Shubman Gill: आईसीसी (ICC) ने सितंबर माह के लिए शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द मंथ के खिताब से नवाजा है. बता दें कि गिल के साथ मोहम्मद सिराज और डेविड मलान को आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के खिताब के लिए नॉमिनेट किया गया था. जिसमें गिल ने बाजी मारी है. आईसीसी ने पोस्ट शेयर कर गिल के नाम का ऐलान किया है. गिल का परफॉर्मेंस हाल के समय में शानदार रहा है. इस साल वनडे मे ंगिल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. हाल ही में खेले गए एशिया कप में गिल ने अपनी बल्लेबाजी से धमाका कर दिया था. गिल ने एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ शानदार शतक लगाया था तो वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में 74 और 104 रन की पारी खेली थी.
The young India batter was stellar in September ⭐
— ICC (@ICC) October 13, 2023
More as Shubman Gill claims ICC Player of the Month honours 👇https://t.co/cQKOEsc8Jx
सितंबर माह की बात की जाए तो गिल ने 480 रन 80 के औसत के साथ रन बनाए हैं. गिल इस समय सबसे सफल बल्लेबाज हैं. वहीं, विश्व कप में अबतक गिल नहीं खेल पाए हैं. दरअसल, डेंगू हो जाने के बाद से गिल मेडिकल टीम की निगरानी में थे. बता दें कि गिल अब डेंगू बुखार से उबर कर गिल बुधवार को अहमदाबाद पहुंचे और साथ ही प्रैक्टिस भी करते हुए नजर आए थे. अब ये देखना है कि क्या गिल पाकिस्तान के खिलाफ मैच में खेल पाते हैं या नहीं. हांलिक उनके खेलने बारे में अभी कोई अपडेट सामने नहीं आई है. यदि गिल पूरी तरह से फिट रहे तभी पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उतर सकते हैं.
14 अक्टूबर को अहमदाबाद में भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का सुपरहिट मुकाबला खेला जाएगा. अबतक वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम पाकिस्तान से कभी नहीं हारी है. भारतीय टीम अपने इस रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेगी. बता दें कि वर्ल्ड कप में 7 बार भारत और पाकिस्तान आमने-सामने हुई है जिसमें हर बार भारतीय टीम जीत हिासिल करने में सफल रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं