PSL: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने पाकिस्तान सुपर लीग के दूसरे मैच में मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) और बाबर आजम (Babar Azam) के बीच हुई गहमागहमी पर अपनी राय दी है. मंगलवार को हुए मैच (Karachi Kings vs Peshawar Zalmi) में कराची किंग्स के तेज गेंदबाज आमिर को पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर ने छठवें ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका लगाया. इसके बाद बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने उन्हें एक डॉट गेंद फेंकी और फॉलो थ्रू पर गेंद पकड़ लिया. गेंद हाथ में आने के तुरंत बाद, आमिर ने गुस्से में गेंद फेंक कर अपनी हताशा को गुस्से से दिखाया.
देखें Video: मोहम्मद आमिर और बाबर आजम को आमने-सामने आते हुए
Mohammad Amir vs Babar Azam💥#HBLPSL8 #PSL2023 #KkvPz #PzvKk pic.twitter.com/fLXOND5XH7
— Muhammad Noman (@nomanedits) February 14, 2023
इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मलिक, जो आमिर (Mohammad Amir) की ही PSL टीम के लिए खेलते हैं, ने कहा कि खिलाड़ियों को एक-दूसरे का सम्मान करना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने माना कि मैचों के दौरान खिलाड़ियों द्वारा बेहतर प्रदर्शन करने के लिए टकराव (Mohammad Amir vs Babar Azam) या किसी अन्य प्रेरक हरकत का इस्तेमाल किया जाता है.
मलिक ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "आपस में सम्मान की कमी नहीं होनी चाहिए. मैंने आमिर, इमाद, बाबर को देखा है... जब भी वो मिलते हैं, वो एक-दूसरे का सम्मान करते हैं."
उन्होंने आगे कहा, "इस कमरे में, आप सभी के साथ समान रूप से संगत नहीं होंगे. कुछ अच्छी तरह से मिलेंगे, आप कुछ को पसंद करेंगे और आप कुछ को पसंद नहीं कर सकते हैं. लेकिन यह केवल पेशेवर आधार पर होना चाहिए. मुझे यकीन है सभी एक दूसरे का सम्मान करते हैं."
मलिक ने कहा, "यह लीग के लिए अच्छा है. लीग में प्रवेश करने के बाद आपको इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है कि आपको अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए क्या प्रोत्साहित करता है. लेकिन हम जानते हैं कि कोई भी सीमा पार नहीं कर सकता है."
मैच की बात करें तो पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के दूसरे मैच में पेशावर जाल्मी ने कराची किंग्स को दो रन के करीबी अंतर से हरा दिया. यह बल्लेबाजों के लिए एक शानदार मैच था. कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इस मैच की दो पारियों में कुल 396 रन बने.
* Hardik Pandya ने पत्नी नतासा स्टेनकोविक के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार फिर से की शादी, देखें Pics
महिला क्रिकेटरों की प्रतिभा निखारने के छात्रवृत्ति की घोषणा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं