आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप अपने आखिरी पड़ाव पर है. न्यूज़ीलैंड को हराकर पाकिस्तान पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी है. अब भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड को हराना पड़ेगा. 10 नवंबर को टीम इंडिया सेमीफाइनल खेलेगी. अगर वो जीत जाती है तो फिर टीम इंडिया का मुकाबला पाकिस्तान के साथ होगा. इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपने 15 साल के सूखे को खत्म करने उतरेगी. वहीं पाकिस्तान भी खिताब अपने नाम करना चाहेगी. पाकिस्तान फाइनल में प्रवेश कर चुकी है, अब टीम इंडिया की बारी है. ऐसे में सोशल मीडिया पर महानायक अमिताभ बच्चन का एक वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है. अमिताभ बच्चन अपनी कविता के ज़रिए टीम इंडिया का हौसला बढ़ा रहे हैं. इस वीडियो को आइएएस अधिकारी ने शेयर किया है.
देखें वीडियो
Just Do It India.🇮🇳 pic.twitter.com/wS3cWlgZWR
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) November 9, 2022
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे महानायक अमिताभ बच्चन टीम इंडिया के खिलाड़ियों से जीतने को कह रहे हैं. इस वीडियो को @SonyTV ने 20 अक्टूबर को शेयर किया था. जो काफी वायरल हुआ था.
Iss Sunday hone waali T20 Worldcup match ke liye @SrBachchan ji aur KBC ki team ki taraf se #TeamIndia ko all the best! 👍🏻
— sonytv (@SonyTV) October 20, 2022
Dekhiye #KaunBanegaCrorepati, aaj raat 9 baje, sirf Sony par.#KBC2022 pic.twitter.com/cfTWwx15E4
भारतीय टीम ने साल 2007 में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनी थी. उसके बाद से भारत ने यह वर्ल्ड कप अपने नाम नहीं किया है. भारतीय टीम से इस बार पूरे भारत को काफी उम्मीद है. इन्हीं उम्मीदों के बीच बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने टीम इंडिया को एक खास कविता पढ़कर टी20 वर्ल्ड कप के लिए शुभकामनाएं दी है.
वैसे आपको क्या लगता है? क्या ये कप हमारा होगा?
टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान, बाबर और रिजवान रहे जीत के हीरो
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं