विज्ञापन
This Article is From May 03, 2021

श्रीलंकाई ऑलराउंडर थिसारा परेरा के संन्यास के पीछे की असल वजह आयी सामने

एसएलसी के सीईओ एश्ले डिसिल्वा ने बयान में कहा, ‘‘तिसारा शानदार ऑलराउंडर थे, जिन्होंने एक खिलाड़ी के रूप में श्रीलंका क्रिकेट को काफी योगदान दिया और देश के शानदार क्रिकेट लम्हों में भूमिका निभाई.’

श्रीलंकाई ऑलराउंडर थिसारा परेरा के संन्यास के पीछे की असल वजह आयी सामने
थिसार परेरा का श्रीलंका क्रिकेट में खासा योगदान रहा है.
कोलंबो:

श्रीलंका के ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान थिसारा परेरा (Thisara Pareja) ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से तुरंत प्रभाव से संन्यास लेने की घोषणा कर दी. श्रीलंका क्रिकेट (HLC) को भेजे पत्र में परेरा ने कहा कि उन्हें लगता है कि यह उनके संन्यास लेने और युवा खिलाड़ियों को मौका देने का सही समय है. परेरा ने सिर्फ 32 साल की उम्र में संन्यास लिया है और अब वह 'नए मिशन' के तरह पूरा ध्यान दुनिया में हो रहीं लीगों पर लगाएंगे. परेरा ने छह टेस्ट, 166 एकदिनी और 84 टी20 अंतरराष्ट्रीय में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व किया. उनके दुनिया भर में फ्रेंचाइजी क्रिकेट में खेलने की उम्मीद है.

RR vs SRH: मनीष पांडे ने अजीबोगरीब शॉट मारकर लगाया चौका, देखकर गेंदबाज भी हंसने लगा..देखें Video

परेरा ने एसएलसी को लिखे पत्र में कहा, ‘‘मुझे गर्व है कि मैं सात क्रिकेट विश्व कप में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व कर पाया और बांग्लादेश में भारत के खिलाफ 2014 टी20 विश्व कप में टीम की जीत में योगदान दिया. यह मेरे जीवन का अहम पल रहा.' एसएलसी ने भी राष्ट्रीय टीम की सफलता में परेरा के योगदान को स्वीकार किया. एसएलसी के सीईओ एश्ले डिसिल्वा ने बयान में कहा, ‘‘तिसारा शानदार ऑलराउंडर थे, जिन्होंने एक खिलाड़ी के रूप में श्रीलंका क्रिकेट को काफी योगदान दिया और देश के शानदार क्रिकेट लम्हों में भूमिका निभाई.'

IPL 2021: जोस बटलर का धमाका, 64 गेंद पर 124 रन, लगाए 8 छक्के, देखें Video

सूत्रों के अनुसार परेरा ने संन्यास का फैसला तब लिया, जब श्रीलंकाई मैनेजमेंट ने परेरा सहित कई सीनियर खिलाड़ियों को सूचित कर दिया कि बांग्लादेश के खिलाफ आगामी सीरीज में उनका चयन नहीं किया जाएगा. और सेलेक्टर्स अब ज्यादा से ज्यादा युवा खिलाड़ियों को मौका देने की ओर निहार रहे हैं. हालांकि, परेरा को टी20 टीम में बीच-बीच में खिलाया जा रहा था, लेकिन अब श्रीलंका क्रिकेट ने अपनी नीति पूरी तरह से साफ कर ली है. 
 

VIDEO: कुछ दिन पहले हुयी नीलामी में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ में बिके थे. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com