
ब्रेट ली ऑस्ट्रेलिया के बेहद कामयाब बॉलर्स में से एक रहे हैं (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली और पाकिस्तान के शोएब अख्तर को विश्व क्रिकेट के ऐसे गेंदबाजों में शुमार किया जाता था जो अपनी गति से बल्लेबाजों के लिए खौफ का पर्याय बने थे. शोएब अख्तर के विपरीत ब्रेट ली ज्यादा सटीक माने जाते थे. शोएब और ब्रेट के बीच गेंदों की रफ्तार को लेकर दिलचस्प मुकाबला होता था, इसमें कभी ब्रेट ली बाजी मारते थे तो कभी शोएब उन पर भारी पड़ते थे. 8 नवम्बर 1976 को जन्मे ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली अब विश्व क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. उनके संन्यास ने निश्चित रूप से दुनियाभर के बल्लेबाजों को राहत की सांस लेने का मौका दिया है. बुधवार को 21 वर्ष के हुए ली ने अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज भारत के खिलाफ मेलबर्न में टेस्ट खेलते हुए किया था. भारत से उनका खास लगाव है. वे न सिर्फ भारत आते रहते हैं बल्कि ठीकठाक हिंदी भी बोल लेते हैं. आइए जानते हैं ब्रेट ली और उनके करियर से जुड़ी 6 खास बातें..
यह भी पढ़ें: ब्रेट ली ने तलाश ही लिया सचिन तेंदुलकर का 'सबसे बड़ा फैन'
1. ब्रेट ली ने 76 टेस्ट, 221 वनडे और 25 टी20 मैच ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले. टेस्ट क्रिकेट में 30.81 के औसत से 310 विकेट उन्होंने हासिल किए. वनडे मैचों में ब्रेट ली ने 23.36 के औसत से 380 और टी20 में 25.50 के औसत से 28 विकेट उनके नाम पर हैं.
2. ब्रेट ली के बड़े भाई शेन ली भी ऑस्ट्रेलिया की ओर से हरफनमौला की हैसियत से खेल चुके हैं. शेन ली को शॉर्टर फॉर्मेट का अच्छा खिलाड़ी माना जाता था. उन्होंने 45 वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया.
3.भारत के खिलाफ अपने करियर के पहले ही टेस्ट में ब्रेट ली ने बेहतरीन प्रदर्शन करके हर किसी का ध्यान आकर्षित किया था. पहली पारी में उन्होंने 47 रन देकर पांच विकेट हासिल किए थे. दूसरी पारी में उन्होंने 31 रन देकर दो विकेट लिए थे. यह मैच ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 180 रन से जीता था. इस प्रदर्शन के दौरान ब्रेट ने अपनी गति से भारत के नामी बल्लेबाजों को भी संघर्ष करने के लिए मजबूर किया था.
4.ब्रेट ने अपना पहल वनडे वर्ष 2000 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में खेला था. इस मैच में उन्होंने 10 ओवर में 39 रन दिए थे और उन्हें कोई विकेट हासिल नहीं हुआ था. उन्होंने पहला टी20 मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 2005 में खेला. इस मैच में उन्होंने चार ओवर में 26 रन देकर एक विकेट हासिल किया था.
5. ब्रेट ली को संगीत से बेहद लगाव है. क्रिकेट का करियर खत्म होने बाद ब्रेट कमेंटेटर के तौर पर मैचों के दौरान नजर आते हैं. अपने बैंड 'सिक्स एंड आउट' के जरिये वे चैरिटी वर्क में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं.
वीडियो: सुनील गावस्कर ने इस अंदाज में की विराट कोहली की प्रशंसा 6.भारत की महान गायिका आशा भोसले के साथ ब्रेट ली एक एलबम निकाल चुके हैं. एक फिल्म 'अन-इंडियन' में भी उन्होंने काम किया है. इस फिल्म में उनके साथ भारतीय एक्ट्रेस तनिष्ठा चटर्जी ने काम किया था. एक अन्य फिल्म विक्ट्री में भी वे नजर आए थे.
यह भी पढ़ें: ब्रेट ली ने तलाश ही लिया सचिन तेंदुलकर का 'सबसे बड़ा फैन'
1. ब्रेट ली ने 76 टेस्ट, 221 वनडे और 25 टी20 मैच ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले. टेस्ट क्रिकेट में 30.81 के औसत से 310 विकेट उन्होंने हासिल किए. वनडे मैचों में ब्रेट ली ने 23.36 के औसत से 380 और टी20 में 25.50 के औसत से 28 विकेट उनके नाम पर हैं.
2. ब्रेट ली के बड़े भाई शेन ली भी ऑस्ट्रेलिया की ओर से हरफनमौला की हैसियत से खेल चुके हैं. शेन ली को शॉर्टर फॉर्मेट का अच्छा खिलाड़ी माना जाता था. उन्होंने 45 वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया.
3.भारत के खिलाफ अपने करियर के पहले ही टेस्ट में ब्रेट ली ने बेहतरीन प्रदर्शन करके हर किसी का ध्यान आकर्षित किया था. पहली पारी में उन्होंने 47 रन देकर पांच विकेट हासिल किए थे. दूसरी पारी में उन्होंने 31 रन देकर दो विकेट लिए थे. यह मैच ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 180 रन से जीता था. इस प्रदर्शन के दौरान ब्रेट ने अपनी गति से भारत के नामी बल्लेबाजों को भी संघर्ष करने के लिए मजबूर किया था.
4.ब्रेट ने अपना पहल वनडे वर्ष 2000 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में खेला था. इस मैच में उन्होंने 10 ओवर में 39 रन दिए थे और उन्हें कोई विकेट हासिल नहीं हुआ था. उन्होंने पहला टी20 मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 2005 में खेला. इस मैच में उन्होंने चार ओवर में 26 रन देकर एक विकेट हासिल किया था.
5. ब्रेट ली को संगीत से बेहद लगाव है. क्रिकेट का करियर खत्म होने बाद ब्रेट कमेंटेटर के तौर पर मैचों के दौरान नजर आते हैं. अपने बैंड 'सिक्स एंड आउट' के जरिये वे चैरिटी वर्क में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं.
वीडियो: सुनील गावस्कर ने इस अंदाज में की विराट कोहली की प्रशंसा 6.भारत की महान गायिका आशा भोसले के साथ ब्रेट ली एक एलबम निकाल चुके हैं. एक फिल्म 'अन-इंडियन' में भी उन्होंने काम किया है. इस फिल्म में उनके साथ भारतीय एक्ट्रेस तनिष्ठा चटर्जी ने काम किया था. एक अन्य फिल्म विक्ट्री में भी वे नजर आए थे.