विज्ञापन

मुरलीधरन का बड़ा फैसला, कठुआ में बिजनेस यूनिट में निवेश करेंगे इतनी मोटी रकम

अब यह तो आप जानते ही हैं कि मुरलीधरन की ससुराल भारत में ही है. वहीं शादी के सालों बाद ऑफ स्पिनर ने एक और बड़ा फैसला लिया है

मुरलीधरन का बड़ा फैसला, कठुआ में बिजनेस यूनिट में निवेश करेंगे इतनी मोटी रकम
नई दिल्ली:

छ साल पहले जम्मू-कश्मीर में धारा 370 के हटाए जाने के बाद राज्य की तस्वीर लगातार बदलती दिख रही है, तो कठुआ जिला भविष्य में औद्योगिक सेंटर बनता दिखाई पड़ रहा है. बड़ी-बड़ी कंपनियां नीति के तहत उद्योग में निवेश करने के लिए कतार लगाए खड़ी हैं, तो राज्य सरकार भी तमाम सहुलियतों के साथ जमीन आंवटन कर रहा है. इसी कड़ी में श्रीलंका के महान गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन राज्य में करीब डेढ़ हजार करोड़ रुपये का निवेश करने जा रहे हैं. मुरलीधरन को कठुआ के भागथली में स्थापित औघोगिक क्षेत्र में सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी के लिए लगभग 25 एकड़ जमीन आवंटित की  गई गई. वहीं, मुरलीधरन के भारत के एक और राज्य कर्नाटक में भी अच्छा-खासा निवेश करने की भी खबरें हैं. 

तीन महीने पहले कश्मीर आए थे मुरलीधरन

अग्रणी अखबार दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार मुरलीधरन ने ऑनलाइन के जरिए राज्य में जमीन आंवटन के लिए आवेदन किया था. और राज्य सरकार के प्रस्ताव को हरी झंडी दिखाए जाने के बाद वह करीब तीन महीने पहले खुद जमीन देखने लिए भी आए थे. बता दें कि पंजाब सीमा के पास भागथली गांव औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित हो रहा है. अब उद्योग विभाग से तमाम औपचारिकताएं पूरी होने के बाद मुरलीधरन जल्द ही प्लांट का नींव का पत्थऱ रखने आएंगे.

कुल इतने रुपये निवेश का है प्लान

रिपोर्ट के अनुसार मुरलीधरन अलग-अलग चरण के जरिए राज्य में करीब 1642 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे. डीड की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब प्लांट के पंजीकरण की प्रक्रिया जारी है. मुरली को सरकार की उद्योग नीति ने खासा प्रभावित किया और इसी के बाद इस दिग्गज गेंदबाज ने यह बड़ा फैसला लिया. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com