India vs New Zealand: भारतीय टीम पर हैदराबाद में पहले वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच (IND vs NZ 1st ODI) में न्यूजीलैंड के खिलाफ धीमी ओवर गति (Slow over rate) के लिए मैच फीस का 60 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया. मैच रेफरियों के एमिरेट्स ICC एलीट पैनल के जवागल श्रीनाथ ने यह जुर्माना लगाया क्योंकि भारत (Team India) को बुधवार को सीरीज के शुरुआती वनडे में निर्धारित समय में फेंके जाने वाले ओवरों में तीन ओवर पीछे पाया गया.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने एक बयान में कहा, “न्यूनतम ओवर गति संबंधित उल्लघंन से संबंधित खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए ICC की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार निर्धारित समय में टीम के प्रत्येक ओवर विफल होने के लिए खिलाड़ियों की मैच फीस का 20 प्रतिशत (तीन ओवर में 60 प्रतिशत) जुर्माना लगाया गया.”
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उल्लंघन के लिए जुर्माना स्वीकार कर लिया है इसलिए आधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी.
मैदानी अंपायर अनिल चौधरी और नितिन मेनन, तीसरे अंपायर के एन अनंतपदमनाभन और चौथे अंपायर जयरमन मदन गोपाल ने आरोप तय किए.
शुभमन गिल (Shubman Gill) के शानदार दोहरे शतक की बदौलत भारत ने 12 रन की जीत से तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई.
Watch: वृंदा करात से पहलवानों ने मंच छोड़ने का किया आग्रह, बोले - "यह एथलीटों का विरोध है"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं