Sri Lanka Ended Its 10 Year Drought: न्यूजीलैंड दौरे पर पहुंची श्रीलंकाई टीम को जरुर टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज में भी 2-1 से शिकस्त का सामना करना पड़ा है, लेकिन मेहमान टीम ने आखिरी वनडे में जीत हासिल करते हुए 10 साल पुराने चले आ रहे एक अनचाहे शर्मनाक रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. जी हां, आज (11 जनवरी 2025) ऑकलैंड में जीत हासिल करने से पहले श्रीलंकाई टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड में पिछली वनडे जीत 2015 में मिली थी. उसके बाद से श्रीलंका क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे में जीत हासिल करने के लिए हमेशा तरसती ही रही थी.
2015 के बाद से श्रीलंकाई टीम कुल तीन बार वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के दौरे पर पहुंची थी. पहला दौरा साल 2016 में रहा. जहां दोनों टीमों के बीच दो मैचों की वनडे सीरीज खेली गई. मगर यहां मेहमान टीम एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई. उसके बाद दूसरी बार श्रीलंकाई टीम साल 2019 में पहुंची. इस बीच दोनों टीमों की तीन मैचों की वनडे सीरीज में भिड़ंत हुई. यहां भी श्रीलंकाई टीम को प्रत्येक मुकाबलों में शिकस्त का ही सामना करना पड़ा.
Sri Lanka avoid ODI series whitewash with a big win in the final match against New Zealand
— ICC (@ICC) January 11, 2025
📝 #NZvSL :https://t.co/Lj17Af7qzE pic.twitter.com/f5fElgX894
2023 में दोनों टीमों के बीच खेले गए थे दो वनडे
इन दो नाकामियों के बाद तीसरे बार श्रीलंकाई टीम ने 2023 में न्यूजीलैंड का दौरा किया था. इस बार दोनों टीमों के बीच दो मैचों की वनडे सीरीज हुई, लेकिन इन दोनों मुकाबलों का नतीजा भी कीवी टीम के ही पक्ष में रहा. ऐसे में पिछले 10 सालों से श्रीलंकाई टीम न्यूजीलैंड दौर पर के एक अदद जीत के लिए तरस रही थी. जो अब जाकर असलांका की कप्तानी में पूरी हुई है.
140 रन से श्रीलंका को मिली जीत
टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला आज ऑकलैंड स्थित ईडन पार्क में खेला गया. जहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 290 रन बनाने में कामयाब हुई थी. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम 29.4 ओवरों में 150 रनों पर ही ढेर हो गई. जिसके बाद आखिरी मुकाबले में श्रीलंकाई टीम को 140 रनों के बड़े अंतर से जीत नसीब हुई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं