
Sri Lanka Tour of Bangladesh: विकेटकीपर बल्लेबाज कुसाल परेरा (Kusal Perera) को बांग्लोदश के खिलाफ इस महीने वाली श्रृंखला के लिये बुधवार को श्रीलंका की वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया गया जबकि कुसाल मेंडिस (Kusal Mendis) उनके साथ उपकप्तान होंगे. परेरा ने श्रीलंका की तरफ से 101 वनडे, 22 टेस्ट और 47 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. उन्हें दिमुथ करुणारत्ने की जगह कप्तान बनाया गया है. करुणारत्ने के अलावा सीनियर आलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज, शीर्ष क्रम के बल्लेबाज लाहिरू तिरिमाने और विकेटकीपर दिनेश चंदीमल को टीम से बाहर कर दिया गया है.
खराब फॉर्म को लेकर कुलदीप यादव का छलका दर्द, बोले- कभी-कभी धोनी को मिस करता हूं..
टीम में कई नये चेहरे शामिल किये गये हैं. टीम 16 मई को बांग्लादेश रवाना होगी तथा ढाका में 23, 25 और 28 मई को तीन वनडे खेलेगी. बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम में चामिका करुणारत्ने, शिरन फर्नांडो, असिता फर्नांडो, और बिनुरा फर्नांडो को टीम में शामिल किया है. बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज के सारे मैच मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले जाने हैं.
बांग्लादेश और श्रीलंका के वनडे सीरीज का पहला मैच 23 मई को खेला जाएगा. भारत में क्रिकेट फैन्स इन मैचों का मजा दोपहर 12: 30 PM से ले सकते हैं. वनडे सीरीज के सारे मैच भारत को समय के अनुसार 12:30 PM से शुरू होंगे. बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच अबतक 48 मैच खेले गए हैं जिसमें 7 मैच बांग्लादेश की टीम जीतने में सफल रही है और इसके अलावा बाकी के 39 मैच श्रीलंकाई टीम जीतने में सफल रही है.
टीम इस प्रकार है:
कुसाल परेरा (कप्तान), कुसाल मेंडिस, दनुष्का गुणातिलक, धनंजय डिसिल्वा, पथुम निसांका, दासुन शनाका, एशेन बंडारा, वानिन्दु हसरंगा, इसुरु उदाना, अकिला धनंजय, निरोशन डिकवेला, दुष्मंता चमीरा, रमेश मेंडिस, असिता फर्नांडो, लक्षण संदाकन, चामिका करुणारत्ने, बिनुरा फर्नांडो, और शिरन फर्नांडो
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं