विज्ञापन
3 hours ago

India vs South Africa 5th T20I Highlights: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 30 रन से हराकर 3 - 1 से सीरीज अपने नाम कर लिया, इसके साथ ही ये भारत की लगातार 14वीं टी20 सीरीज जीत है.  हार्दिक पांड्या औऱ तिलक वर्मा के अर्धशतक के साथ वरुण चक्रवर्ती के चार विकेट की शानदार प्रदर्शन की मदद से भारत ने शुक्रवार को यहां पांचवें और आखिरी T20I में साउथ अफ्रीका को 30 रन से हराकर 2025 का अंत सीरीज जीत से किया. (SCORECARD)

पांड्या ने 16 गेंदों में हाफ सेंचुरी बनाई – जो भारत के लिए दूसरी सबसे तेज हाफ सेंचुरी थी – जबकि तिलक ने 73 रन बनाकर भारत को 231/5 के मुश्किल स्कोर तक पहुंचाया. जवाब में, जब तक क्विंटन डी कॉक (65) क्रीज पर थे, साउथ अफ्रीका अच्छी स्थिति में था, लेकिन 81 रन जोड़ने के लिए अफ्रीका ने सात विकेट गंवा दिया और 20 ओवर में 8 विकेट खोकर कुल 201 रन ही बना सकी.

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के तरफ से पारी का आगाज करते हुए क्विंटन डी कॉक ने तूफानी अंदाज में 30 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था, लेकिन जसप्रीत बुमराह ने डी कॉक के रूप में बड़ी सफलता दिलाई. जसप्रीत बुमराह की गेंद पर डी कॉक सामने की तरफ शॉट खेलने की कोशिश में बुमराह को ही कैच थमा बैठे. इसके बाद वरुण चक्रवर्ती में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को अपनी फिरकी पर जमकर नचाया है, 13वें ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर शिकार किया. इसके बाद अर्शदीप सिंह ने भी अपना खाता खोला.

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के तरफ से संजू सैमसन (37) और अभिषेक शर्मा (34) ने तूफानी अंदाज में पारी का आगाज किया और उनका बखूबी साथ तिलक वर्मा (73) और हार्दिक पंड्या (63) ने निभाया. भारतीय टीम ने हार्दिक-तिलक की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर द.अफ्रीका को 232 रनों का लक्ष्य दिया है. इससे पहले हार्दिक पंड्या ने 16 गेंदों में तूफानी अर्धशतक जड़ इतिहास रच दिया है. हार्दिक अब भारत के तरफ से T20I में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले युवराज सिंह 17 गेंदों में अर्धशतक के बाद दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.

इंडिया (प्लेइंग XI): अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह

साउथ अफ्रीका (प्लेइंग XI): क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), रीज़ा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, मार्को जेनसन, कॉर्बिन बॉश, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन

IND vs SA LIVE Score, 5th t20i: दक्षिण अफ्रीका को 30 रन से हराकर भारत ने सीरीज पर 3 - 1 से किया कब्जा

भारत ने द.अफ्रीका को हराकर 3-1 से सीरीज पर किया कब्जा, लगातार 14वीं श्रृंखला जीत बादशाहत को किया और बुलंद

IND vs SA LIVE Score, 5th t20i: जीत से 2 विकेट दूर भारत

टीम इंडिया को जीत के लिए अब 2 विकेट की तलाश है, टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर सीरीज 3 - 1 से अपने नाम कर लेगी और इसके साथ ही लगातार 14 सीरीज जीतकर अपनी बादशाहत को बुलंद करेगी.

IND vs SA LIVE Score, 5th t20i: जसप्रीत बुमराह ने दिलाई आठवीं सफलता

जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया को दिलाई आठवीं सफलता और मार्को जेनसन को पवेलियन भेज दिया.

IND vs SA LIVE Score, 5th t20i: वरुण चक्रवर्ती ने दिया एक और झटका

वरुण चक्रवर्ती ने दिया अफ्रीका को सातवां झटका, जॉर्ज लिंडे लौटे पवेलियन 

IND vs SA LIVE Score, 5th t20i: अर्शदीप सिंह ने भी खोला अपना खाता

अर्शदीप सिंह ने भी खोला अपना खाता, दक्षिण अफ्रीका को छठा झटका लगा है. उन्होंने डेविड मिलर को पवेलियन भेजा.

IND vs SA LIVE Score, 5th t20i: मारक्रम के खिलाफ सफल रहे है वरुण

वरुण चक्रवर्ती में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को अपनी फिरकी पर जमकर नचाया है, 13वें ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर शिकार किया. मारक्रम के खिलाफ वरुण हमेशा से सफल रहे है और आखिरी 6 पारियों में 4 बार शिकार कर चुके हैं.

एडेन मार्करम बनाम वरुण चक्रवर्ती T20I में

पारी: 6

रन: 45

गेंद: 35

आउट: 4

औसत: 11.25

SR: 128.6

IND vs SA LIVE Score, 5th t20i: हैट्रिक पर वरुण चक्रवर्ती

दक्षिण अफ्रीका को लगा पांचवां झटका, हैट्रिक पर वरुण चक्रवर्ती 

IND vs SA LIVE Score, 5th t20i: एडेन मार्करम लौटे पवेलियन

दक्षिण अफ्रीका को लगा चौथा झटका, एडेन मार्करम लौटे पवेलियन 

IND vs SA LIVE Score, 5th t20i: बुमराह-हार्दिक ने जगाई भारत की उम्मीद

भारत के खिलाफ लक्ष्य का पीछा कर रही दक्षिण अफ्रीका को तीन झटके लग चुके हैं, सबसे पहले वरुण चक्रवर्ती और उसके बाद बुमराह और हार्दिक ने 1-1 विकेट चटकाकर भारत को मुकाबले में वापस ला दिया है. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के तरफ से पारी का आगाज करते हुए क्विंटन डी कॉक ने तूफानी अंदाज में 30 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था, लेकिन जसप्रीत बुमराह ने डी कॉक के रूप में बड़ी सफलता दिलाई. 

IND vs SA LIVE Score, 5th t20i: हार्दिक ने झटका बड़ा विकेट

जसप्रीत बुमराह के बाद हार्दिक ने झटका बड़ा विकेट, ब्रेविस आउट 

IND vs SA LIVE Score, 5th t20i: जसप्रीत बुमराह ने भारत को दिलाई बड़ी सफलता

जसप्रीत बुमराह ने भारत को क्विंटन डी कॉक के रूप में बड़ी सफलता दिलाई है, जसप्रीत बुमराह की गेंद पर डी कॉक सामने की तरफ शॉट खेलने की कोशिश में बुमराह को ही कैच थमा बैठे

दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 10 ओवर में 118 रन बना लिया है, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह तीनों ही तेज गेंदबाज विकेट के लिए जूझते हुए नजर आ रहे हैं.

IND vs SA LIVE Score, 5th t20i: हार्दिक पंड्या हुए नाराज, भारत को विकेट की तलाश

हार्दिक पंड्या हुए नाराज, बॉउंड्री लाइन पर अभिषेक शर्मा गेंद तक नहीं पहुंच पाए, लेकिन अभिषेक ने प्रयास पूरा किया था लेकिन तेज काफी तेजी से निकल गई और डी कॉक को 4 रन मिले इसके साथ ही डी कॉक 34 गेंद में 65 रन के स्कोर पर पहुंच गए हैं  

IND vs SA LIVE Score, 5th t20i: क्विंटन डी कॉक ने 30 गेंदों में जड़ा अर्धशतक

क्विंटन डी कॉक ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया है. 

IND vs SA LIVE Score, 5th t20i: वरुण चक्रवर्ती ने पहली सफलता दिलाई

टीम इंडिया को रीज़ा हेंड्रिक्स के रूप में वरुण चक्रवर्ती ने पहली सफलता दिलाई, टीम इंडिया को इस विकेट की बहुत बेसब्री से तलाश थी, इसके साथ ही क्विंटन डी कॉक अपने अर्धशतक से एक कदम दूर पर खड़े हैं 

IND vs SA LIVE Score, 5th t20i: दक्षिण अफ्रीका को लगा पहला झटका

दक्षिण अफ्रीका को लगा पहला झटका, रीज़ा हेंड्रिक्स 13 रन बनाकर लौटे पवेलियन 

IND vs SA LIVE Score, 5th t20i: शानदार विकेट का मौका, लेकिन नहीं

मैच में एक शानदार विकेट का मौका, वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर डी कॉक ने क्रीज़ से बाहर निकलकर खेलने की कोशिश की और संजू ने तेजी के साथ विकेट पर हिट कर दिया लेकिन रिव्यु में डी कॉक क्रीज़ में वापस लौट चुके दिखे 

IND vs SA LIVE Score, 5th t20i: क्विंटन डी कॉक बनाम जसप्रीत बुमराह, भारत को विकेट की तलाश

4 ओवर का खेल खत्म होने के बाद जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी करने के लिए आये हैं, इससे पहले अर्शदीप और वाशिंगटन सुंदर की जोड़ी दोनों छोड़ से गेंदबाजी कर रही थी लेकिन अर्शदीप का ओवर काफी महंगा साबित हुआ. क्विंटन डी कॉक लगातार एक छोड़ से प्रहार कर रहे हैं और 21 गेंद में 41 रन बना चुके हैं.

IND vs SA 5th T20I Live Updates: अर्शदीप की खराब गेंदबाजी

अर्शदीप ने अब तक 2 ओवर की गेंदबाजी में 35 रन लुटा चुके हैं और लगातार अपने लाइन लेंथ से भटक भी जा रहे इसी क्रम में अपने स्पेल के दूसरे ओवर में लगातार 2 वाइड भी डेल और कुल 23 रन लुटाये 

IND vs SA LIVE Score, 5th t20i: अहमदाबाद मैदान का आउटफील्ड बहुत तेज

अहमदाबाद के पिच की बात भी आपको बता दें, मैदान का आउटफील्ड बहुत तेज मन जाता है जिसका अंदाज इस मुकाबले में देखने को मिला है, अर्शदीप सिंह के पास मौका होगा की वो डिकॉक को अपना शिकार बनाये क्योंकि उन्हें नई गेंद से मदद मिलती है गेंद को अंदर बाहर ले जाने में. 

IND vs SA LIVE Score, 5th t20i: अर्शदीप सिंह से बड़ी उम्मीद

भारतीय गेंदबाजों के कंधे पर यहां से बड़ी जिम्मेदारी है, क्योंकि बल्लेबाजी में टीम इंडिया ने अपना काम पूरा कर दिया है, अर्शदीप सिंह ने शुरुआत के ही अपने ओवर में 12 रन दिए और डिकॉक के निशाने पर रहे 

IND vs SA LIVE Score, 5th t20i: क्विंटन डी कॉक ने तूफानी अंदाज में किया आगाज बल्लेबाजी

दक्षिण अफ्रीका के तरफ से पारी का आगाज करते हुए क्विंटन डी कॉक ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी शुरू की है, इसके साथ ही पहले ओवर में कुल 12 रन आये हैं .

IND vs SA LIVE Score, 5th t20i: भारत के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका

भारत के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका 

IND vs SA LIVE Score, 5th t20i: हार्दिक का जलजला, तिलक ने भी उड़ाया गर्दा

कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ले से खराब प्रदर्शन जारी रहा, लेकिन तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या की जबरदस्त हाफ-सेंचुरी और संजू सैमसन के उपयोगी योगदान की बदौलत भारत ने शनिवार को यहां पांचवें और आखिरी T20 इंटरनेशनल मैच में 5 विकेट पर 231 रन का बड़ा स्कोर बनाया.

सैमसन, चोटिल उप-कप्तान शुभमन गिल की जगह बैटिंग की शुरुआत की और 22 गेंदों में 37 रन बनाए और अभिषेक शर्मा (21 गेंदों में 34) के साथ 63 रन की साझेदारी की. अभिषेक और बाद में सैमसन के आउट होने से भी लय कम नहीं हुई क्योंकि वर्मा (42 गेंदों में 73) अपना नैचुरल गेम खेलते रहे, जबकि सूर्यकुमार (5) ज्यादा योगदान दिए बिना आउट हो गए.

वर्मा और हार्दिक पांड्या (25 गेंदों पर 63 रन) ने चौथे विकेट के लिए 115 रन की पार्टनरशिप की और टीम को 200 रन के पार पहुंचाया. पांड्या ने 250 से ज़्यादा के स्ट्राइक रेट से पांच चौके और इतने ही छक्के लगाए.

इससे पहले, भारत ने हर्षित राणा की जगह पेसर जसप्रीत बुमराह को शामिल किया, जबकि कुलदीप यादव की जगह वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया. शुभमन गिल की जगह सैमसन को शामिल किया गया.

IND vs SA LIVE Score, 5th t20i: हार्दिक का जलजला

हार्दिक का जलजला, तिलक ने भी उड़ाया गर्दा, द.अफ्रीका को 232 रनों का लक्ष्य 

IND vs SA 5th T20I Live Updates: भारत को लगा चौथा झटका

भारत को लगा चौथा झटका, हार्दिक पंड्या की तूफानी पारी हुई समाप्त 

IND vs SA 5th T20I Live Updates: भारत विशाल टोटल की ओर

टीम इंडिया के दो तूफानी बल्लेबाज तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए भारत को विशाल टोटल की ओर ले जा रहे हैं, हार्दिक ने 16 गेंदों में में अर्धशतक लगाया और इतिहास रच दिया, 19 ओवर के खेल के बाद हार्दिक ने 24 गेंद में 5 चौके और 5 छक्के की मदद से 63 रन बना लिए हैं.

 

IND vs SA 5th T20I Live Updates: हार्दिक पंड्या ने रचा इतिहास

हार्दिक पंड्या ने 16 गेंदों में तूफानी अर्धशतक जड़ इतिहास रच दिया है, हार्दिक अब भारत के तरफ से T20I में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले युवराज सिंह 17 गेंदों में अर्धशतक के बाद दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं .

T20I में भारत के लिए सबसे तेज़ फिफ्टी (गेंदों में)

12 - युवराज सिंह बनाम ENG, डरबन, 2007 WC

16 - हार्दिक पांड्या बनाम SA, अहमदाबाद, 2025*

17 - अभिषेक शर्मा बनाम ENG, वानखेड़े, 2025

18 - केएल राहुल बनाम SCO, दुबई, 2021

18 - सूर्यकुमार यादव बनाम SA, गुवाहाटी, 2022

IND vs SA 5th T20I Live Updates: हार्दिक पंड्या का तूफानी अर्धशतक

हार्दिक पंड्या ने 16 गेंदों में जड़ा तूफानी अर्धशतक 

IND vs SA 5th T20I Hardik Pandya Batting Live Updates: 300 के स्ट्राइक रेट से हार्दिक कर रहे बैटिंग

हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा की जोड़ी ने अफ्रीकी गेंदबाजों के धागे खोल दिए हैं, हार्दिक पंड्या ने अब तक 12 गेंद में 38 रन बना लिए हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 3 छक्के आ चुके हैं.

IND vs SA 5th T20I Live Updates: तिलक वर्मा ने जड़ा अर्धशतक

हार्दिक पंड्या की तूफानी बल्लेबाजी जारी है, अब तक हार्दिक ने 8 गेंदों में 32 रन बना लिए हैं और तिलक वर्मा ने 30 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है

IND vs SA LIVE Score, 5th t20i: हार्दिक पंड्या की तूफानी बल्लेबाजी

हार्दिक पंड्या की तूफानी बल्लेबाजी, चौके-छक्कों की कर रहे बरसात 

IND vs SA 5th T20I Live Updates: सूर्या जौहर नहीं दिखा पाए

कप्तान सूर्यकुमार यादव इस सीरीज में अपने बल्ले से जौहर नहीं दिखा पाए थे और एक बार फिर आखिरी मुकाबले में भी 5 रन बनाकर लौटे गए लेकिन ये प्रदर्शन टीम के लिए मुश्किल खड़ा कर सकता है.

IND vs SA 5th T20I Live Updates: कप्तान सूर्यकुमार यादव फिर फेल

कप्तान सूर्यकुमार यादव फिर फेल, 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे 

IND vs SA 5th T20I Live Updates: तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव से बड़े पारी की उम्मीद

टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट गवां चुकी है, यहां से तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव पर बड़ी पारी खेलने की जिम्मेदारी होगी, सूर्या का बल्ला इस सीरीज  में आग नहीं उगल पाया है.

IND vs SA Live Score: संजू ने 37 रनों की पारी खेली

भारतीय प्लेइंग 11 में शुभमन गिल की जगह टीम में आये संजू सैमसन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए बेहतरीन शॉट्स लगाए लेकिन डोनोवन फरेरा की गेंद पर वो क्लीन बोल्ड हो गए, संजू ने 37 रनों की पारी खेली.

IND vs SA Live Score: भारत को लगा दूसरा झटका

भारत को लगा दूसरा झटका, संजू सैमसन लौटे पवेलियन 

IND vs SA Live Score: अंपायर ही चोटिल

अंपायर के पांव में चोट लगी है. रोहन पंडित मैदानी अंपायर है, जिन्हें चोट लगी है. संजू ने दमदार प्रहार किया था. फरेरा ने गेंद रोकने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके हाथ से छिटक कई और अंपायर के बाएं घुटने में लगी. अंपायर दर्द के कराह उठे. पहले अफ्रीकी टीम के फिजियो मैदान पर आए. अब भारतीय फिजियो भी हैं. दोनों ही अंपायर को देख रहे हैं. स्प्रे लगाया जा रहा है. 
8.4 ओवर: भारत 95/1

IND vs SA Live Score: संजू के बल्ले से आया छक्का

IND vs SA Live Score: संजू सैमसन के बल्ले से दमदार छक्का आया है. संजू ने ओवर की आखिरी गेंद पर कॉउ कॉनर पर खेलकर छह रन बटोरे हैं. संजू आज अलग ही अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. 
8.0 ओवर: भारत 85/1

IND vs SA Live Score: कोहली का महारिकॉर्ड तोड़ने से चूके अभिषेक

अगर अभिषेक 12 रन और बना लेते हैं तो वह एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक टी20 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाते. अभी यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. कोहली ने 2016 में 1614 रन बनाए थे. जबकि अभिषेक ने इस साल 1602 रन बनाए हैं.

IND vs SA Live Score: आखिरी ओवर से 9 रन आए

IND vs SA Live Score: आखिरी ओवर से 9 रन आए हैं. क्रीज पर नए बल्लेबाज तिलक आए हैं और उन्होंने ओवर की दूसरी ही गेंद पर चौका जड़ा. दूसरी तरफ संजू सैमसन है, जो आज अटैकिंग मोड में आए हैं. भारत अगर ऐसे ही खेलते रहा तो टीम इंडिया आज 200 का स्कोर भी छू लेगी.
7.0 ओवर: भारत 76/1

IND vs SA Live Score: भारत को लगा पहला झटका

भारत को पहला झटका लगता हुआ. अभिषेक शर्मा को जाना होगा. अंपायर ने आउट दिया था अफ्रीकी खिलाड़ियों की अपील पर. अंपायर वीरेंद्र शर्मा ने फैसला लेने में कोई देरी नहीं की. कार्बिन बॉश ने साझेदारी तोड़ी है. शॉर्ट बॉल लेग स्टंप पर. अभिषेक लाइन के अंदर रहे और गेंद की लाइन में खेलने का प्रयास किया. बॉल ग्लब्स को लगकर गई. क्विंटन डि कॉक ने रिव्यू भी नहीं किया था, लेकिन अंपायर ने तुरंत ही उंगली उठाई. बल्लेबाज ने तुरंत रिव्यू लिया, लेकिन अल्ट्रा एज पर दिखा कि ग्लब्स को चूमकर बॉल गई थी. अभिषेक 21 गेंदों में छह चौके और एक छक्के के दम पर 34 रन बनाकर आउट हुए.


5.4 ओवर: भारत 63/1 

IND vs SA Live Score: भारत का स्कोर 50 पार

भारत का स्कोर 50 पार हुआ. अभिषेक ने ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर चौका जड़ा है. जबकि ओवर की दूसरी गेंद पर संजू ने चौका जड़ा था. भारत ने इस ओवर से 15 रन बटोरे हैं. टीम इंडिया का रन रेट 11 के करीब है. अभी पावरप्ले का आखिरी ओवर बचा हुआ है. संजू की पारी शुभमन गिल पर जरूर दबाव बढ़ाएगी.
5.0 ओवर: भारत 56/0

IND vs SA Live Score: संजू सैमसन का तूफानी अंदाज

संजू सैमसन तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस ओवर से 14 रन आए हैं. ओवर की पहली तीसरी और आखिरी गेंद पर चौका आया है. 4 ओवर हुए हैं. पावरप्ले के अभी दो ओवर बाकी है. भारत का रन रेट 10 का है. भारतीय सलामी जोड़ी तूफानी अंदाज में खेलती हुई.
4.0 ओवर: भारत  41/0

IND vs SA Live Score: इस ओवर से आए सिर्फ 2 रन

इस ओवर से सिर्फ दो रन आए हैं. संजू सैमसन आज खुद को साबित करना चाहेंगे. दूसरी तरफ अभिषेक शर्मा हैं. अभिषेक 19 रन बना चुके हैं. भारत का रन रेट 8 से ऊपर का है. संजू आज चयनकर्ताओं को जवाब देना चाहेंगे.
3.0 ओवर: भारत 27/0

IND vs SA Live Score: 2 ओवर पूरे

दो ओवर पूरे हुए. अभिषेक ने प्रहार शुरू किया. दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर संजू ने छक्का जड़ा. लेकिन उनसे पहले अभिषेक ने आक्रमण किया. अभिषेक ने शुरू की तीन गेंदों में तीन चौके जड़े. इस ओवर से 19 रन आए हैं. 
2.0 ओवर: भारत 25/0

IND vs SA Live Score: शुरू हुआ मैच

भारत की पारी शुरू हो चुकी है. अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन की कोशिश भारत को तेज शुरुआत दिलाने पर होगी. 

Ind vs SA 5th T20I LIVE: शुभमन गिल चोटिल

कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के दौरान बताया है की शुभमन गिल निगल इंजरी की वजह से इस मुकाबले में नहीं खेल रहे है इसलिए संजू सैमसन को टीम में शामिल किया गया है 

India vs South Africa 5th T20I LIVE: दोनों टीमों की प्लेइंग 11

साउथ अफ्रीका (प्लेइंग XI): क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), रीज़ा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, मार्को जेनसन, कॉर्बिन बॉश, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन

इंडिया (प्लेइंग XI): अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह

Ind vs SA 5th T20I LIVE: इस बदलाव के साथ उतरेगा भारत

आखिरी टी20 मुकाबले में टीम इंडिया तीन बदलाव के साथ उतर रही है, शुभमन गिल की जगह संजू सैमसन, हर्षित राणा की जगह जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव की जगह वाशिंटन सुंदर को शामिल किया गया है.

Ind vs SA 5th T20I LIVE: टॉस के बाद कप्तान सूर्या का बयान

हम पहले बैटिंग करना चाहते थे. विकेट अच्छा लग रहा है और ओस नहीं होगी और हम बोर्ड पर रन बनाना चाहते हैं.

Ind vs SA 5th T20I LIVE: दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का लिया फैसला 

India vs South Africa 5th T20I LIVE: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

संभावित भारतीय प्लेइंग XI: शुभमन गिल, संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती

संभावित अफ्रीकी प्लेइंग XI: क्विंटन डी कॉक, एडेन मार्करम, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, मार्को जेनसन, कॉर्बिन बॉश, एनरिक नॉर्टजे, लुंगी एनगिडी/ओटनील बार्टमैन

Ind vs SA 5th T20I LIVE Ahmedabad Pitch Update: कुछ ऐसा रह सकता है अहमदाबाद पिच का हाल

अहमदाबाद के पिच की बात करें तो ये हमेशा से बल्लेबाजों के अनुकूल रही है, खास बात ये है की इस मैदान की आउटफील्ड तेज रहती है जिससे पॉवरप्ले में भी आसानी सेरून बनने की उम्मीद बानी रहती है और साथ ही गेंद बल्ले पर बीचोबीच आती है, जिससे टीमें बोर्ड पर बड़े स्कोर मि उम्मीद करती हैं. इस मैदान पर स्पिनर्स की तुलना में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है और नई गेंद के साथ स्विंग देखने को मिलता है जो भारतीय तेज गेंदबाजी खास तौर पर अर्शदीप सिंह के लिए बड़ा मौका बन सकता है.

India Vs South Africa LIVE SCORE: अहमदाबाद में कैसा है मौसम और कोहरे का हाल

मैच में मौसम की बात करें तो भारतीय फैंस के लिए कोई चिंता की बात नहीं है. AccuWeather के अनुसार बात करें तो मौसम साफ रहने का अनुमान है और AQI की बात करें तो वो 100 से 110 के बीच रहने का अनुमान है, यानि लखनऊ में चौथे टी20 मैच के दौरान लगभग 400 के करीब बताया गया था और उसकी तुलना में अहमदाबाद में बहुत बड़ी राहत की खबर है.

India Vs South Africa LIVE SCORE: भारतीय प्लेइंग 11 में हो सकते है ये बड़े बदलाव

आज टीम इंडिया के प्लेइंग 11 पर सबकी नजर होगी क्योंकि उपकप्तान शुभमन गिल आज के मुकाबले में खेलेंगे या नहीं ये पक्का नहीं है क्योंकि चौथे मैच में टॉस से पहले रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया की गिल पैर के अंगूठे में लगी चोट की वजह से सीरीज बाहर हो गए हैं. हालांकि संजू सैमसन के फैंस के लिए यह एक बड़ी खबर हो सकती है. 

India Vs South Africa LIVE SCORE: सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से उतरेगा भारत, टॉस थोड़ी देर में

नमस्ते, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत पांच मैचों की सीरीज में फिलहाल 2 - 1 से आगे है और इस आखिरी मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगा और अगर अफ्रीका आखिरी मुकाबले को जीत जाता है तो सीरीज ड्रा पर खत्म होगा.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com