक्सर्स के लिए स्मिथ ने पारी का आगाज करते हुए कुल 64 गेंदों का सामना किया. इस बीच 189.06 की स्ट्राइक रेट से वह नाबाद 121 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और सात खूबसूरत छक्के देखने को मिले. नतीजन सिडनी की टीम पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 220 रनों का पहाड़ सरीखा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही.
Steve Smith countinue his good form and gets his third big bash hundred.pic.twitter.com/ruXsCAqPMc
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) January 11, 2025
लक्ष्य का पीछा करते हुए 206 रन ही बना पाई पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम
सिडनी सिक्सर्स की तरफ से मिले 221 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 206 रन तक ही पहुंच पाई. पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कप्तान एश्टन टर्नर ने महज 32 गेंदों में नाबाद 66 रनों का योगदान दिया. मगर उनकी यह उम्दा पारी भी पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम को जीत नहीं दिला सकी. नतीजन टीम को 14 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा.
बीबीएल में स्मिथ का करियर
बात करें स्टीव स्मिथ के बीबीएल करियर के बारे में तो उन्होंने 2011 से अबतक यहां कुल 32 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 32 पारियों में 45.88 की औसत से 1147 रन निकले हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट से 146.30 का रहा है. स्मिथ के नाम बीबीएल में तीन शतक और सात अर्धशतक दर्ज है.
यह भी पढ़ें- 'मेरी कहानी खत्म...', चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जिसे मना रही थी बोर्ड, उसने अचानक किया संन्यास का ऐलान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं