Pakistan vs Zimbabwe: जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा (Siknadar Raza) ने गुरुवार को पर्थ में पूर्व चैम्पियन पाकिस्तान पर टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में एक रन से उलटफेर भरी जीत में अहम भूमिका निभाई और इसमें ऑस्ट्रेलियाई महान क्रिकेटर रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) के प्रेरणादायी शब्दों का भी काफी हाथ रहा. रजा ने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट झटके जिससे उन्हें तीसरा ‘मैन ऑफ द मैच' पुरस्कार मिला.
रजा ने मैच के बाद कहा, “आज सुबह रिकी पोंटिंग ने मुझे एक छोटी सी ‘क्लिप' भेजी थी. मैं उत्साहित था, मैं नर्वस भी था, मैं आज के लिए काफी रोमांचित भी था.”
उन्होंने कहा, “प्रेरणा तो थी लेकिन मुझे थोड़ा अच्छा करने की जरूरत थी. मुझे लगता है कि उस क्लिप ने बेहतरीन काम किया इसलिए रिकी को भी धन्यवाद.”
जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग इर्विन (Craig Ervine) ने इस जीत को विशेष करार दिया. उन्होंने कहा, “सुपर 12 में हमने जो काम किया, उसे देखते हुए हम टूर्नामेंट में यहीं अंत नहीं होने देना चाहते थे. हम शीर्ष टीमों के खिलाफ अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते थे.”
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) इस हार से काफी निराश थे, उन्होंने कहा कि टीम की बल्लेबाजी अच्छी नहीं थी.
उन्होंने कहा, “पहले छह ओवर हमारे लिये अच्छे नहीं रहे, लेकिन शादाब खान और शान मसूद ने भागीदारी निभाई लेकिन दुर्भाग्य से शादाब आउट हो गया और फिर लगातार विकेट गिरते रहे जिससे बल्लेबाजी पर दबाव बन गया.”
टीम इंडिया को मिला ठंडी सैंडविच, टिक्की और फल से हम भारतीयों का क्या होगा?'NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं