सालों बाद एक बार फिर 'सुल्तान ऑफ़ स्विंग' वसीम अकरम और 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' शोएब अख्तर की जोड़ी दर्शकों के बीच धमाल मचाने आ गयी है. लेकिन इस बार पाकिस्तान के ये दोनों पूर्व तेज़ गेंदबाज़ मैदान पर नहीं बल्कि टेलीविज़न पर जौहर दिखाते नज़र आएंगे. अकरम और अख्तर की जोड़ी पाकिस्तान के एक गेम शो 'जिओ खेलो पाकिस्तान' को होस्ट करती नज़र आएगी. इसी गेम शो के एक प्रोमो में इन दोनों दिग्गज गेंदबाज़ों ने 'कॉमेडी किंग्स' बनकर अपनी अदाकारी के जलवे दिखाए.
इस वीडियो में शोएब के किरदार ने वसीम के किरदार से 400, 000 रुपये उधार ले रखे हैं जिनके बदले में शोएब, वसीम को एक सोने का अंडा देने वाली मुर्गी देते हैं. वसीम लालच में आकर इस मुर्गी को ले लेते हैं और उसके सोने का अंडा देने का इंतज़ार करते हैं. लेकिन जब मुर्गी सोने का अंडा नहीं देती तो ये खुलासा होता है की शोएब ने असल में चाल चली थी और अकरम को मुर्गी की बजाय मुर्गा दिया. ये जानने के बाद वसीम गुस्से में लाल पीला होकर शोएब की गर्दन पकड़कर रिफंड की मांग करते हैं. लेकिन वसीम को मिलता है एक गेम शो का टिकट जहाँ वे ढेरो इनाम जीत जाते हैं.
देखिये ये मज़ेदार वीडियो
ये गेम शो अभी रिलीज़ नहीं हुआ है लेकिन इसका प्रोमो काफी ज़्यादा वायरल हो गया है. ये दोनों दिग्गज गेंदबाज़ स्क्रीन पर भी उतने ही कॉंफिडेंट दिख रहे हैं जितना मैदान पर नज़र आते थे. शो हिट होगा या फ्लॉप ये तो वक़्त ही बताएगा, लेकिन एक बात तो तय है की मैदान पर अपनी गेंद से कहर बरपाने वाले सुल्तान ऑफ़ स्विंग' अकरम और 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' अख्तर अपनी एक्टिंग के बलबूते पर भी दर्शकों को क्लीन बोल्ड करने का माद्दा रखते हैं.
इस वीडियो में शोएब के किरदार ने वसीम के किरदार से 400, 000 रुपये उधार ले रखे हैं जिनके बदले में शोएब, वसीम को एक सोने का अंडा देने वाली मुर्गी देते हैं. वसीम लालच में आकर इस मुर्गी को ले लेते हैं और उसके सोने का अंडा देने का इंतज़ार करते हैं. लेकिन जब मुर्गी सोने का अंडा नहीं देती तो ये खुलासा होता है की शोएब ने असल में चाल चली थी और अकरम को मुर्गी की बजाय मुर्गा दिया. ये जानने के बाद वसीम गुस्से में लाल पीला होकर शोएब की गर्दन पकड़कर रिफंड की मांग करते हैं. लेकिन वसीम को मिलता है एक गेम शो का टिकट जहाँ वे ढेरो इनाम जीत जाते हैं.
देखिये ये मज़ेदार वीडियो
Our new prom shoot with Bhai saab ..
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) May 23, 2017
Love the act of Waz Bhai just simply brilliant ... pic.twitter.com/zcuMRthz7S
ये गेम शो अभी रिलीज़ नहीं हुआ है लेकिन इसका प्रोमो काफी ज़्यादा वायरल हो गया है. ये दोनों दिग्गज गेंदबाज़ स्क्रीन पर भी उतने ही कॉंफिडेंट दिख रहे हैं जितना मैदान पर नज़र आते थे. शो हिट होगा या फ्लॉप ये तो वक़्त ही बताएगा, लेकिन एक बात तो तय है की मैदान पर अपनी गेंद से कहर बरपाने वाले सुल्तान ऑफ़ स्विंग' अकरम और 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' अख्तर अपनी एक्टिंग के बलबूते पर भी दर्शकों को क्लीन बोल्ड करने का माद्दा रखते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
वसीम अकरम, शोएब अख्तर, जिओ खेलो पाकिस्तान, गेम शो, पाकिस्तान क्रिकेट, क्रिकेट