विज्ञापन
This Article is From May 06, 2022

काउंटी में बल्ले से बेन स्टोक्स ने मचाया बवाल, तो सोशल मीडिया बोला-वाह स्टोक्स वाह, Video ऑफ सिक्सेस

बल्लेबाजी के दौरान बेन स्टोक्स ने साथी खिलाड़ी डेविड बेडिंघम के साथ 220 रन की साझेदारी की. बेडिंघम ने भी 135 रन की पारी खेली, लेकिन दिन का आकर्षण और क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय स्टोक्स बन गए, तो सोशल मीडिया भी उनके अंदाज के लिए वाह-वाह करने पर मजबूर हो गया.

काउंटी में बल्ले से बेन स्टोक्स ने मचाया बवाल, तो सोशल मीडिया बोला-वाह स्टोक्स वाह, Video ऑफ सिक्सेस
पूरे क्रिकेट जगत में बेन स्टोक्स के कारनामे के चर्चे हैंं
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
स्टोक्स के कारनामे से अभिभूत हुआ क्रिकेट जगत
स्टोक्स ने खेली 88 गेंदों पर 161 रन की पारी
स्टोक्स ने जड़े 8 चौके और 17 छक्के
नई दिल्ली:

ऐसा लगता है कि इंग्लैंड के नवनियुक्त टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को पद मिलना बहुत ही ज्यादा रास आया है या कहें कि शुक्रवार को उन्होंने इसका जश्न ऐसे अंदाज में मनाया कि क्रिकेट  जगत एक बार को अवाक रह गया. बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने काउंटी डिविजन -2 के तहत डरमन और वोरेस्टरशायर के बीच खेले जा रहे चार दिनी प्रथम श्रेणी मुकाबले के दूसरे दिन अपने बल्ले से वोरेस्टरशायर के गेंदबाजों को मानो अधमरा कर दिया. 

बल्लेबाजी के दौरान बेन स्टोक्स ने साथी खिलाड़ी डेविड बेडिंघम के साथ 220 रन की साझेदारी की. बेडिंघम ने भी 135 रन की पारी खेली, लेकिन दिन का आकर्षण और क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय स्टोक्स बन गए, तो सोशल मीडिया भी उनके अंदाज के लिए वाह-वाह करने पर मजबूर हो गया. इंग्लैंड का कप्तान नियुक्त होने के बाद से स्टोक्स ने अपनी पहली प्रथम श्रेणी पारी में 126 गेंदों पर 161 रन की पारी खेली. इसमें उन्होंने एक ओवर में पांच और कुल मिलाकर 17 छक्के जड़े, जो काउंटी क्रिकेट में एक नया रिकॉर्ड है.  स्टोक्स ने इससे पहले सिर्फ 61 गेंदों पर शतक जड़ा. 

यह भी पढ़ें:  वॉर्नर ने कोहली के ख़राब फॉर्म को लेकर दी उन्हें खास सलाह, सुनकर विराट भी रह गए सन्न !

यह प्रचंड पिटायी बॉलर हमेशा याद रखेगा

एक बार और देख लें कि क्या-क्या स्टोक्स ने किया

यह भी पढ़ें:  भारत को सचिन के दोहरे शतक के बाद ही पारी घोषित करनी चाहिए थी, युवराज ने याद किया स्पेशल मैच

आप वीडियो से पांच छक्के देखिए.. 

फैंस लगातार स्टोक्स के कारनामो को शेयर कर रहे हैं

वास्तव में स्टोक्स की हिटिंग बहुत ही भयावह रही

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: