सौरव गांगुली के ट्वीट ने फैन्स के बीच मचाई खलबली
एशेज सीरीज (Ashes series 2023) के खत्म होने के बाद भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने एक खास ट्वीट किया है जो वायरल है. दरअसल, इंग्लैंड ने पांचवें टेस्ट (ENG vs AUS) मैच में कमाल का खेल दिखाते हुए टेस्ट मैच को 49 रन से जीत लिया. सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच काफी रोमांचक रहा. आखिर में इंग्लैंड ने 49 रन से मैच जीत लिया. मैच के बाद सौरव गांगुली ने ट्वीट किया और खास अपील भी की. गांगुली ने टेस्ट क्रिकेट को बचाने के लिए अपील अपने ट्वीट के जरिए की है.