IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद के साथ जुड़ते ही इस खिलाड़ी की लगी लॉटरी, अब मिली नेशनल टीम की कमान

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2023 के लिए दक्षिण अफ्रीका के एडन मार्करम को टीम की कमान सौंपी है.

IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद के साथ जुड़ते ही इस खिलाड़ी की लगी लॉटरी, अब मिली नेशनल टीम की कमान

IPL 2023 के लिए SRH ने एडन मार्करम को टीम की कमान सौंपी है.

नई दिल्ली:

दक्षिण अफ्रीका की अंडर-19 टीम की अगुवाई कर चुके एडन मार्करम (Aiden Markram) की किस्मत इन दिनों उनके साथ है. हाल ही में संपन्न SA20 लीग में उन्होंने अपनी टीम सनराइजर्स ईस्टर्न कैप को खिताब दिलाया था. इसके बाद बीते दिनों ही आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें टीम की कमान सौंपी थी. वहीं अब उन्हें दक्षिण अफ्रीकी टी20 टीम की कमान सौंपी गई है.

दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली आगामी टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज से पहले एडम मार्करम को टीम का नया कप्तान बनाया है. मार्करम को टेम्बा बावुमा की जगह कप्तानी सौंपी गई है. दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जिस टीम का ऐलान किया है, उसमें टेम्बा बावुमा  को जगह नहीं मिली है.

टेम्बा बावुमा बीते दो सालों से टी20 टीम की अगुवाई कर रहे थे. हालांकि, टेम्बा बावुमा वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे. बता दें, हाल ही में टेम्बा बावुमा को दक्षिण अफ्रीकी टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया गया था, जिसके बाद उन्होंने टी20 फार्मेट में टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया था.


सनराइजर्स हैदराबाद ने एडम मार्करम को आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन में 2.60 करोड़ रुपये में खरीदा था. इसके बाद फ्रेंचाइजी ने उन्हें केन विलियमसन की जगह टीम का कप्तान बनाया था. आईपीएल 2023 ऑक्शन से पहले हैदराबाद ने केल को रिलीज कर दिया था.

दक्षिण अफ्रीका अभी वेस्टइंडीज की मेजबानी कर रही है, जहां दोनों देशों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है जिसमें अफ्रीकी टीम ने पहला मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद 1-0 से बढ़त बना ली है. इस सीरीज के पहले मैच में मार्करम शानदार फार्म में दिखे और उन्होंने शतक ठोका.

मार्करम ने पहली पारी में 115 तो दूसरी पारी में 47 रन बनाए थे. वहीं सीरीज का दूसरा मुकाबला 8 मार्च से खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमें तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेंगी जबकि इसके बाद दोनों देशों के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली जानी है, जिसकी शुरुआत 25 मार्च से होगी.

SPECIAL STORIES:

 मैडम तुसाद म्युजियम में विराट के पुतले को किस करते हुए वीडियो हुआ वायरल, फैंस ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन

ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका, अब यह दिग्गज खिलाड़ी हुआ आखिरी दोनों टेस्ट मैच से बाहर

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi