
नई दिल्ली:
भारतीय टीम ने रविवार को एजबेस्टन में चैम्पियंस ट्रॉफी के महामुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 124 रनों से शिकस्त दी. बारिश से प्रभावित मैच में भारत ने 48 ओवर में 319 रन बनाए थे. जवाब में पाकिस्तान को बरिश से बाधित होने के कारण 41 ओवर में 289 रन का लक्ष्य दिया गया. भारतीय गेंदबाजों के आक्रमण के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाज टिक नहीं पाए. पाकिस्तान की पूरी टीम 164 रन पर ऑल आउट हो गई.
उधर, पाकिस्तान के खिलाफ सभी भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. मैच से पहले भारत को हराने के पाकिस्तानी खिलाड़ियों के दावे हवा हो गए. रोहित शर्मा और शिखर धवन ने मजबूत शुरुआत दी. युवराज ने तो छक्के ही छुड़ा दिए. युवराज ने महज 32 गेंदों में 53 रन ठोंक डाले. हार्दिक पांड्या ने आखिरी ओवर में तीन लगातार छक्के जड़कर पाकिस्तानी खिलाड़ियों के होश उड़ा दिए. भारत के हाथों मिली करारी हार के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान टीम का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है.
अफवाह नाम के एक यूजर ने पाकिस्तान के 164 रन पर ऑल आउट हो जाने पर करारा व्यंग्य किया. लिखा, "पाकिस्तान जितने रन से हारा है, उतने रन में एक बार फिर से हार सकता है."
सीमा पर जारी तनाव की खबरों की बीच आए दिन पाकिस्तान झूठी दावे करता रहता है. यूजर क्रांति सिंह ने इसी मामले के संदर्भ में चुटकी लेते हुए लिखा कि पाकिस्तान अब कहीं ये न कह दे की मैंने मैच हारा ही नहीं. ये भारत वाले झूठी खबर फैला रहे है.
एक यूजर विजय ने एक अलग ही अंदाज में हार का विश्लेषण किया. उन्होंने लिखा कि पाकिस्तान रोहित और विराट से हार गया है. मतलब यह है कि रोहित शर्मा ने 91 और कोहली ने 81 रन बनाए. दोनों ने कुल 172 रन बनाए. जबकि पाकिस्तान 164 रन पर ऑल आउट हो गया. ऐसे में 11 खिलाड़ियों की बजाय पाकिस्तानी टीम महज रोहित और कोहली से हार गई.
उधर, पाकिस्तान के खिलाफ सभी भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. मैच से पहले भारत को हराने के पाकिस्तानी खिलाड़ियों के दावे हवा हो गए. रोहित शर्मा और शिखर धवन ने मजबूत शुरुआत दी. युवराज ने तो छक्के ही छुड़ा दिए. युवराज ने महज 32 गेंदों में 53 रन ठोंक डाले. हार्दिक पांड्या ने आखिरी ओवर में तीन लगातार छक्के जड़कर पाकिस्तानी खिलाड़ियों के होश उड़ा दिए. भारत के हाथों मिली करारी हार के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान टीम का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है.
अफवाह नाम के एक यूजर ने पाकिस्तान के 164 रन पर ऑल आउट हो जाने पर करारा व्यंग्य किया. लिखा, "पाकिस्तान जितने रन से हारा है, उतने रन में एक बार फिर से हार सकता है."
पाकिस्तान जितने रन से हारा है, उतने रन में तो एक बार फिर हार जाए.
— अफवाह (@fakeafwah) June 4, 2017
सीमा पर जारी तनाव की खबरों की बीच आए दिन पाकिस्तान झूठी दावे करता रहता है. यूजर क्रांति सिंह ने इसी मामले के संदर्भ में चुटकी लेते हुए लिखा कि पाकिस्तान अब कहीं ये न कह दे की मैंने मैच हारा ही नहीं. ये भारत वाले झूठी खबर फैला रहे है.
अब कही पाकिस्तान ये न कह दे की मैंने मैच हारा ही नही ये भारत वाले झूठी खबर फैला रहे है। ये वीडियो फर्जी है।@BabitaPhogat
— Kranti singh (@Kranti57943940) June 4, 2017
Ind vs pak
एक यूजर विजय ने एक अलग ही अंदाज में हार का विश्लेषण किया. उन्होंने लिखा कि पाकिस्तान रोहित और विराट से हार गया है. मतलब यह है कि रोहित शर्मा ने 91 और कोहली ने 81 रन बनाए. दोनों ने कुल 172 रन बनाए. जबकि पाकिस्तान 164 रन पर ऑल आउट हो गया. ऐसे में 11 खिलाड़ियों की बजाय पाकिस्तानी टीम महज रोहित और कोहली से हार गई.
164
मतलब रोहित ओर विराट (91+81=172)
से पाकिस्तान 8 रन से हारा!#pakistan
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं