विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2022

सचिन-सहवाग-गावस्कर वाली लिस्ट में शामिल हुए Shubman Gill, शतक नहीं मार पाने के बावजूद बनाया ये रिकॉर्ड

सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने वनडे सीरीज के तीनों मैचों में 64, 43 और नाबाद 94 रन के साथ कुल 205 रन बनाए. इस प्रदर्शन की वजह से उन्होंने प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया.

सचिन-सहवाग-गावस्कर वाली लिस्ट में शामिल हुए Shubman Gill, शतक नहीं मार पाने के बावजूद बनाया ये रिकॉर्ड
Shubman Gill ने बनाया खास रिकॉर्ड
नई दिल्ली:

टीम इंडिया ने बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ बारिश के बाधित तीसरे वनडे में 119 रन की एकतरफा जीत हासिल की. पोर्ट ऑफ स्पेन में खेलने गए आखिरी मुकाबले को जीतकर शिखर धवन की टीम ने सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया. शुभमन गिल नाबाद 98 रन बनाकर इस शानदार जीत के हीरो रहे, जिन्होंने 36 ओवरों में भारत को 226/3 का स्कोर खड़े करने में मदद की. अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाले विंडीज खिलाड़ी टीक नहीं पाए और 26 ओवर में सिर्फ 137 रन बनाकर ऑल आउट हो गए. भारत के चतुक स्पिनर युजवेंद्र चहल ने जहां चार विकेट चटकाए, वहीं मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने दो-दो विकेट लिए.

तीनों वनडे में उनके ताबड़तोड़ प्रदर्शन के लिए गिल को प्लेयर ऑफ द मैच के साथ-साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. भारतीय ओपनर ने सभी तीन मैचों में टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में मदद की. आखिरी मुकाबले में वो शतक के करीब थे लेकिन बारिश ने युवा बल्लेबाज के लिए मजा किरकिरा कर दिया.

‘ODI में तो मैं सचिन पाजी को पकड़ लुंगा', जब 24 साल के Virat Kohli ने 9 शतक के साथ की थी ये भविष्यवाणी

CWG 2022: सिंधु के साथ ये स्टार खिलाड़ी भी होगा भारतीय दल का ध्वजवाहक, IOA ने किया कंफर्म 

अपने ‘दोस्त' राहुल द्रविड़ के साथ मिलकर टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप जीताना चाहता है यह शख्स- Video

हालांकि शुभमन गिल 98 रन पर नाबाद रहे. इसके साथ उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों की एक खास लिस्ट में जगह बनाई, जो वनडे में 90 रन पर नाबाद रहे हैं. इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और सुनील गावस्कर जैसे महान बल्लेबाज शामिल हैं.

देखिए सूची:

• 93* - क्रिस श्रीकांत

• 92* - सुनील गावस्कर

• 96* - सचिन तेंदुलकर

• 99* - वीरेंद्र सहवाग

• 97* - शिखर धवन

• 98* - शुभमन गिल

22 वर्षीय गिल पहले वनडे में 64 रन बनाकर रन आउट हो गए थे, जबकि दूसरे वनडे में अर्धशतक से 7 रन पहले एक सॉफ्ट डिस्मिसल देखने को मिला. तीसरे मैच में जिम्मेदारी के साथ खेलते हुए उन्होंने बारिश के बाधित 36 ओवर वाले मैच में आखिरी तक बल्लेबाजी की.

फाइनल वनडे के बाद गिल ने 100 का आंकड़ा नहीं छू पाने पर जरूर अफसोस जताया लेकिन साथ ही कहा कि उन्होंने अपना स्वाभाविक खेल खेला.

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com