
दक्षिण अफ्रीका की अंडर-19 टीम की अगुवाई कर चुके एडन मार्करम (Aiden Markram) की किस्मत इन दिनों उनके साथ है. हाल ही में संपन्न SA20 लीग में उन्होंने अपनी टीम सनराइजर्स ईस्टर्न कैप को खिताब दिलाया था. इसके बाद बीते दिनों ही आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें टीम की कमान सौंपी थी. वहीं अब उन्हें दक्षिण अफ्रीकी टी20 टीम की कमान सौंपी गई है.
दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली आगामी टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज से पहले एडम मार्करम को टीम का नया कप्तान बनाया है. मार्करम को टेम्बा बावुमा की जगह कप्तानी सौंपी गई है. दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जिस टीम का ऐलान किया है, उसमें टेम्बा बावुमा को जगह नहीं मिली है.
PROTEAS T20I SQUAD ANNOUNCEMENT 🚨
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) March 6, 2023
🫡 Aiden Markram appointed captain
🏏 JP Duminy announced as permanent white-ball batting coach
All the details 🔗 https://t.co/ezqnfV3J8m#SAvWI #BePartOfIt pic.twitter.com/j9k0dlq9jc
टेम्बा बावुमा बीते दो सालों से टी20 टीम की अगुवाई कर रहे थे. हालांकि, टेम्बा बावुमा वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे. बता दें, हाल ही में टेम्बा बावुमा को दक्षिण अफ्रीकी टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया गया था, जिसके बाद उन्होंने टी20 फार्मेट में टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया था.
सनराइजर्स हैदराबाद ने एडम मार्करम को आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन में 2.60 करोड़ रुपये में खरीदा था. इसके बाद फ्रेंचाइजी ने उन्हें केन विलियमसन की जगह टीम का कप्तान बनाया था. आईपीएल 2023 ऑक्शन से पहले हैदराबाद ने केल को रिलीज कर दिया था.
THE. WAIT. IS. OVER. ⏳#OrangeArmy, say hello to our new captain Aiden Markram 🧡#AidenMarkram #SRHCaptain #IPL2023 | @AidzMarkram pic.twitter.com/3kQelkd8CP
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) February 23, 2023
दक्षिण अफ्रीका अभी वेस्टइंडीज की मेजबानी कर रही है, जहां दोनों देशों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है जिसमें अफ्रीकी टीम ने पहला मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद 1-0 से बढ़त बना ली है. इस सीरीज के पहले मैच में मार्करम शानदार फार्म में दिखे और उन्होंने शतक ठोका.
मार्करम ने पहली पारी में 115 तो दूसरी पारी में 47 रन बनाए थे. वहीं सीरीज का दूसरा मुकाबला 8 मार्च से खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमें तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेंगी जबकि इसके बाद दोनों देशों के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली जानी है, जिसकी शुरुआत 25 मार्च से होगी.
SPECIAL STORIES:
ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका, अब यह दिग्गज खिलाड़ी हुआ आखिरी दोनों टेस्ट मैच से बाहर
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं