विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2016

आक्रामक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के वनडे में 200 मैच हुए पूरे

आक्रामक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के वनडे में 200 मैच हुए पूरे
एबी डिविलियर्स (फाइल फोटो)
दक्षिण अफ़्रीका के कप्तान एबी डिविलियर्स ने वनडे क्रिकेट में 200 मैच पूरे कर लिए हैं। इसके साथ ही वे अफ़्रीकी टीम के लिए 200 मैच खेलने वाले छठे क्रिकेटर बन गए। डिविलियर्स से पहले उनकी टीम की ओर से जैक कैलिस, शॉन पोलॉक, मार्क बाउटर, हर्शल गिब्स और जॉन्टी रॉड्स ने 200 या उससे ज़्यादा मैच खेल चुके हैं।

दक्षिण अफ़्रीकी टीम के लिए सबसे ज़्यादा 328 वनडे कैलिस ने खेले हैं। पोलॉक ने 303 मैच, बाउचर ने 246 मैच जबकि रॉड्स ने 245 वनडे मैच खेले हैं। इंग्लैंड के ख़िलाफ़ केपटाउन वनडे में डिविलियर्स के मैदान पर उतरने के साथ ही उनके खाते में 200 वनडे मैच हो गए। केपटाउन वनडे से पहले 31 साल के डिविलियर्स के खाते में 8520 रन और 23 शतक हैं। इस दौरान उनका औसत 53.92 का रहा है।

200 वनडे खेलने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों की लिस्ट में वो 66वें नंबर पर हैं। दुनिया में सबसे ज़्यादा 463 वनडे खेलने का रिकॉर्ड भारत के सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने इन मैचों में 18426 रन के साथ 49 शतक बनाए हैं। दूसरे नंबर पर श्रीलंका के महेला जयवर्धने ने 448 वनडे में 19 शतकों की मदद से 12650 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर श्रीलंका के ही सनथ जयसूर्या हैं। जयसूर्या ने 445 वने में 13430 रन 28 शतकों की मदद से बनाए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एबी डिविलियर्स, दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट, क्रिकेट, वनडे क्रिकेट, AB De Villiers, South Africa Cricket, Cricket, ODI Cricket, De Villiers