नई दिल्ली:
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेट कीपर बल्लेबाज इयान हिली ने कुछ दिनों पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को लेकर टिप्पणी की थी. हिली की टिप्पणी विराट के मैदान पर व्यवहार के लेकर थी जो कई देश-विदेश के कई पूर्व और वर्तमान खिलाड़ियों को नागवार गुजरी. जहां खुद विराट कोहली ने बेंगलुरू टेस्ट मैच के बाद हिली की राय पर टिप्पणी करते हुए उन पर पलटवार किया वहीं, अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी इयान हिली को आड़े हाथों लेते हुए खुद के भीतर झांकने की सलाह दी है. आइए जानते हैं कि शोएब ने हिली की विराट पर की गई नकारात्मक टिप्पणी को लेकर और क्या कहा:
सबसे पहले जानते हैं कि आखिर इयान हिली ने विराट के बारे में क्या कहा था. वास्तव में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में खिलाड़ियों के बीच कहासुनी की काफी घटनाए हो रही हैं. इनमें से कुछ में कप्तान विराट कोहली भी शामिल रहे हैं. कोहली के ऐसे बर्ताव पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज इयान हिली कहा था कि मैदान पर हरकतों को देखते हुए उनकी नजरों में भारतीय कप्तान का सम्मान कम होने लगा है.
शोएब अख्तर ने हिली की टिप्पणी के बाद दो ट्वीट किए. पहले ट्वीट में उन्होंने जो कहा, उसका आशय यह था कि विराट कोहली को लेकर हिली की टिप्पणी से वह इसलिए हतप्रभ हैं क्योंकि खुद हिली भी अपने करियर के दौरान दुर्व्यवहार के लिए जाने जाते रहे हैं. यह तो ऐसा ही है जैसे हजारों दाग वाला आदमी किसी अन्य को दागदार बताए.
दूसरे ट्वीट में शोएब के कहने का आशय कुछ इस तरह था कि यदि विराट के बारे में इयान हिली कोई टिप्पणी करते हैं तो वह खुद उन पर और उनकी टीम पर अधिक लागू हो सकती है. शोएब ने यह भी कहा कि हिली ने सेल्फ गोल कर लिया है.
वास्तव में इयान हिली ने विराट कोहली पर नकारात्मक टिप्पणी स्टीव स्मिथ (Steven Smith) के साथ उनकी लगातार स्लेजिंग और अंपायरों से बहस को लेकर दिया था. हिली ने यह भी कहा था कि कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के प्रति असम्मान दिखाया है और उन्हें मैदान पर अपने व्यवहार में सुधार करना चाहिए.
विराट ने भी कुछ यूं दिया हिली को करारा जवाब
विराट कोहली ने इयान हिली को बेंगलुरू टेस्ट में मिली जीत के बाद अपना जवाब दिया. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि किसी एक व्यक्ति के ऐसा कहने से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. विराट ने अरबों भारतीयों का जिक्र करते हुए इशारा किया कि उनके लिए भारतीय फैन्स मायने रखते हैं न कि कोई एक विदेशी जो खुद विवादों में रहा हो.
विराट कोहली ने अपनी बात को साबित करने के लिए यूट्यूब पर मौजूद एक वीडियो का जिक्र किया. कोहली ने कहा कि सभी को वह वह घटना देखनी चाहिए जब इयान हिली को लेग स्टंप की गेंद पर आउट दे दिया गया था और फिर उन्होंने कैसा बर्ताव किया था.
उन्होंने कहा, "मैंने सुना है कि उन्होंने मेरे अंपायर के साथ हुए वाकए के बारे में कुछ कहा है. मेरा मानना है कि आप सभी को यूट्यूब पर वह वीडियो देखना चाहिए, जिसमें सेंचुरियन टेस्ट (1997) में उनको (इयान हिली) लेग साइड की गेंद पर आउट दे दिया गया था. वह सबकुछ बयां कर देगा."
सबसे पहले जानते हैं कि आखिर इयान हिली ने विराट के बारे में क्या कहा था. वास्तव में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में खिलाड़ियों के बीच कहासुनी की काफी घटनाए हो रही हैं. इनमें से कुछ में कप्तान विराट कोहली भी शामिल रहे हैं. कोहली के ऐसे बर्ताव पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज इयान हिली कहा था कि मैदान पर हरकतों को देखते हुए उनकी नजरों में भारतीय कप्तान का सम्मान कम होने लगा है.
शोएब अख्तर ने हिली की टिप्पणी के बाद दो ट्वीट किए. पहले ट्वीट में उन्होंने जो कहा, उसका आशय यह था कि विराट कोहली को लेकर हिली की टिप्पणी से वह इसलिए हतप्रभ हैं क्योंकि खुद हिली भी अपने करियर के दौरान दुर्व्यवहार के लिए जाने जाते रहे हैं. यह तो ऐसा ही है जैसे हजारों दाग वाला आदमी किसी अन्य को दागदार बताए.
Amused 2 read @Iheals take on @imVkohli. Come on Heals have heard many 'polite enquiries' in ur deep voice, case of pot calling kettle black
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) March 7, 2017
दूसरे ट्वीट में शोएब के कहने का आशय कुछ इस तरह था कि यदि विराट के बारे में इयान हिली कोई टिप्पणी करते हैं तो वह खुद उन पर और उनकी टीम पर अधिक लागू हो सकती है. शोएब ने यह भी कहा कि हिली ने सेल्फ गोल कर लिया है.
If anything @Iheals comments on @imVkohli may have switched him & his team on even more. Sorry Heals this was a self-goal!
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) March 7, 2017
वास्तव में इयान हिली ने विराट कोहली पर नकारात्मक टिप्पणी स्टीव स्मिथ (Steven Smith) के साथ उनकी लगातार स्लेजिंग और अंपायरों से बहस को लेकर दिया था. हिली ने यह भी कहा था कि कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के प्रति असम्मान दिखाया है और उन्हें मैदान पर अपने व्यवहार में सुधार करना चाहिए.
विराट ने भी कुछ यूं दिया हिली को करारा जवाब
विराट कोहली ने इयान हिली को बेंगलुरू टेस्ट में मिली जीत के बाद अपना जवाब दिया. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि किसी एक व्यक्ति के ऐसा कहने से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. विराट ने अरबों भारतीयों का जिक्र करते हुए इशारा किया कि उनके लिए भारतीय फैन्स मायने रखते हैं न कि कोई एक विदेशी जो खुद विवादों में रहा हो.
विराट कोहली ने अपनी बात को साबित करने के लिए यूट्यूब पर मौजूद एक वीडियो का जिक्र किया. कोहली ने कहा कि सभी को वह वह घटना देखनी चाहिए जब इयान हिली को लेग स्टंप की गेंद पर आउट दे दिया गया था और फिर उन्होंने कैसा बर्ताव किया था.
उन्होंने कहा, "मैंने सुना है कि उन्होंने मेरे अंपायर के साथ हुए वाकए के बारे में कुछ कहा है. मेरा मानना है कि आप सभी को यूट्यूब पर वह वीडियो देखना चाहिए, जिसमें सेंचुरियन टेस्ट (1997) में उनको (इयान हिली) लेग साइड की गेंद पर आउट दे दिया गया था. वह सबकुछ बयां कर देगा."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं