विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2023

गांगुली ने ऋषभ पंत को लेकर दिया यह अपडेट, भारतीय विकेटकीपर कैपिटल्स के ट्रेनिंग सेशन से जुड़े, लेकिन...

पिछले साल दुर्घटना में घायल होने वाले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) फिलहाल खुद को जल्द से जल्द शीर्ष स्तर पर खेलने लायक बनाने में जुटे हैं

गांगुली ने ऋषभ पंत को लेकर दिया यह अपडेट, भारतीय विकेटकीपर कैपिटल्स के ट्रेनिंग सेशन से जुड़े, लेकिन...
कोलकाता:

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के क्रिकेट निदेशक सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) ने पिछले साल दुर्घटना में चोटिल हुए और जल्द से जल्द उबरने की कोशिश में जुटे विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर  बड़ा अपडेट दिया है. वैसे पंत के चाहने वालों के लिए यह भी एक अच्छी खबर है कि ऋषभ वीरवार को दिल्ली कैपिटल्स के ट्रेनिंग सत्र के दौरान खिलाड़ियों के साथ जुड़ गए. हालांकि, वह प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा नहीं लेंगे. 

गांगुली ने पंत के बारे में अपडेट देते हुए पत्रकारों से कहा, ‘वह (पंत) अब ठीक है. वह अगले आईपीएल सत्र में खेलेगा.' उन्होंने कहा, ‘ऋषभ हालांकि यहां अभ्यास नहीं करेगा. अभी अभ्यास शुरू करने के लिए समय है. जनवरी (2024 तक) वह और बेहतर हो जाएगा'

गांगुली ने कहा, ‘हम टीम के बारे में बात कर रहे थे. वह कप्तान है इसलिये आगामी नीलामी के संबंध में उसने अपने विचार रखे. वह इसी वजह से यहां आया ताकि टीम संबंधित कुछ पहलुओं को अंतिम रूप दे सके.' पंत ने भारत के लिये अंतिम टेस्ट पिछले साल दिसंबर में मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com