ऐसा लगता है कि इंग्लैंड के नवनियुक्त टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को पद मिलना बहुत ही ज्यादा रास आया है या कहें कि शुक्रवार को उन्होंने इसका जश्न ऐसे अंदाज में मनाया कि क्रिकेट जगत एक बार को अवाक रह गया. बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने काउंटी डिविजन -2 के तहत डरमन और वोरेस्टरशायर के बीच खेले जा रहे चार दिनी प्रथम श्रेणी मुकाबले के दूसरे दिन अपने बल्ले से वोरेस्टरशायर के गेंदबाजों को मानो अधमरा कर दिया.
बल्लेबाजी के दौरान बेन स्टोक्स ने साथी खिलाड़ी डेविड बेडिंघम के साथ 220 रन की साझेदारी की. बेडिंघम ने भी 135 रन की पारी खेली, लेकिन दिन का आकर्षण और क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय स्टोक्स बन गए, तो सोशल मीडिया भी उनके अंदाज के लिए वाह-वाह करने पर मजबूर हो गया. इंग्लैंड का कप्तान नियुक्त होने के बाद से स्टोक्स ने अपनी पहली प्रथम श्रेणी पारी में 126 गेंदों पर 161 रन की पारी खेली. इसमें उन्होंने एक ओवर में पांच और कुल मिलाकर 17 छक्के जड़े, जो काउंटी क्रिकेट में एक नया रिकॉर्ड है. स्टोक्स ने इससे पहले सिर्फ 61 गेंदों पर शतक जड़ा.
यह भी पढ़ें: वॉर्नर ने कोहली के ख़राब फॉर्म को लेकर दी उन्हें खास सलाह, सुनकर विराट भी रह गए सन्न !
यह प्रचंड पिटायी बॉलर हमेशा याद रखेगा
6,6,6,6,6,4 in a single over by Ben Stokes and he is batting on 104* from just 65 balls including 7 fours and 10 sixes. What a player.
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 6, 2022
एक बार और देख लें कि क्या-क्या स्टोक्स ने किया
5 sixes in a row.
— Heather Knight's Barmy Army (@TheBarmyArmy) May 6, 2022
34 in an over.
A 64 ball hundred.
Benjamin Stokes pic.twitter.com/vJjViaDkez
यह भी पढ़ें: भारत को सचिन के दोहरे शतक के बाद ही पारी घोषित करनी चाहिए थी, युवराज ने याद किया स्पेशल मैच
आप वीडियो से पांच छक्के देखिए..
34 runs in a single over by Stokes including 5 sixes and 1 four. pic.twitter.com/fT4ZkCmTau
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 6, 2022
फैंस लगातार स्टोक्स के कारनामो को शेयर कर रहे हैं
88 balls. 161 runs. 17 SIXERS. Strike Rate 182.95. BIG BEN STOKES pic.twitter.com/FmSVthGZpd
— Cricket Anand (@cricanandha) May 6, 2022
वास्तव में स्टोक्स की हिटिंग बहुत ही भयावह रही
Brutal hitting from Stokes! pic.twitter.com/KBi8zG6R69
— Himal khadka (@Himalkh09375410) May 6, 2022
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं