Delhi Blast LIVE Updates: दिल्ली के लाल किले पर हुए ब्लास्ट मामले में घटना के समय का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से यह घटना हुई थी. शाम 6:50 बजे एक चलती हुंडई i20 कार में जोरदार विस्फोट हुआ, जिससे आसपास खड़ी कई गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं. अब तक 12 लोगों की मौत और 20 से अधिक घायल होने की पुष्टि हुई है. घायलों का इलाज LNJP अस्पताल में जारी है. जांच एजेंसियां मौके पर हैं और NIA ने केस संभाल लिया है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि विस्फोट में अमोनियम नाइट्रेट और डेटोनेटर का इस्तेमाल हुआ हो सकता है.
दिल्ली धमाके बाद फरीदाबाद के खंडावली गांव में जहां लाल रंग की इकोस्पोर्ट कार मिली है, वहां एनएसजी की मूवमेंट लगातार हो रही है. एनएसजी के एक कमांडर भी 12:30 बजे आए थे और एक घंटे बाद निकल गए. इस वक्त मौके पर फरीदाबाद पुलिस, फरीदाबाद क्राइम ब्रांच, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल, बॉम स्क्वाड, स्निफर डॉग्स, एनएसजी और एनआईए हैं. एजेंसियों को संदेह है कि कार में कुछ संदिग्ध हो सकता है. यही कारण है कि कार की जांच की जा रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, डॉग्स बार बार लाल रंग की इकोस्पोर्ट गाड़ी के पास जाकर बैठ रहे थे तो एजेंसी को शक है, जिसकी वजह से टीम रात भर यहां रुकने वाली है.
सूत्रों के मुताबिक, कार चला रहा संदिग्ध पुलवामा का डॉक्टर उमर मोहम्मद था, जिसका फरीदाबाद के आतंकी मॉड्यूल से लिंक बताया जा रहा है. गृह मंत्री अमित शाह ने हाई-लेवल मीटिंग कर कहा, “दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.” दिल्ली-एनसीआर में हाई अलर्ट है, लाल किला और आसपास के मार्ग बंद कर दिए गए हैं. सुरक्षा एजेंसियां CCTV फुटेज खंगाल रही हैं. क्या यह आत्मघाती हमला था या जल्दबाजी में हुआ विस्फोट? जांच जारी है. फिलहाल, देशभर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस लाइव ब्लॉग पर जुड़े रहें हर अपडेट के लिए.
ये भी पढ़ें- हर पल हो रहे खुलासे, अब लाल रंग की इकोस्पोर्ट कार की तलाश, जानें क्या है मिस्ट्री
ये भी पढ़ें-आतंकी गतिविधियों के लिए प्रोफेसर कश्मीर में हुआ बर्खास्त, अल फलाह यूनिवर्सिटी में मिली नौकरी
Delhi blast Live Updates:
दिल्ली धमाके में ब्लास्ट करने वाले शख्स की पहचान: सूत्र
दिल्ली ब्लास्ट मामले में हर गुजरते दिन के साथ लगातार नई जानकारियां सामने आ रही हैं. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली धमाके में ब्लास्ट करने वाले शख्स की पहचान हो गई है. उन्होंने बताया कि गाड़ी उमर उन नबी ही चला रहा था. उमर का डीएनए सैंपल उसके घरवालों से 100 फीसदी मैच हुआ है. उमर के डीएन उसकी मां और भाई के डीएन से मैच हुए हैं. सूत्रों के मुताबिक, ब्लास्ट के बाद कार से मिली हड्डियों, दांत और कपड़ों के टुकड़ों से डीएनए मैच किया गया. उन्होंने बताया कि उमर तुर्की के अंकारा में बैठे अपने हैंडलर के संपर्क में था. जिसका कोडनेम UKasa था.
NIA ने कुछ देर के लिए इंवेस्टिगेशन को रोक, थोड़ी देर बाद फिर की जाएगी जांच
फरीदाबाद के खंडावली गांव में लाल रंग की इकोस्पोर्ट की जांच मामले को NIA ने कुछ देर के लिए रोक दिया है. सूत्रों ने यह जानकारी दी है. इसके साथ ही अब थोड़ी देर बाद जांच फिर से शुरू की जाएगी. मौके पर सभी जांच एजेंसी अभी भी मौजूद है
स्निफर डॉग्स के साथ जांच में जुटी एनएसजी
एनएसजी की टीम एक खोजी कुत्ते के साथ खंडावली गांव में जांच कर रही है, जहां पुलिस ने लाल इकोस्पोर्ट डीएल 10 सीके 0458 को जब्त किया है, जिसके दिल्ली विस्फोट मामले में मुख्य संदिग्ध डॉ. उमर उन नबी से जुड़े होने का संदेह है.
#WATCH | Faridabad, Haryana | The NSG team, along with a sniffer dog, carry out an investigation at the Khandawali village, where police have seized the red EcoSport DL 10 CK 0458, suspected to be linked to the prime suspect, Dr Umar Un Nabi, in the Delhi blast case. pic.twitter.com/oukmFnPAT1
— ANI (@ANI) November 12, 2025
इकोस्पोर्ट कार के पास कई एजेंसियों की टीम मौजूद
दिल्ली धमाके बाद फरीदाबाद के खंडावली गांव में जहां लाल रंग की इकोस्पोर्ट कार मिली है, वहां एनएसजी की मूवमेंट लगातार हो रही है. एनएसजी के एक कमांडर भी 12:30 बजे आए थे और एक घंटे बाद निकल गए. इस वक्त मौके पर फरीदाबाद पुलिस, फरीदाबाद क्राइम ब्रांच, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल, बॉम स्क्वाड, स्निफर डॉग्स, एनएसजी और एनआईए हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, डॉग्स बार बार लाल रंग की इकोस्पोर्ट गाड़ी के पास जाकर बैठ रहे थे तो एजेंसी को शक है, जिसकी वजह से टीम रात भर यहां रुकने वाली है.
दिल्ली धमाका: गिरफ्तार महिला डॉक्टर के पिता, भाई और पूर्व पति ने खोले चौंकाने वाले राज
राष्ट्रीय राजधानी में लाल किले पर हुए धमाके में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और करीब एक दर्जन लोग घायल हुए हैं. इस घटना के दो दिन बाद भी डॉक्टर के परिवार को अब भी विश्वास नहीं हो रहा है.
सुरक्षा चिंताओं के बीच पाकिस्तान-श्रीलंका वनडे सीरीज का शेड्यूल बदला, जानिए कब होंगे अगले दो मैच
पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी ने पाकिस्तान दौरा जारी रखने के लिए श्रीलंकाई टीम का आभार जताया है. साथ ही कहा कि पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच शेष दो वनडे मैच 13 और 15 नवंबर की बजाय 14 और 16 नवंबर को रावलपिंडी में होंगे.
जांच एजेंसियां लाल रंग की ईकोस्पोर्ट कार तक कैसे पहुंची
सूत्रों के मुताबिक आज NIA एक बार फिर से फरीदाबाद पहुंची, जहां डॉक्टर उमर के करीबियों , यूनिवर्सिटी के अन्य स्टाफ जो डॉक्टर उमर को जानते थे उन सभी से अलग-अलग बिठाकर पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान जांच एजेंसियां डॉ. उमर के बेहद करीबी शख्स तक पहुंची, जो कि संदिग्ध लग रहा था. संदिग्ध डॉ उमर का ड्राइवर था और उसका असिस्टेंट भी है.
जब जांच एजेंसी ने ड्राइवर से पूछताछ की और उससे दूसरी गाड़ी के बारे में जानकारी ली तो उसने बताया कि लाल रंग की इकोस्पोर्ट कार फरीदाबाद के खंडवाली में अपनी बहन के घर खड़ी की है, जिसके बाद फरीदाबाद पुलिस और जांच एजेंसियां खंडवाली गांव पहुंची, जहां पर एक प्लॉट में लाल रंग की इकोस्पोर्ट कर खड़ी नजर आई.
इसके बाद जाच एजेंसियां उमर के ड्राइवर को अपने साथ लेकर उस गांव में पहुंची और उसकी निशानदेही पर गाड़ी को प्लॉट से रिकवर किया, हालांकि यह गाड़ी उमर की थी.
इसीलिए पुलिस को संदेह था कि इसमें कुछ संदिग्ध हो सकता है, जिसके बाद अन्य जांच एजेंसियां और बम स्क्वायड टीम, एनएसजी को मौके पर बुलाया गया. करीब 4 घंटे से ज्यादा के समय बीत चुका है जांच एजेंसियां, BDS और एनएसजी गाड़ी को बारीकी से सर्च कर रहे हैं, जिससे कुछ एविडेंस एजेंसीज के हाथ लग सके.
सूत्रों के मुताबिक जिस प्लॉट में गाड़ी खड़ी हुई मिली यह प्लॉट वाहिद नाम के शख्स के रजिस्टर्ड है, जिसकी मौत हो चुकी है. हालांकि ड्राइवर के जीजा पहम्मू और ड्राइवर की बहन अब इस घर में रहती है.
जांच एजेंसियां परिवार के सभी लोगों से पूछताछ कर रही है और उमर के ड्राइवर को अपने साथ ले गई है.
दिल्ली ब्लास्ट पर सरकार से महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद की अपील
प्रसिद्ध गीता वक्ता और संत महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद ने दिल्ली के लाल किले के पास हुए ब्लास्ट की कड़ी निंदा करते हुए सरकार से अनुरोध किया है कि वह आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे और विश्व को आतंकवाद के नाम कड़ा संदेश दे.
आतंकवादी केवल तबाही और डर फैलाते हैं- अमेरिकी निवेशक
मशहूर अमेरिकी निवेशक और आर्थिक विशेषज्ञ जिम रोजर्स ने दिल्ली धमाके की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि आतंकवाद कभी भी अपने उद्देश्य में सफल नहीं होता. यह बेहद दुखद है कि इस तरह की घटनाएं दिल्ली या दुनिया के किसी भी हिस्से में होती हैं. आतंकवादी केवल तबाही और डर फैलाते हैं, लेकिन अंत में वे सफल नहीं हो पाते. जो लोग यह सब कर रहे हैं, उन्हें अंततः हार का सामना करना पड़ेगा.
दिल्ली ब्लास्ट के आतंकियों को कांग्रेस नेता की दो टूक
कांग्रेस नेता मोहम्मद सैयद ने दिल्ली ब्लास्ट की निंदा करते हुए कहा कि निहत्थे लोगों को मारना किसी भी सूरत में उचित नहीं है. इस तरह के ब्लास्ट से हमारा मुल्क कमजोर नहीं होगा. अगर किसी को लगता है कि इस तरह के ब्लास्ट से हमारा मुल्क कमजोर होगा तो ये उसकी गलतफहमी है. लिहाजा उसे अपनी गलतफहमी दूर कर लेनी चाहिए.
दिल्ली ब्लास्ट को किरण बेदी ने नहीं माना खुफिया तंत्र की विफलता
दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए ब्लास्ट को लेकर पुडुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल किरण बेदी ने कहा कि यह घटना किसी भी तरह से खुफिया तंत्र की विफलता नहीं है, बल्कि यह बेहतरीन खुफिया जानकारी और सतर्कता का परिणाम है, क्योंकि बड़ा नुकसान टल गया
लाल किले के पास रेड लाइट पर कैसे हुआ ब्लास्ट, देखें वीडियो
लाल किले के पास धमाका होते ही आग का एक बड़ा सा गोला बन गया. कुछ सेकेंड के लिए अंधेरा छा गया. ब्लास्ट होते ही ट्रैफिक के ग्रीन होने के इंतजार में खड़ी कारें भी उसकी चपेट में आ गईं. सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि ब्लास्ट शाम 6 बजकर 50 मिनट पर हुआ था. यह वह समय होता है जो पीक आवर के तौर पर जाना जाता है. उस समय पर ऑफिस से लेकर मार्केट से निकलने वालों की जबरदस्त भीड़ होती है.
#WATCH दिल्ली | लाल किले के पास 10 नवंबर को हुए कार विस्फोट का CCTV फुटेज, जिसमें 8 लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 12, 2025
वीडियो सोर्स: दिल्ली पुलिस pic.twitter.com/RLDw5EXeDo
दिल्ली ब्लास्ट का एक नया वीडियो डरा देगा
दिल्ली ब्लास्ट का एक नया वीडियो सामने आया है, जो कि लाल किले के गेट की रेड लाइट पर लगे पोल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैप्चर हुआ है. वीडियो में ट्रैफिक के बीच हुए भयावह धमाके को देखा जा सकता है. 
गणतंत्र दिवस पर लाल किले को निशाना बनाने की थी साजिश-अधिकारी
दिल्ली ब्लास्ट मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. अधिकारियों के मुताबिक, सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल के प्रमुख सदस्यों ने इस साल गणतंत्र दिवस पर लाल किले को निशाना बनाने की योजना बनाई थी. यह दिल्ली के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की उनकी बड़ी साजिश का हिस्सा था. उन्होंने स्मारक के आसपास के इलाके की कई बार रेकी भी की थी.
दिल्ली विस्फोट एक आतंकी घटना-सरकार
भारत सरकार ने दिल्ली विस्फोट को "राष्ट्र-विरोधी ताकतों" द्वारा की गई आतंकवादी घटना बताया.
भारत सरकार ने दिल्ली विस्फोट को "राष्ट्र-विरोधी ताकतों" द्वारा की गई "आतंकवादी घटना" बताया। pic.twitter.com/nvM2byLNbD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 12, 2025
मलबा हटाने के लिए लाल किले के पास क्रेन की तैनाती
दिल्ली में लाल किले के पास आतंकी घटना स्थल पर मलबा हटाने के लिए क्रेन तैनात की गई है.
#WATCH दिल्ली में लाल किले के पास आतंकी घटना स्थल पर मलबा हटाने के लिए क्रेन तैनात की गई। pic.twitter.com/QtvKEbVjjF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 12, 2025
खंडावली में जहां से मिली संदिग्ध लाल कार, वहां से एक शख्स हिरासत में लिया गया
फरीदाबाद के खंडावली गांव में जांच एजेंसी ने उस जगह से एक व्यक्ति को संदिग्ध परिस्थितियों में हिरासत में लिया है, जहां से लाल रंग की कार बरामद हुई थी.
कांग्रेस विस्फोट में शामिल लोगों को दे रही सॉफ्ट सपोर्ट-बीजेपी
बीजेपी ने कांग्रेस पर दिल्ली विस्फोट में शामिल लोगों के लिए सॉफ्ट सपोर्ट देने का आरोप लगाया. कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया ने एक्स पर एक पोस्ट में पूछा था कि चुनावों के दौरान देश में आतंकवादी हमलों का क्या कारण है. बीजेपी कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र ने इसे गैर-ज़िम्मेदाराना, असंवेदनशील और निम्न-स्तरीय राजनीति कहा है.
i20 में ब्लास्ट, लाल कार को पुलिस दो दिन से खोज रही थी
दिल्ली ब्लास्ट मामले में मिली जानकारी के मुताबिक, धमाका करने वाले उमर ने दो गाड़ी ख़रीदी थी. एक इको स्पोर्ट्स और दूसरी I20. उसने i20 में ब्लास्ट किया दूसरी यह लाल कार है, जिसे पुलिस दो दिन से खोज रही थी. यह कार आज लावारिस हालत में मिली है.
लाल इको स्पोर्ट्स कार खंदावली गांव में किसने छोड़ी?
खंदावली गांव में लाल रंग की इको स्पोर्ट्स कार देखने वाले शख्स ने बताया कि यह कार एक आदमी कल रात को खड़ी करके चला गया था.
सदर बाजार के कारोबारियों ने निकाला कैंडल मार्च
दिल्ली के सदर बाजार के कारोबारियों ने लाल किले के पास हुए ब्लास्ट में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकाला. कारोबारियों ने कहा कि बाजारों में बम धमाकों का मकसद कारोबार को नुकसान पहुंचाना है. इस घटना के बाद कारोबारियों में और बाजार में आने वाले लोगों में डर का माहौल है. बाजारों को खुला रखने के पीछे यही मकसद है कि कारोबारी सरकार के साथ हैं और सरकार से उम्मीद करते हैं कि इस घटना का बदला लिया जाए.
अपराधियों को बिना देरी के न्याय के कटघरे में लाने के निर्देश
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिल्ली ब्लास्ट की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया और पीड़ितों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा पढ़े गए प्रस्ताव में कहा, "मंत्रिमंडल निर्देश देता है कि घटना की जांच अत्यंत तत्परता और पेशेवर तरीके से की जाए, ताकि अपराधियों, उनके सहयोगियों और उनके प्रायोजकों की पहचान की जा सके और उन्हें बिना किसी देरी के न्याय के कटघरे में लाया जा सके."
#WATCH केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज 10 नवंबर की दिल्ली आतंकी घटना की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया और पीड़ितों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 12, 2025
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा पढ़े गए प्रस्ताव में कहा, "देश ने 10 नवंबर को लाल किले के पास एक कार विस्फोट के माध्यम… pic.twitter.com/P1iUtjvnhN
आतंकवाद पर पी चिदंबरम का तीखा सवाल
दिल्ली ब्लास्ट के बाद कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि हमें खुद से पूछना चाहिए कि वे कौन सी परिस्थितियां हैं जो भारतीय नागरिकों, यहां तक कि पढ़े-लिखे लोगों को भी आतंकवादी बना देती हैं.
दिल्ली ब्लास्ट मामले पर मोदी कैबिनेट में ये प्रस्ताव हुए पारित
- सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना. उन चिकित्साकर्मियों और इमरजेंसी सेवा कर्मियों की सराहना, जिन्होंने तत्परता से पीड़ितों को सहायता और उपचार दिया.
- इस जघन्य और कायरतापूर्ण आतंकवादी कृत्य की कड़ी निंदा, जिसने निर्दोष नागरिकों की जान गई.
- भारत की आतंकवाद के प्रति जीरो टोलरेंस की नीति के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता.
- विश्व के विभिन्न देशों की सरकारों की एकजुटता और समर्थन की सराहना.
- संबंधित प्राधिकरणों, सुरक्षा एजेंसियों और उन लोगों की तारीफ, जिन्होंने कठिन परिस्थिति में साहस, संवेदना और कर्तव्यनिष्ठा दिखाई.
- घटना की जांच तत्परता और पेशेवर ढंग से किए जाने के निर्देश, जिससे अपराधियों, उनके सहयोगियों की शीघ्र पहचान कर उन्हें न्याय के कठघरे में लाया जा सके.
मोदी कैबिनेट ने आतंकवाद के प्रति जीरो टोलरेंस की नीति को दोहराया
दिल्ली कार ब्लास्ट में हुई जनहानि पर पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में दो मिनट का मौन रखा गया. कैबिनेट ने इस जघन्य और कायरतापूर्ण आतंकवादी कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए भारत की आतंकवाद के प्रति शून्य सहनशीलता की नीति के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता को दोहराया.
लाल रंग की संदिग्ध कार के पास पहुंचा NSG का बम निरोधक दस्ता
हरियाणा के खंदावली गांव में लाल रंग की संदिग्ध इको स्पोर्ट्स कार में विस्फोटक होने का शक जताया जा रहा है. एनएसजी का बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया है.
दिल्ली ब्लास्ट के बाद POK में हुई आतंकियों की बैठक, फूलों से हुआ स्वागत
दिल्ली ब्लास्ट के बाद POK में आज लश्कर की अहम मीटिंग की गई, जिसमें आतंकियों का फूलों से स्वागत हुआ. यह बैठक पीओके के कोटली में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के टॉप लीडर अब्दुल रऊफ और रिज़वान हनीफ ने की थी. रिज़वान हनीफ लश्कर और जैश के आतंकियों के बीच मुख्य कड़ी का काम करता है.
मदरसे के इमाम के साथ ही जगह के मालिक से भी हो रही पूछताछ
जांच एजेंसी ने मदरसा चलाने वाले इमाम के साथ ही उस घर के मालिक से भी पूछताछ की, जहां मदरसा चल रहा है. सूत्रों के अनुसार, जांच एजेंसी घर के मालिक हाजी अयूब को पूछताछ के लिए ले गई है. इस बीच, हाजी अयूब के परिवार ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.
लाल इकोस्पोर्ट कार के रजिस्ट्रेशन वाले पते पर पहुंची पुलिस और जाच एजेंसी
लाल किला कार ब्लास्ट मामले में सरकारी जांच एजेंसियों की जांच तेजी से चल रही है. दिल्ली पुलिस के साथ एक सरकारी एजेंसी आज उत्तर-पूर्वी दिल्ली में गौतमपुरी के उस पते पर पहुंची, जहां के पते पर लाल इकोस्पोर्ट कार रजिस्टर्ड करवाई गई थी. यहां मदरसा चलाया जा रहा है.
संदिग्ध लाल कार में हो सकता है विस्फोटक, पहुंचने वाला है बम निरोधक दस्ता
हरियाणा के खंदावली गांव में लाल रंग की संदिग्ध इको स्पोर्ट्स कार मिली है. कार के भीतर विस्फोटक और संदिग्ध सामान हो सकता है. NIA की टीम और बम निरोधक दस्ता कुछ ही देर में खंदावली गांव पहुंचने वाला है.
बम धमाके से पहले कमला मार्किट की मस्ज़िद में गया था संदिग्ध उमर
दिल्ली ब्लास्ट मामलें में नया खुलासा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक संदिग्ध हमलावर डॉ. उमर नवी धमाका करने से पहले दिल्ली के कमला मार्किट थाने इलाके एक मस्ज़िद में भी गया था. वहां पर वह करीब 10 मिनट रुका था. जिसके बाद वह लालकिला की तरफ चला गया था.
CFSL टीम ने धमाके वाली जगह से इकट्ठा किए सैंपल्स
CFSL टीम ने लाल किले के पास कार धमाके वाली जगह से जांच के लिए नमूने इकट्ठा किए हैं.
#WATCH दिल्ली: CFSL टीम ने लाल किले के पास कार विस्फोट स्थल से जांच के लिए नमूने एकत्र किए। pic.twitter.com/WsYk4icXw8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 12, 2025
मिल गई लाल रंग की संदिग्ध इको स्पोर्ट्स कार, जानें कहां थी
दिल्ली ब्लास्ट मामले में संदिग्ध लाल रंग की इको स्पोर्ट्स गाड़ी को फरीदाबाद पुलिस ने हरियाणा से बरामद कर लिया है. कार खंदावली गांव के पास खड़ी मिली हैं.

फरार नहीं है डॉ. निसार, पत्नी का खुलासा
अल फलाह यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ. निसार उल हसन के फरार होने वाली खबरें पर उसकी पत्नी का बयान सामने आया है. निसार की पत्नी ने कहा है कि वह फरार नहीं हैं. वह एनआईए समेत जांच एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं. कई डॉक्टरों से साथ उनसे भी पूछताछ की गई है.
बिल्कुल सुनसान जगह पर है धर्मगुरु मोहम्मद इश्तियाक का घर
धर्मगुरु मोहम्मद इश्तियाक का घर मुज़म्मिल के किराए के घर से कुछ ही मीटर की दूरी पर है. यह जगह बिल्कुल सुनसान है, जो कि मुख्य क्षेत्र से पूरी तरह कटा हुआ है.
मोहम्मद इश्तियाक नाम के एक धर्मगुरु से भी हो रही पूछताछ
दिल्ली बम ब्लास्ट मामले में मोहम्मद इश्तियाक नाम के एक धर्मगुरु से भी पूछताछ की जा रही है. इनका घर अल फलाह यूनिवर्सिटी से कुछ ही मीटर की दूरी पर है. वह विश्वविद्यालय परिसर में एक किराए के मकान में रह रहे थे. मौलाना इश्तियाक ने अपना घर मुज़म्मिल को किराए पर दिया था. हैरान करने वाली बात यह है कि मौलाना इश्तियाक, डॉ. मुज़म्मिल, सभी का घर अल फलाह विश्वविद्यालय और अल फलाह मस्जिद के 200 मीटर के दायरे में है.
दिल्ली बम ब्लास्ट के बाद पीएम मोदी की बड़ी बैठक
दिल्ली बम ब्लास्ट के बाद पीएम मोदी के आवास पर केंद्रीय कैबिनेट की बड़ी बैठक हो रही है. कई वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री पीएम निवास पर बैठक में शामिल हुए हैं.
मुज़म्मिल, शाहीन और उमर को जम्मू-कश्मीर से फरीदाबाद कौन लाया?
दिल्ली ब्लास्ट मामले से जुड़े डॉ. मुज़म्मिल, ड़ॉ. शाहीन और डॉ. उमर, तीनों ही अल फलाह यूनिवर्सिटी के कैंपस के अंदर ही रहते हैं. मुज़म्मिल पिछले 3 सालों से यहां रह रहा था. जबकि उमर पिछले 7 सालों से विश्वविद्यालय से जुड़ा था. जबकि शाहीन हाल ही में उनके संपर्क में आई थी. इन डॉक्टरों को जम्मू-कश्मीर से फरीदाबाद यूनिवर्सिटी के एचआर डिपार्टमेंट में मार करने वाला एक शख्स लेकर आया था. फरीदाबाद पुलिस उससे भी पूछताछ कर रही है. अल फलाह विश्वविद्यालय से कुछ और गिरफ्तारियां भी मामले में हो सकती हैं.
LNJP अस्पताल जाकर घायलों से मिले पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने LNJP अस्पताल जाकर दिल्ली विस्फोट में घायल हुए लोगों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना.
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने LNJP अस्पताल जाकर दिल्ली विस्फोट में घायल हुए लोगों से मुलाकात की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 12, 2025
(सोर्स-डीडी) https://t.co/MIrEBLFIqa pic.twitter.com/aQknUAJSmV
जांच के लिए अल फलाह यूनिवर्सिटी पहुंचीं जांच एजेंसियां
फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल मामले की जांच के लिए जांच एजेंसियां अल फलाह विश्वविद्यालय पहुंच गई हैं.
#WATCH फरीदाबाद, हरियाणा: फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल मामले की जांच के लिए जांच एजेंसियां अल फलाह विश्वविद्यालय पहुंचीं। pic.twitter.com/jNvEHL5l0t
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 12, 2025
बर्खास्तगी से पहले श्रीनगर अस्पताल में नौकरी करता था डॉ. निसार
एनडीटीवी को मिले आधिकारिक रिकॉर्ड के मुताबिक, डॉ. निसार-उल-हसन अपनी बर्खास्तगी से पहले श्रीनगर के श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल के मेडिसिन विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर काम करता था.
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने डॉ. निसार को किया था बर्खास्त
साल 2023 में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने डॉ. निसार को बर्खास्त कर दिया था. निसार अल फलाह यूनिवर्सिटी के मेडिसिन विभाग में प्रोफेसर के तौर पर काम करते पाया गया है.
आतंकी गतिविधियों के लिए बर्खास्त प्रोफेसर अल फलाह यूनिवर्सिटी में कर रहा नौकरी
फरीदाबाद टेटर मॉड्यूल और दिल्ली ब्लास्ट मामले में अल फलाह यूनिवर्सिटी जांच के घेरे में है. इस बीच यहां एक ऐसा प्रोफेसर काम करते पाया गया है, जिसको आतंकी संगठनों के साथ कथित संबंधों को लेकर जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने बर्खास्त किया था. इस प्रोफेसर का नाम डॉ. निसार-उल-हसन है. 
उमर की लाल इकोस्पोर्ट कार की तलाश जारी
दिल्ली पुलिस ने लाल रंग की इकोस्पोर्ट कार को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है और तलाश जारी है. पुलिस की पांच टीमें कार का पता लगाने में जुटी हुई हैं. जांच में ये सामने आया है कि i20 के अलावा, संदिग्धों के पास एक और लाल रंग की कार भी थी. इस लाल कार की तलाश के लिए दिल्ली के सभी पुलिस थानों, पुलिस चौकियों और सीमा चौकियों को सतर्क कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश और हरियाणा पुलिस को भी सतर्क कर दिया गया है.
उमर ने फर्जी पते पर खरीदी थी कार
उमर मोहम्मद ने कार खरीदने के लिए एक फ़र्ज़ी पते का इस्तेमाल किया था. उसने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के एक घर का पता दिया था. दिल्ली पुलिस ने उमर के उस पते पर देर रात छापेमारी की थी. वह कार अभी भी गायब है.
हमें कोई विदेशी फंडिंग नहीं मिलती-अल फलाह यूनिवर्सिटी सूत्र
दिल्ली ब्लास्ट से तार जुड़ने के बाद अल फलाह यूनिवर्सिटी गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती है. अल फलाह चैरिटेबल ट्रस्ट ने विदेशी फंडिंग के सभी आरोपों से इनकार किया है. ट्रस्ट ने कहा है कि उसे कोई विदेशी फंडिंग नहीं मिलती. फीस की उसकी इनकम का इकलौता सोर्स है. ये जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है
कानपुर से 9 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया
दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट के चलते कानपुर में विभिन्न इलाकों से 9 संदिग्ध लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस व खुफिया एजेंसी की टीमें उनसे पूछताछ कर रही हैं.
Delhi Blast: उमर और मुजम्मिल गए थे तुर्की
दिल्ली ब्लास्ट मामले में उमर और मुजम्मिल तुर्की गए थे, जहां उन्होंने जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के हैंडलर्स से मुलाकात की थी.
दिल्ली विस्फोट की घटना पर अल-फलाह यूनिवर्सिटी ने क्या कहा?
अल-फलाह यूनिवर्सिटी ने बम धमाके की घटना पर अफ़सोस जताया. कहा उसके दो डाक्टरों को हिरासत में लिया गया है. यूनिवर्सिटी कैंपस में कोई भी विस्फोटक या रसायन नहीं मिला था.
मुझे कोई जानकारी नहीं है... डॉक्टर शाहीन के पति ने क्या-क्या बताया
डॉक्टर शाहीन के पति डॉ हयात ने बताया कि मेरी शादी के बाद डॉ शाहीन से 2012 में तलाक हो गया था. उसके बाद मुझे नहीं पता था कि वो है कहां और ना मैं कभी उसके संपर्क में रहा. हमारे दो बच्चे हैं और दोनों मेरे साथ रहते हैं.
Delhi Blast LIVE: गृह मंत्रालय में दिल्ली धमाके को लेकर मीटिंग, गृह मंत्री अमित शाह मंत्रालय में मौजूद
गृह मंत्रालय में दिल्ली धमाके को लेकर बड़ी बैठक हो रही है. सूत्रों के अनुसार, अमित शाह गृह मंत्रालय में ही मौजूद हैं. एनआईए और आईबी के बड़े अधिकारी बैठक में मौजूद हैं.
🔴 #BREAKING | दिल्ली में हुए धमाके की नई तस्वीरें, धमाके के बाद बंद हुआ CCTV, 9 लोगों की हुई थी मौत#DelhiBlast | @mukeshmukeshs pic.twitter.com/SJsqTFB6y0
— NDTV India (@ndtvindia) November 12, 2025
Delhi Blast Live: मेवात से मौलवी हिरासत में
मेवात से एक मौलवी को हिरासत में लिया गया है, जिसने मुजम्मिल को अपना कमरा किराये पर दिया था. फतेहपुर तगा गांव में 2500 किलो से ज्यादा विस्फोटक मौलवी के कमरे से मिला था. NIA मौलवी से पूछताछ कर रही है. डॉ. मुजम्मिल से पूछताछ की जा रही है.
Delhi Blast LIVE: जनवरी में लाल किले की रेकी की गई थी
दिल्ली ब्लास्ट मामले में मुजम्मिल से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है. मुजम्मिल और डॉक्टर उमर मोहम्मद ने लालकिले की रेकी की थी. जनवरी में लालकिले की रेकी की गई थी. डॉक्टर मुजम्मिल के फोन के डंप डेटा से जानकारी मिली है. जांच में पता चला है कि 26 जनवरी पर लालकिले को टारगेट करना इनकी साजिश का हिस्सा थी.दिवाली पर भी भीड़ वाली जगह पर टारगेट था.
Delhi Blast LIVE: दिल्ली ब्लास्ट में मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई
दिल्ली ब्लास्ट में मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्रॉस-इंजरी पैटर्न का संकेत है कि विस्फोट के असर से लोग दीवार या जमीन से टकरा गए. इससे कई की हड्डियाँ टूट गईं और सिर में चोटें आईं. कॉलेज के फोरेंसिक एक्सपर्ट के अनुसार, कुछ शवों के फेफड़े, कान और पेट में धमाके के असर से क्षति के निशान दिखाई दिए, जिससे संकेत मिलता है कि धमाका बहुत करीब से हुआ था. शवों पर विस्फोटकों के कोई छर्रे या निशान नहीं मिले. जांच एजेंसियां मौजूदा वक्त में विस्फोटक के किस्म और स्रोत की पुष्टि कर रही हैं. फोरेंसिक लैब में रासायनिक विश्लेषण जारी है. ज्यादातर शवों पर चोटें शरीर के ऊपरी हिस्से, सिर और छाती पर ज्यादा थीं.
Delhi Blast LIVE: दिल्ली ब्लास्ट में मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई
दिल्ली ब्लास्ट में मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई. विस्फोट से कई मृतकों के कान के पर्दे, फेफड़े और आंतें फट गईं. कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई गंभीर रूप से घायलों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के शव गृह में अब तक छह मृतकों की पहचान हो चुकी है. सभी पहचाने गए शवों को उनके परिवारों को सौंप दिया गया है. कुछ शवों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. फोरेंसिक विशेषज्ञ ने बताया कि कुछ लोगों की मौत विस्फोट में लगी गंभीर चोटों और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण हुई. कुछ शवों में क्रॉस-इंजरी पैटर्न देखा गया.
दिल्ली ब्लास्ट के बाद एयरपोर्ट पर बढ़ी सुरक्षा
दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास सोमवार को एक कार में हुए धमाके के बाद इंडिगो ने मंगलवार को अपने यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवायजरी जारी की है. एयरलाइन ने कहा है कि यात्रियों को बोर्डिंग से पहले सेकेंडरी सिक्योरिटी चेक से गुजरना पड़ सकता है. इंडिगो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्रैवल एडवायजरी जारी कर कहा, "सभी एयरपोर्ट्स पर अभी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।.हम सभी यात्रियों से निवेदन करते हैं कि वे एंट्री चेक, सिक्योरिटी स्क्रीनिंग और चेक इन के लिए जल्दी एयरपोर्ट पहुंचें. "
दिल्ली ब्लास्ट के पीड़ितों से 'आप' प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात
लाल किले के पास हुए बम ब्लास्ट के बाद दिल्ली में राजनीतिक माहौल गरमा गया है. आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज के नेतृत्व में मंगलवार को पार्टी का प्रतिनिधिमंडल एलएनजेपी अस्पताल पहुंचा और घायल एवं मृतकों के परिवारों से मुलाकात की. पीड़ित परिवारों ने प्रतिनिधिमंडल के सामने अस्पताल की अव्यवस्थाओं और प्रशासनिक लापरवाही के कई आरोप लगाए. उन्होंने बताया कि मृतकों के शव ले जाने के लिए परिवारों को एंबुलेंस तक उपलब्ध नहीं कराई जा रही है.
जापान और गुयाना ने दिल्ली ब्लास्ट की निंदा की, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार शाम को लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके में कई लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. घटना के बाद दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, घटना के बाद से देश-विदेश से लोग इसकी कड़ी निंदा कर रहे हैं. इस क्रम में गुयाना और जापान समेत कई देशों ने दिल्ली ब्लास्ट की कड़ी निंदा की है.
इस क्रम में गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. इरफान अली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा कि गुयाना की सरकार और जनता की ओर से मैं नई दिल्ली में हुए भीषण विस्फोट के बाद भारत सरकार और जनता के साथ एकजुटता व्यक्त करता हूं. हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इस घटना से प्रभावित सभी लोगों के साथ खड़े हैं.