विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2016

शाहरुख खान नाइटराइडर्स को बनाना चाहते हैं 'ग्‍लोबल ब्रांड'

शाहरुख खान नाइटराइडर्स को बनाना चाहते हैं 'ग्‍लोबल ब्रांड'
शाहरुख खान का फाइल फोटो...
नई दिल्‍ली: कैरिबियाई प्रीमियर लीग की टीम त्रिनिदाद और टोबैगो का नाम बदलकर त्रिबैगो नाइटराइडर्स हो गया है। हीरो कैरिबियन लीग से टीम शुरुआती दौर से जुड़ी रही है, लेकिन पिछले साल टीम को शाहरुख खान ने ख़रीदा था।

बॉलीवुड के सुपर स्टार के टीम ख़रीदने के बाद पिछले साल ही टीम सीपीएल चैंपियन बनी। टीम ने फ़ाइनल में बारबाडॉस ट्राइडेंट को 20 रन से हराकर ख़िताब जीता था।

शाहरुख ने कहा, 'त्रिनिदाद और टोबैगो टीम से जुड़ने से मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं त्रिनिदाद और टोबैगो के लोगों को सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद कहना चाहता हूं।'

वहीं, कोलकाता नाइटराइडर्स के सीइओ वेंकी मैसूर ने कहा, 'हमें अपने ब्रैंड केकेआर पर गर्व है, जिसे हमने भारत में आईपीएल से बनाया है और अब हम नाइटराइडर्स को ग्‍लोबल ब्रांड बनाना चाहते हैं।'

नाम बदलने के बाद त्रिबैगो नाइटराइडर्स टीम में कोई बदलाव नहीं होगा। ड्वेन ब्रावो टीम के कप्तान बने रहेंगे, जबकि कोलकाता के लिए आईपीएल में खेल चुके न्यूज़ीलैंड के ब्रैंडन मैक्कलम मार्की खिलाड़ी बने रहेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कैरिबियाई प्रीमियर लीग, शाहरुख खान, त्रिबैगो नाइटराइडर्स, कोलकाता नाइटराइडर्स, Caribbean Premier League, Shah Rukh Khan, Trinbago Knight Riders, Kolkata Night Riders
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com