SA20 League: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के सह-मालिक कलानिधि मारन की बेटी काव्या मारन (Kaviya Maran) निस्संदेह इंटरनेट पर जबरदस्त पॉपुलर हैं. भारत के क्रिकेट फैंस के बीच काव्या अब कोई नया नाम नहीं है. IPL मैचों के दौरान स्टेडियमों में उनकी मौजूदगी के अलावा, पिछले कुछ सालों में अपनी टीम SRH के लिए आईपीएल की नीलामी (IPL Auction) के दौरान भाग लेने से उन्हें खूब सुर्खियां मिलीं. हालांकि, काव्या का फैन (Kaviya Maran in IPL) बेस अब भारत से बाहर भी पहुंच चुका है. हाल ही में साउथ अफ्रीका में हुए एक टी20 मैच में काव्या को एक फैन से शादी का प्रपोजल मिला, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
IPL टीम सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की सहयोगी फ्रेंचाइजी सनराइजर्स ईस्टर्न केप गुरुवार को पार्ल के बोलैंड पार्क मैदान में पार्ल रॉयल्स के खिलाफ मैच (Sunrisers Eastern Cape vs Paarl Royals) खेल रही थी.
जिसमें सनराइजर्स ईस्टर्न केप (Sunrisers Eastern Cape) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. उन्होंने अच्छी शुरुआत की और एक समय पार्ल रॉयल्स (Paarl Royals) का स्कोर 8 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 60 रन था.
इसी दौरान कैमरे ने भीड़ में मौजूद एक फैन को स्क्रीन पर दिखाया, जिसने हाथों में एक प्लेकार्ड थाम रखा था जिस पर लिखा था, "काव्या मारन, क्या तुम मुझसे शादी करोगी?"
Looks like someone needs a bit of help from @Codi_Yusuf on how to propose in the BOLAND. 💍#Betway #SA20 | @Betway_India pic.twitter.com/ZntTIImfau
— Betway SA20 (@SA20_League) January 19, 2023
वीडियो SA20 के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट द्वारा शेयर किया गया था और कुछ ही समय में खुब पसंद किया जाने लगा.
सनराइजर्स ईस्टर्न केप और पार्ल रॉयल्स के बीच हुए मैच (Sunrisers Eastern Cape vs Paarl Royals) की बात करें तो सनराइजर्स ने पांच विकेट से जीत दर्ज की.
पार्ल रॉयल्स 20 ओवर में 7 विकेट पर 127 रन ही बना सकी और सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने 18.2 ओवर में टारगेट को हासिल कर लिया. SA20 के पहले सीजन (SA20 League) में पांच मैचों में काव्या मारन की टीम की यह तीसरी जीत थी.
SA20 के अंक तालिका (SA Points Table) में प्रिटोरिया कैपिटल्स टॉप पर है, जबकि सनराइजर्स ईस्टर्न केप दूसरे स्थान पर है.
* IPL 2023 में ऋषभ पंत को अपने साथ दिल्ली कैपिटल्स के डगआउट में देखना चाहते हैं कोच रिकी पोंटिंग
Watch: वृंदा करात से पहलवानों ने मंच छोड़ने का किया आग्रह, बोले - "यह एथलीटों का विरोध है"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं