विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2022

महानायक ने टीम इंडिया से कहा- 'ऐ नीली जर्सी वालों, फिर से तिरंगा लहरा दो, 2007 की खुशी लौटा दो'

भारतीय टीम ने साल 2007 में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनी थी. उसके बाद से भारत ने यह वर्ल्ड कप अपने नाम नहीं किया है. भारतीय टीम से इस बार पूरे भारत को काफी उम्मीद है. इन्हीं उम्मीदों के बीच बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने टीम इंडिया को एक खास कविता पढ़कर टी20 वर्ल्ड कप के लिए शुभकामनाएं दी है.

महानायक ने टीम इंडिया से कहा- 'ऐ नीली जर्सी वालों, फिर से तिरंगा लहरा दो, 2007 की खुशी लौटा दो'

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप अपने आखिरी पड़ाव पर है. न्यूज़ीलैंड को हराकर पाकिस्तान पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी है. अब भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड को हराना पड़ेगा. 10 नवंबर को टीम इंडिया सेमीफाइनल खेलेगी. अगर वो जीत जाती है तो फिर टीम इंडिया का मुकाबला पाकिस्तान के साथ होगा. इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपने 15 साल के सूखे को खत्म करने उतरेगी. वहीं पाकिस्तान भी खिताब अपने नाम करना चाहेगी. पाकिस्तान फाइनल में प्रवेश कर चुकी है, अब टीम इंडिया की बारी है. ऐसे में सोशल मीडिया पर महानायक अमिताभ बच्चन का एक वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है. अमिताभ बच्चन अपनी कविता के ज़रिए टीम इंडिया का हौसला बढ़ा रहे हैं. इस वीडियो को आइएएस अधिकारी ने शेयर किया है.

देखें वीडियो

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे महानायक अमिताभ बच्चन टीम इंडिया के खिलाड़ियों से जीतने को कह रहे हैं. इस वीडियो को @SonyTV ने 20 अक्टूबर को शेयर किया था. जो काफी वायरल हुआ था.

भारतीय टीम ने साल 2007 में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनी थी. उसके बाद से भारत ने यह वर्ल्ड कप अपने नाम नहीं किया है. भारतीय टीम से इस बार पूरे भारत को काफी उम्मीद है. इन्हीं उम्मीदों के बीच बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने टीम इंडिया को एक खास कविता पढ़कर टी20 वर्ल्ड कप के लिए शुभकामनाएं दी है.

वैसे आपको क्या लगता है? क्या ये कप हमारा होगा?

टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान, बाबर और रिजवान रहे जीत के हीरो

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Amitabh Bachchan, Team India, Blue Jersey, Indian Cricket Board, England Vs India, Semifanals, Finals, Trending Story, Ajab Gajab Story, Viral Story, कौन जीतेगा मुकाबला, क्रिकेट महासंग्राम, भारत और इंग्लैंड, दूसरा सेमीफाइनल, पाकिस्तान और भारत, विश्व कप
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com