
एशेज सीरीज (Ashes series 2023) के खत्म होने के बाद भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने एक खास ट्वीट किया है जो वायरल है. दरअसल, इंग्लैंड ने पांचवें टेस्ट (ENG vs AUS) मैच में कमाल का खेल दिखाते हुए टेस्ट मैच को 49 रन से जीत लिया. सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच काफी रोमांचक रहा. आखिर में इंग्लैंड ने 49 रन से मैच जीत लिया. मैच के बाद सौरव गांगुली ने ट्वीट किया और खास अपील भी की. गांगुली ने टेस्ट क्रिकेट को बचाने के लिए अपील अपने ट्वीट के जरिए की है.
क्या विराट कोहली तोड़ पाएंगे सचिन तेंदुलकर के बनाए सारे रिकॉर्ड? पूर्व वेस्टइंडीज दिग्गज ने बता दिया
सौरव ने ट्वीट किया और लिखा, "अविश्वसनीय क्रिकेट.. 6 टेस्ट मैच शानदार रहा.. टेस्ट क्रिकेट खेल का सबसे अच्छा रूप है.. इसे जीवित रखें.. वे सभी जो खेलना नहीं चाहते हैं वे निश्चित रूप से इसमें शामिल होना चाहते होंगे ..अब सभी पुनर्विचार करें और इस सर्वश्रेष्ठ प्रारूप को सर्वश्रेष्ठ बनाएं .. संभव है .. दृष्टिकोण बदलने की जरूरत है .. कुछ टीमें और सबसे महत्वपूर्ण कुछ खिलाड़ियों की..."
Incredible cricket .. 6 test matches in the Summer has been a fantastic site .. test cricket is the best form of the game .. keep it alive ..all those who don't want to play would have surely wanted to be on the turf at oval .. rethink everyone and get this best format at its…
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) July 31, 2023
गांगुली का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल है. बता दें कि गांगुली ने अपने ट्वीट से ऐसे खिलाड़ियों को सलाह दे रहे हैं जो टेस्ट नहीं खेलना चाहते हैं. बता दें कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह एशेज सीरीज शानदार रहा. पहले दो टेस्ट मैच को ऑस्ट्रेलिया ने जीता था, फिर तीसरा टेस्ट मैच इंग्लैंड ने जीता, सीरीज का चौथा टेस्ट मैच ड्रा पर खत्म हुआ था. ऐसे में इस आखिरी और पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने शानदार खेल दिखाया और जीत हासिल की, पांचवां टेस्ट मैच जीतकर इंग्लैंड ने सीरीज 2-2 की बराबरी कर ली.
--- ये भी पढ़ें ---
* "OUT या NOT OUT.." बेन स्टोक्स ने लिया स्टीव स्मिथ का कैच, अंपायर ने नहीं दिया आउट, खिलाड़ियों को लगा सदमा, Video
* IND vs WI 3rd ODI: रोहित-विराट की वापसी से बदलेगा भारतीय XI का समीकरण, सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन को लेकर खड़ा हुआ कंफ्यूजन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं