विज्ञापन
This Article is From May 22, 2016

हर काम की अपनी चुनौतियां, फिर चाहे सलामी बल्लेबाज़ी हो या BCCI का अध्यक्ष पद : सौरव गांगुली

हर काम की अपनी चुनौतियां, फिर चाहे सलामी बल्लेबाज़ी हो या BCCI का अध्यक्ष पद : सौरव गांगुली
सौरव गांगुली... (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि बीसीसीआई में चुने गए नए अध्यक्ष और सचिव पर उनसे पहले उन पदों पर रहे लोगों के काम को आगे बढ़ाने की चुनौती है, जिन्होंने इससे पहले शानदार काम किया है।

अनुराग को ढलने में ज्यादा मुश्किलें नहीं आएंगी
गांगुली का मानना है कि क्योंकि अनुराग ठाकुर बीसीसीआई में सचिव के पद पर कार्यरत रह चुके हैं, उन्हें इसमें ढलने में ज्यादा मुश्किलें पेश नहीं आएंगी। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि भारतीय क्रिकेट का अच्छे से ख्याल रखा जाएगा। हर काम की अपनी चुनौतियां होती हैं, फिर चाहे वह सलामी बल्लेबाज़ी करते हुए दुनिया के सबसे तेज़ गेंदबाज़ों का सामना करना हो या फिर बीसीसीआई का अध्यक्ष पद या फिर किसी राज्य संघ के अध्यक्ष का पद, हर पद अपने साथ चुनौतियां लेकर आता है, जिसका सामना आपको करना पड़ता है और मुझे भरोसा है कि दोनों लोग इन चुनौतियों का सामना अच्छे से करेंगे।

लोढ़ा पैनल की सिफारिशों का जवाब नहीं दे पाए
गांगुली से जब सवाल लोढ़ा पैनल और उनकी सिफ़ारिशों को लागू करने के संबंध में आने वाली दिक्कतों को लेकर पूछा गया तो उन्होंने साफ कर दिया कि इस सवाल का जवाब उनके लिए बेहद मुश्किल है। उन्होंने कहा,
मुझे नहीं पता। यह मेरे लिए बेहद मुश्किल सवाल है। सुप्रीम कोर्ट क्या करेगा, यह कोई नहीं जानता, जो भी फ़ैसला होगा हमें उसके हिसाब से चलना होगा। बीसीसीआई बहुत अच्छा काम कर रहा है। उसने पिछले वर्षों में बहुत से अच्छे काम किए हैं। फिर चाहे वह देश में खेल और खिलाड़ियों के हितों का ख्याल रखना हो या फिर आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट का या फिर घरेलू क्रिकेट का।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सौरव गांगुली, बीसीसीआई, Sourav Ganguly, BCCI