
IND vs IRE: पहले टी-20 में भारत ने आयरलैंड (Ireland) को 7 विकेट से हरा दिया. इस मैच में चहल (Yuzvendra Chahal) की गेंदबाजी काफी कमाल की रही और 1 विकेट लेने में सफल रहे. चहल को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. इसके अलावा मैच में उमरान मलिक (Umran Malik) ने डेब्यू किया. उमरान के खेलने से सभी को उम्मीद थी कि आईपीएल की तरह की उमरान इस मैच में भी सबसे तेज गेंद फेंकने का कमाल करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.
भले ही उमरान मैच में सबसे तेज गेंद फेंकने से चूक गए लेकिन मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिससे फैन्स का सिर चकरा गया. दरअसल उमरान के बजाय भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar) ने 201 Kmph की रफ्तार के साथ गेंद फेंकी? जानकर आपको हैरानी हुई होगी लेकिन कल के मैच में कुछ ऐसा ही हुआ है.
Bhuvneshwar Kumar was bowled at 200+ KPH during the 1st T20 against Ireland at Dublin. #IREvIND pic.twitter.com/ZnIJAHYf1z
— Cricket insect (@000insect) June 27, 2022
दरअसल स्पीडो मिटर की गलती के कारण भुवी की एक गेंद की रफ्तार 201 KMPH की स्पीड की नापी गई. यह वाकया आयरलैंड की पारी की पहली ही गेंद पर हुआ. इसके अलावा दूसरी गेंद पर भी बॉलिंग स्पीड की नाप गलत दिखाई दी गई. दूसरी गेंद को 208 kmph की रफ्तार की बताई गई. सोशल मीडिया पर स्पीडोमीटर की इस गलती को देखकर फैन्स हैरान रह गए और इसपर रिएक्ट भी करते दिखे. इतना ही नहीं फैन्स इसपर मीम्स भी बनाकर शेयर करते हुए नजर आए.
Shoaib Akhtar, Umran Malik who??? Bhuvi just bowled the fastest ball ever.???????? Real pic, just took ss pic.twitter.com/2wDDDJQ6gK
— Usama Kareem (@UsamaKarem2) June 26, 2022
वैसे, मैच में भुवी को 1 ही विकेट मिला लेकिन उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. भुवनेश्वर कुमार टी-20 इंटरनेशनल में पॉवर प्ले के दौरान सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं. अबतक भुवी ने 34 विकेट टी-20 इंटरनेशनल में पॉवर प्ले के दौरान चटकाए हैं.
Captain Rohit Sharma knows how to bring the best out of their players.
— HITMAN (@CaptainRo45) June 27, 2022
Bhuvi is unstoppable since that incident. #IREvIND pic.twitter.com/0YcxXHbw0H
मैच की बात की जाए तो बारिश की वजह से मैच 12-12 ओवर का किया गया था. आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी की थी और 12 ओवर में 108 रन बनाए थे. भारत ने यह मैच 9.2 ओवर्स में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया था.
* "'रफ्तार के सौदागर' उमरान मलिक का इंटरनेशनल करियर में पहला ओवर कैसा रहा, 'स्पीड गन' HIT रहे या फ्लॉप- Video
* 'भुवनेश्वर कुमार ने दिखाया 'मैजिक', फेंकी ऐसी गेंद जिसे खेलते ही बोल्ड हो गया बल्लेबाज- Video
* जो रूट ने लगाया अजीबोगरीब शॉट, गेंदबाज का हुआ बुरा हाल, बल्लेबाज को देखकर फुसफुसाने लगा- Video
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं