विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2021

खुद सौरव गांगुली ने खोला राज, बताया अश्विन को टी20 वर्ल्डकप में खिलाने के पीछे किसका हाथ

अभी टीम इंडिया के नए हेड कोच बने राहुल द्रविड़ ने अश्विन (Ravichandran Ashwin) की तारीफ करते हुए कहा था कि वे टेस्ट फॉर्मेट में एक महान मैच विनर खिलाड़ी हैं

खुद सौरव गांगुली ने खोला राज, बताया अश्विन को टी20 वर्ल्डकप में खिलाने के पीछे किसका हाथ
अश्विन का प्रदर्शन टी20 वर्ल्डकप में अच्छा रहा था
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गांगुली ने कहा उम्मीद नहीं सीमित ओवर क्रिकेट में वापसी करेंगे
अश्विन का टी20 वर्ल्कप में अच्छा प्रदर्शन
गांगुली ने कहा आंकड़े सब बयां करते हैं
नई दिल्ली:

पिछले कुछ समय से सीमित ओवर क्रिकेट में अंदर और बाहर चल रहे आर अश्विन के अचानक से टीम इंडिया में दिखने की वजह अब साफ हो गई है. बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली ( Sourav Ganguly) ने साफ कर दिया है कि विराट कोहली के कहने पर आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) को टी20 वर्ल्डकप टीम में जगह दी गई थी. भारतीय टीम वर्ल्डकप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई लेकिन एक स्पिनर के तौर अश्विन के लिए ये टी20 वर्ल्डकप अच्छा रहा था. 

यह पढ़ें- VIDEO-एक ही ओवर में शाहीन अफरीदी ने मचा दिया धमाल, वेस्टइंडीज के 3 खिलाड़ियों को किया चलता

अभी टीम इंडिया के नए हेड कोच बने राहुल द्रविड़ ने अश्विन (Ravichandran Ashwin) की तारीफ करते हुए कहा था कि वे टेस्ट फॉर्मेट में एक महान मैच विनर खिलाड़ी हैं. द्रविड़ ही नहीं बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ( Sourav Ganguly) ने भी आर अश्विन की जमकर तारीफ की है उन्होंने कहा है कि टेस्ट मैच में एक ऑलराउंडर के तौर पर अश्विन कई बड़े मौकों पर टीम इंडिया को जीत दिलाई है.  एक यूट्यूब प्रोग्राम 'बैकस्टेज विद बोरिया' में सौरव गांगुली ने कहा आर अश्विन को टीम में लेने के लिए विराट कोहली ने पहल की थी.  गांगुली ने कहा, "मुझे खुद यकीन नहीं था कि वह सफेद गेंद क्रिकेट में वापसी  करेंगे, लेकिन विराट कोहली उन्हें टीम में चाहते थे, और उन्हें जो भी थोड़ा मौका मिला उन्होंने उस मौके को अच्छी तरह से भुनाया भी. 

यह भी पढे़ं- सवाल सुनते ही आग बबूला हुए हसन अली, जर्नलिस्ट को सुनाई खरी-खोटी, VIDEO हुआ वायरल

गांगुली ने कहा कि आर अश्विन के अगर आप टेस्ट रिकॉर्ड देखेंगे तो वे शानदार हैं. मुझे यह कहने की जरूरत नहीं हैं कि अश्विन शानदार खिलाड़ी हैं. उनके  रिकॉर्ड इस बात को खुद ही बयां करते हैं. बस आप उनके बारे में ये कहकर आंखें बंद नहीं कर सकते कि बस अब उनका करियर खत्म हो चुका है. उन्होंने कहा कि अब जो अश्विन कर रहे हैं मैं उसे देखकर बिल्कुल भी हैरान नहीं हूं. हर कोई उनके बारे में बोलता है. (कानपुर) टेस्ट मैच के बाद राहुल द्रविड़ के बयान को देखें - उन्होंने उन्हें सर्वकालिक महान और सबसे बड़े मैच विजेताओं में से एक कहा. अश्विन की प्रतिभा को आंकने के लिए आपको रॉकेट साइंस की आवश्यकता नहीं है. मेरी प्रशंसा वो ही होती है मैं जो देखता हूं.  

मयंक अग्रवाल ने NDTV से की खास बात, बताया- टीम में क्यों नहीं एक-दूसरे से कंपीटिशन की भावना

. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: