- अजित पवार का विमान बारामती में लैंडिंग के दौरान क्रैश होकर आग लग गई जिससे उनकी मौत हुई
- विमान में कुल पांच लोग सवार थे जिनमें पायलट साहिल मदान और सहायक पायलट यश भी शामिल थे, सभी दुर्घटना में मारे गए
- अनुभवी पायलट साहिल मदान ने सोलह वर्ष में हजारों उड़ानें भरीं, लेकिन इस बार वह रनवे पर सेफ लैंडिंग नहीं कर पाए.
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख अजित पवार की प्लेन क्रैश में मौत हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना तब हुई जब अजित पवार (66 वर्ष) का विमान पुणे के बारामती इलाके में उतर रहा था. प्लेन क्रैश लैंडिंग के बाद रनवे पर फिलसलता हुआ चला गया और उसमें आग लग गई. विमान कई टुकड़ों में बिखर गया. ऐसे में विमान में सवार लोगों को निकालने का मौका ही नहीं मिला होगा. विमान में को कैप्टन साहिल मदान उड़ा रहे थे. उनकी मदद के लिए विमान में कैप्टन यश भी मौजूद थे.
बेहद अनुभवी पायलट थे साहिल मदान
विमान में कैप्टन साहिल मदान, सहायक पायलट कैप्टन यश और अजित पवार के अलावा 2 लोग और शामिल थे. प्लेन क्रैश में पांचों लोगों की मौत हो गई है. विमान के पायलट कैप्टन साहिल मदान काफी अनुभवी थे. साहिल मदान साल 2010 से कमर्शियल विमान उड़ा रहे थे. 16 के लंबे करियर के दौरान उन्होंने हजारों उड़ाने भरीं, लेकिन सभी को सुरक्षित रनवे पर उतारा. ऐसा माना जा रहा है कि बारामती में आज मौसम काफी खराब था. शायद यह वजह हो सकती है, जिससे अनुभवी पायलट होने के बावजूद साहिल मदान रनवे पर विमान को नियंत्रित नहीं रख पाए.

वो 'मनहूस' विमान, जिसमें सवार थे अजित दादा
साहिल मदान ने अपने 16 साल के लंबे करियर में एयर चार्टर सर्विस और विनफ्लाई जैसी नामी कंपनियों में काम किया. अभी वह वीएसआर वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ जुड़े थे. दुर्घटनाग्रस्त विमान VSR वेंचर्स का लेयरजेट 45 (Learjet 45) था. इस विमान का रजिस्ट्रेशन संख्या VT-SSK है. इस विमान का कुल वजन 9752 किलोग्राम था. विमान में किसी खराबी की कोई जानकारी सामने आई है. VSR Ventures Pvt Ltd एक प्राइवेट एविएशन कंपनी है. किराए पर एयरक्राफ्ट देने के अलावा ये एविएशन कंसलटेंसी में भी थे.

ये भी पढ़ें :- अजीत पवार का विमान कैसे क्रैश हुआ? इन पहलुओं पर होगी जांच
प्लेन क्रैश सुबह करीब 8:45 से 9:15 बजे के बीच
प्लेन क्रैश सुबह करीब 8:45 से 9:15 बजे के बीच हुआ. अजित पवार मुंबई से बारामती में स्थानीय चुनाव के लिए जनसभाओं को संबोधित करने जा रहे थे. अजित पवार के प्लेन ने मुंबई से उड़ान भरी थी और लगभग एक घंटे के बाद क्रैश हो गया. बारामती से सामने आईं तस्वीरों में देखा गया कि क्रैश के बाद प्लेन में आग लगी हुई थी. अजित पवार काफी हिस्से में प्लेन का मलबा पड़ा हुआ था. घटनास्थल से एक एंबुलेंस भी जाते हुए दिखाई दी.
ये भी पढ़ें :- अजित पवार प्लेन क्रैश कितना भयावह है- तस्वीरें दे रही गवाही
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं