
श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर सनत जयसूर्या ने भारतीयों से अधिक संख्या में श्रीलंका की यात्रा करने की अपील करते हुए कहा है कि इससे वित्तीय संकट का सामना कर रहे उनके देश को मदद मिलेगी. श्रीलंका पर्यटन के ‘ब्रांड एंबैसडर'जयसूर्या ने यहां श्रीलंकाई वाणिज्य दूतावास की तरफ से बुधवार को आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अधिक संख्या में भारतीय नागरिकों के श्रीलंका आने से उसे अधिक मात्रा में विदेशी राजस्व मिलेगा.
SPECIAL STORY:
बुमराह के बाहर होने के बाद इन 4 पेसरों में से कोई एक चुना जा सकता है भारतीय T20 World Cup team में
बुमराह के विश्व कप से बाहर होने की खबरें आते ही फूटा लोगों का गुस्सा, BCCI को लिया निशाने पर
उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए पिछले तीन-चार महीने बहुत मुश्किल रहे हैं और उस समय भारत समेत उसकी व्यापक मीडिया कवरेज भी हुई, लेकिन अब मुझे लगता है कि बदलावों के बाद श्रीलंका का रोडमैप अलग हो चुका है. हम एक नई दिशा में जाना चाहते हैं.'
जयसूर्या ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह खासकर पर्यटन के क्षेत्र में श्रीलंका की मदद करने का समय है. एक छोटे देश के तौर पर श्रीलंका पर्यटन पर काफी हद तक निर्भर है और पर्यटकों को देने के लिए उसके पास बहुत कुछ है. हमें इस समय भारत से समर्थन की जरूरत है. मुझे पूरी उम्मीद है कि भारत के लोग श्रीलंका को पूरा समर्थन देंगे.'
यह भी पढ़ें:
‘विलेन' से हीरो बने अर्शदीप सिंह ने कमबैक पर क्या कहा, देखिए जीत के बाद का खास इंटरव्यू- Video
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं