Romario Shepherd: जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में रविवार को दो मैच हुए, लेकिन चर्चा और आकर्षण का केंद्र रहे विंडीज और मुंबई के ऑलराउंडर रोमारियो शैफर्ड (Romario shepherd), जिन्होंने निचले क्रम में बैटिंग का ऐसा "सुर" लगाया है, जो पहले टूर्नामेंट के इतिहास में पहले कभी नहीं दिखा. शैफर्ड ने मुंबई इंडियंस के लिए आखिरी ओवर में चार छक्कों और दो चौकों से 32 रन बटोरे, जो मुंबई की जीत में बड़ा अंतर साबित हुए. इस प्रदर्शन के बाद रोमारियो शैफर्ड को ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने बल्लेबाजी में हाथ दिखाने के साथ ही एक विकेट भी लिया. और इस प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर रोमारियो की तारीफ की बाढ़ सी आ गई. एक से बढ़कर एक मीम्स पोस्ट किए गए. आप नजर दौड़ाइए. अभी तो मीम्स शुरू हुए हैं. यहां एक से बढ़कर एक कलाकार हैं.
यह भी पढ़ें:
Ladies And Gentlemen,
— Dinda Academy (@academy_dinda) April 7, 2024
Please Welcome the Head of Academy in South Africa, Anrich Nortje ‼️
(4-0-65-1)
Thank you Romario Shepherd for the 20th over pic.twitter.com/pmtSZpv6MD
इंसान ही नहीं, जानवर भी रोमारियो के प्रहार से सिहर उठे
Romario Shepherd scored 39 runs off 10 balls....in 20th over he hits 4 sixes and 2 boundaries pic.twitter.com/oWyotfJpn4
— TukTuk Academy (@TukTuk_Academy) April 7, 2024
रोमारियो की तुलना मुंबई के पूर्व ऑलराउंडर से की जा रही है. इसमें कोई दो राय नहीं कि इंडियंस के हाथ एक अच्छा खिलाड़ी लग गया है
Mumbai Indians to Romario Shepherd pic.twitter.com/xtZtU3N4yN
— Brle-G (@Hero_Zumour) April 7, 2024
रोमारियों की इंट्री का अंदाज ड्रेसिंग रूम में ऐसा ही रहा होगा. वैसे जैसा स्वागत उन्हें कप्तान हार्दिक और सचिन से मिला, यह तो पूरी दुनिया ने देखा
#MIvsDC
— (@aakash_lakhia) April 7, 2024
ROMARIO SHEPHERD entering dressing room after smashing 32 runs in last overs pic.twitter.com/BnrZzEmNYT
इस पारी को लेकर रचनात्मक कलाकार जितनी उपमाएं देंगे, कम ही होंगी. बात एकदम सही है. यह अंदाज फिट बैठता है
Romario Shepherd coming as a saviour for #MumbaiIndians
— Office Of Chaudhary Rohit Singh Yadav (@OfficeOfCRSY) April 7, 2024
pic.twitter.com/PJSaMxcvGc
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं