विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2022

‘ODI में तो मैं सचिन पाजी को पकड़ लूंगा’, जब 24 साल के Virat Kohli ने 9 शतक के साथ की थी ये भविष्यवाणी

विराट कोहली 70 शतकों के साथ दूनिया के तीसरे और भारत के दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी है. वनडे क्रिकेट में कोहली के नाम 43 शतक है, जो सचिन के बाद सबसे ज्यादा है.

‘ODI में तो मैं सचिन पाजी को पकड़ लूंगा’, जब 24 साल के Virat Kohli ने 9 शतक के साथ की थी ये भविष्यवाणी
Virat Kohli ने की थी भविष्यवाणी
नई दिल्ली:

अब तक सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar's Records) के पास अगर कोई बल्लेबाज आ सका है तो वो विराट कोहली (Virat Kohli) है. तेंदुलकर के बाद कोहली के नाम सभी फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 20 अंतरराष्ट्रीय शतक दर्ज है. अगर आप महान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के साथ तुलना की बात करते हैं तो पहला नाम विराट कोहली (Virat Kohli Centuries) का आता है. आखिरकार सचिन के बाद वो भारत के संपूर्ण और प्रतिस्पर्धी बल्लेबाज हैं. मौजूदा दौर में कोहली ही वो बल्लेबाज हैं जो रिकॉर्ड के मामले में सचिन से आगे जा सकते है. फिलहाल 43 वनडे शतकों के साथ वो सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar Centuries) के रिकॉर्ड से 6 सेंचुरी दूर हैं.

साल 2012 में जब कोहली ने 19 साल की उम्र में भारत के लिए अपने डेब्यू किया था, किसी ने सोचा नहीं था कि वो इतनी ऊंचाइयों को छू लेंगे. 2013 तक कोहली टीम इंडिया के स्टार बन चुके थे, जो अगल 7 सालों तक विश्व क्रिकेट पर राज करने वाले थे. लेकिन जब कोहली छोटे थे, तब भी उनमें ये विश्वास था कि वो तेंदुलकर के बैटिंग रिकॉर्ड की बराबरी कर पाएंगे. जी हां आपने सही सुना.

मशहूर सनग्लास ब्रांड ‘ओकले' के स्पोर्ट्स मार्केटिंग के प्रमुख अश्विन कृष्णन युवा विराट के साथ बहुत साल पहले अपनी मिटिंग को याद करते हैं. जहां कोहली ने खुद कहा था कि वो वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर को 'पकड़' लेंगे. 

CWG 2022: सिंधु के साथ ये स्टार खिलाड़ी भी होगा भारतीय दल का ध्वजवाहक, IOA ने किया कंफर्म 

अपने ‘दोस्त' राहुल द्रविड़ के साथ मिलकर टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप जीताना चाहता है यह शख्स- Video

* “लियाम लिविंगस्टोन सिर्फ छक्के नहीं लगाते.. वो बहुत बड़े छक्के लगाते हैं”, देखिए विस्फोटक बल्लेबाज का ये शानदार Video 

कृष्णन ने जेमी ऑल्टर को उनके चैट शो, द अल्टरनेट व्यू में बताया, “विराट कोहली का वनडे रिकॉर्ड अभूतपूर्व है, यह एक अंडरस्टेटमेंट है. और वह सचिन के रिकॉर्ड के करीब पहुंच रहे हैं - वह वहां पहुंचते है या नहीं, यह बात नहीं है. मैं आपको एक छोटी सी कहानी बताता हूं. 2013 में, हम विराट को ओकले के लिए LA में साइन करने गए थे. और हम वहां बैठे थे. विराट अपने मैनेजर बंटी के साथ आए थे और मैं मुंबई से आया था. मैं उस वक्त चैंपियंस लीग कर रहा था और बस उसे साइन करने के लिए गया था. और वहाँ बैठा था, एक 24 वर्षीय जिसके नाम फिलहाल 9 वनडे शतक है और उसने कहा, “वन-डे में तो मैं पाजी (सचिन) को पकड़ लूंगा. पाजी के पास 49 शतक थे.”

कोहली के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए कृष्णन ने जोर दिया कि पूर्व कप्तान का फॉर्म खराब नहीं है, बल्कि उनका दिमाग फिलहाल सही जगह पर नहीं है. कृष्णन ने कहा कोहली की क्षमता वाला खिलाड़ी कभी फॉर्म से बाहर हो ही नहीं सकता और एक बार वो ठीक हो जाए, फिर उनके बल्ले से अपने आप रन निकलेंगे.

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com