India vs Pakistan World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान (World cup 2023) के बीच सुपरहिट मुकाबला 14 अक्टूबर को होने जा रहा है. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम पाकिस्तान से कभी नहीं हारी है. अब इस मैच का इंतजार फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को 47 रनों से हराया था. इस बार भी उम्मीद यही है कि भारतीय टीम शानदार परफॉर्मेंस करेगी और जीत हासिल करेगी. दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 में अबतक भारतीय टीम ने शानदार परफॉर्मेंस किया है और दोनों मैच जीत लिए हैं. बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबला को लेकर NDTV पर खास प्रोग्राम 'गुगली' आयोजित किया जा रहा है जिसमें पाकिस्तान के जियो न्यूज के एक्सपर्ट पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर सिकंदर बख्त (Sikander Bakht) और पाकिस्तानी पत्रकार और लेखक अब्दुल माजिद भट्टी (Abdul Majid Bhatti)भी शामिल हुए तो वहीं भारत के पूर्व क्रिकेटर गुरुशरण सिंह (Gursharan Singh) भी इस शो का हिस्सा रहे. इस शो में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर बात की जिसका मुख्य अंश यहां पढ़ सकते हैं.
पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर सिकंदर बख्त ने शाहीन अफरीदी को दी खास सलाह
बता दें अबतक शाहीन इस वर्ल्ड कप में ज्यादा प्रभावी नहीं दिखे हैं, खासकर उनकी गेंदबाजी में वो गति देखने को नहीं मिली है जिसके लिए वो जाने जाते हैं. इस पर NDTV के सवाल पर पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर सिकंदर बख्त ने बात की और कहा कि, "देखिए मेरी उसके लिए यह सलाह होगा कि उसे ज्यादा कोशिश नहीं करनी है.वह ज्यादा कोशिश कर रहा है, अभी जो अनुभव बुमराह के पास है वह अनुभव शाहीन के पास नहीं है. मैं उसको यही सलाह देना चाहता हूं कि आप ज्यादा जोश में आकर गेंदबाजी न करें, आप बस अपने लेंथ पर फोकस करें और आप मैच को लेकर ज्यादा ओवर कॉन्फिडेंस न हों. पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने शाहीन के लिए आगे कहा कि, आप डिफेन्सिव गेंदबाजी करें आपको ज्यादा कोशिश नहीं करनी है. मुझे उम्मीद है कि पाकिस्तानी स्पोर्टिंग स्टाफ उन्हें ये बातें समझा रहा है. सिकंदर बख्त ने आगे कहा कि, "उनको ऊपर एक टैग लग गया है कि वो पहले ओवर में ही विकेट लेते हैं और जब विकेट नहीं ले पाते हैं तो फिर ज्यादा दबाव में आ जाते हैं. मुझे लगता है कि उन्हें इन सभी बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए".
भारत-पाकिस्तान सीरीज शुरू हुआ तो एशेज से आगे निकल जाएगा
अब्दुल माजिद भट्टी ने अपनी बात आगे ले जाते हुए ये भी कहा कि, "अगर भारत-पाकिस्तान मैच खेले जाने लगे तो यकीन मानिए भारत-पाकिस्तान सीरीज एशेज से भी आगे निकल जाएगा. इसका महत्व काफी ज्यादा हो जाएगा, क्रिकेट का रोमांच चरम पर होगा".
सिकंदर बख्त ने भारत के 7/0 वाले रिकॉर्ड पर की बात, "हम इसके बारे में नहीं सोच रहे"
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर सिकंदर बख्त ने वनडे वर्ल्ड कप में भारत के पीकिस्तान को 7-0 से हराने वाले आंकड़े पर बात की और कहा, "आप यकीन किजिए ये बात मेरे जेहन में नहीं था. आपने 7-0 की बात की जिसके बाद ये बातें मेरे जेहन में आई. पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने आगे कहा कि, जब हम लोगों के सामने जाते हैं तो भी वहां इस बात का जिक्र नहीं होता है". उन्होंने आगे कहा कि, "7-0 की बात को लेकर हम बात नहीं करते हैं और हम इसके बारे में सोचते भी नहीं हैं. मुझे पूरा यकीन है कि पाकिस्तानी खिलाड़ी भी इस बारे में सोच नहीं रहे होंगे".
भारतीय पूर्व क्रिकेटर गुरशरण सिंह (Gursharan Singh)ने रखी भारत-पाकिस्तान पर अपनी राय
भारतीय पूर्व क्रिकेटर गुरशरण सिंह ने बातचीत में उस मौके को याद किया जब दिल्ली के कोटला (अब अरूण जेटली स्टेडियम) में सिकंदर बख्त ने 9 विकेट लिए थे. गुरशरण सिंह जी ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज शुरू होने पर अपनी राय रखी और कहा, "यकीनन इसमें कोई शक नहीं है कि जब भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज शुरू होगा तो एशेज सीरीज भी पीछे छूट जाएगी. दोनों टीम में काफी बेहतरीन खिलाड़ी है. पाकिस्तान के पास बेहतरीन गेंदबाज हैं".
गुरशरण सिंह ने बताया किसका पलड़ा भारी है
भारत के पूर्व क्रिकेटर गुरशरण सिंह ने पाकिस्तान टीम को लेकर बात की और कहा कि, "इस समय पाकिस्तान की टीम बैटिंग काफी मजबूत है. मेरा मानना है कि मैच में 11 से 40 ओवर के बीच जो भी टीम अच्छी गेंदबाजी करेगी, उस टीम का पलड़ा भारी होगा. मेरा मानना है कि मिडिल ओवर काफी अहम होने वाला है". पूर्व क्रिकेटर गुरशरण सिंह ने आगे कहा कि, "भारत-पाकिस्तान मैच में भारत का पलड़ा भारी है लेकिन ये क्रिकेट है. ये जो 7-0 की बात हो रही है लेकिन क्रिकेट अभी भी 22 गज के अंदर खेली जाती है. वहां 22 गज के अंदर जो भी टीम अच्छा परफॉर्म करेगी, उसकी जीत होगी. गुरुचरण सिंह ने आगे ये भी कहा कि, भारत-पाकिस्तान मैच में काफी रन बनने वाले हैं".
वनडे वर्ल्ड कप में भारत से नहीं जीत पाने पर बोले पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर सिकंदर बख्त
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सिकंदर बख्त ने इस बारे में बात की और कहा कि, "इस बार पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप में भारत को हराकर जो इतिहास है उसे बदलना चाहेगी. हालांकि सिकंदर बख्त ने बताया है कि भारत अपने घर में खेल रहा है उसे इसका फायदा मिलेगा. वहीं. पाकिस्तान के वर्तमान खिलाड़ी भारत में पहली बार खेल रहे हैं. ऐसे में उनके पास भारत में खेलना का अनुभव नहीं है. जिसका फायदा भारतीय टीम को मिलेगा. सबसे बड़ी बात ये है कि भारतीय टीम के खिलाफ पाकिस्तान उस स्टेडियम में मैच खेल रही है जहां लाख से ज्यादा दर्शकों के बैठने की सुविधा है.
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा कि, भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच अहमदाबाद में खेला है जिससे भारतीय टीम को पिच के बारे में पूरी तरह से पता है जिसका फायदा भारत को इस मैच में भी मिलने वाला है. वहीं, PAK खिलाड़ियों पर इस मैदान पर खेलने का थोड़ा सा दबाव होगा लेकिन मुझे लगता है कि भारत पर भी इस मैच में ज्यादा दबाव होगा. क्योंकि वो अपने देश में खेल रही है. भारत पर दर्शकों का दबाव होगा और सबसे बड़ी बात कि भारतीय टीम अपने लोगों के सामने खेल रही है. भारतीय टीम पर उम्मीदों पर खड़ा उतरने का दबाव होगा. मुझे लगता है कि यह मैच काफी रोमांचक होगा. हर एक पाकिस्तानी खिलाड़ी इस मैच में अपना सबकुछ झोकने वाले हैं.
पाकिस्तान के मुकाबले भारत पर होगा ज्यादा दबाव, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर सिकंदर बख्त ने कहा
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर सिकंदर बख्त ने NDTV से बात करते हुए कहा कि, भारत और पाकिस्तान आपस में ज्यादा नहीं खेलते हैं यह दुर्भाग्यपूर्ण है. मेरा काफी मन करता है कि मैं भारत जाऊं, मेरी वालदा जी मद्रास(चेन्नई) की रहने वाली थी. मेरी वालदा का घर स्टेडियम के बिल्कुल सामने थे. मेरा बड़ा दिल करता है वहां जाने का, मेरे पिता दिल्ली से थे. मेरी वहां की यादें काफी हैं. लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम ज्यादा क्रिकेट नहीं खेलते हैं. यकीन किजिए जो प्यार पाकिस्तानी टीम को इस समय भारत में मिल रही है वही प्यार यहां भी हैं भारतीय खिलाड़ियों के लिए. सिकंदर बख्त ने NDTV से बात करते हुए कहा कि, 44 साल पहले जब मैं भारत गया था तो मुझे काफी प्यार मिला था. अब हाल के समय में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच नहीं होना यकीनन दिल तोड़ने वाला है. मैं जब भी भारत आया हूं क्रिकेट खेलने या फिर क्रिकेट प्रोग्राम करने , मुझे वहां काफी प्यार मिला है.
क्या पाकिस्तानी टीम दबाव में होगी, अब्दुल माजिद भट्टी ने अपनी राय
पाकिस्तानी पत्रकार अब्दुल माजिद भट्टी ने इस मैच को लेकर NDTV से बात की और कहा कि, भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हमेशा से स्पेशल होता है. हर बार जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होता है तो उसका अलग ही मजा होता है. इस बार भी दोनों तरफ से लोग इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पाकिस्तान में भी इस मैच को लेकर काफी तैयारियां शुरू हो गई है. अब्दुल माजिद भट्टी ने बाबर आजम को लेकर बात की और कहा कि, " बाबर ने भारत के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप में मैच विनिंग पारी खेली है. लेकिन बाबर आजम से अब हमारे लोग यही उम्मीद कर रहा है कि यदि उन्हें महान खिलाड़ियों की लिस्ट में आना है तो भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में ऐतिहासिक पारी खेलनी होगी. उसे भी कुछ वैसा करके दिखाना होगा जैसा मियांदाद ने एक मैच में छक्का लगाकर पाकिस्तान को जीत दिलाई थी. वो 86 की बात है लेकिन आप देखिए उस बात को लेकर आज भी याद करते हैं. यानी बाबर को भी कुछ वैसा ही कमाल करके दिखाना होगा.
भारतीय टीम को कैसे रोक सकती है पाकिस्तानी टीम, अब्दुल माजिद भट्टी ने रखी अपनी राय
अब्दुल माजिद भट्टी ने इस सवाल पर अपनी राय रखी और कहा कि, भारतीय टीम काफी मजबूत हैं. यदि पाकिस्तान को भारतीय टीम पर दबाव बनाना है तो उसके टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को रोकना पड़ेगा. शाहीन को यह काम करना होगा. वहीं, आगे उन्होंने कहा कि, पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज यदि मैच में स्पिनरों के खिलाफ परफॉर्म करने में सफल रहे तो फिर यह मैच पाकिस्तान की पाले में जा सकता है. लेकिन भारतीय टीम काफी मजबूत दिख रही है.
अब्दुल माजिद भट्टी ने शेयर किया भारत में रहने का अपना अनुभव
NDTV से बात चीत में अब्दुल माजिद भट्टी ने भारत में रहने का अपना अनुभव भी शेयर किया और कहा कि, "मैं एक याद शेयर करना चाहता हूं कि 2005 में जब भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हुआ था तो उस मैच में इंजमाम ने सचिन को चौका लगाया था और पाकिस्तान वह मैच 3 विकेट से जीत गया था. उस समय मोदी जी गुजरात के मुख्यमंत्री थे , हम अहमदाबाद के जिस होटल में ठहरे थे उस होटल में चेकआउट के समय गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन वालों ने होटल वाले समय ये कहा था कि ये लोग पाकिस्तान के पत्रकार हैं. इनसे होटल का बिल नहीं लेना है. उस समय 35 से 40 हजार बिल हुए होंगे. तो उस जमाने में जिस होटल में रूके थे, वहां हमें पैसे नहीं देने पड़े थे". अब्दुल माजिद भट्टी ने कहा कि "मैं भारत में रहता था तो कभी मुझे नहीं लगता था कि मैं दूसरे देश में हैं. मेरे ख्याल से अब दोस्ती होनी चाहिए और भारत-पाकिस्तान के मैच लगातार खेले जाने चाहिए".
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं