विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2022

जख्मों पर नमक! पहले अपनी ही गेंद छोड़ा 'लड्डू' कैच, फिर खाया लंबा छक्का, देखिए VIDEO

केट क्रास की एक स्लोअर गेंद पर एक आसान सा कैच उनके हाथ में आया था लेकिन वे उसे नहीं पकड़ पाईं इसके बाद थोड़ी सी निराश क्रोस जब अगली गेंद लेकर आईं तो मैथ्यूज ने कोई कोताही नहीं बरती और वेस्टइंडियन स्टाइल में गेंदबाज के सिर के  उपर से शानदार  छक्का लगा दिया

जख्मों पर नमक! पहले अपनी ही गेंद छोड़ा 'लड्डू' कैच, फिर खाया लंबा छक्का,  देखिए VIDEO
इस रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज ने 7 रनों से जीत हासिल की
नई दिल्ली:

आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज का शानदार खेल जारी है. पहले मैच में जहां न्यूजीलैंज जैसी मजबूत टीम को हराया तो अब इंग्लैंड की टीम को धोया. वेस्टइंडीज ने इस दूसरे मैच में इंग्लैंड को 7 रनों से हराया दिया है. वेस्टइंडीज की पारी के दौरान 12 ओवर में इंग्लैंड की तेज गेंदबाज केट क्रास (Kate Cross)के जख्मों पर नमक गिर जाने  जैसे बात हो गई. 

यह पढ़ें- हवा में उड़कर दिलाई जोंटी रोड्स की याद, ICC ने कहा-हो सकता है 'कैच ऑफ द टूर्नामेंट', देखें VIDEO

यूनिवर्सिटी ओवल, डुनेडिन के मैदान पर खेले जा रहे इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने अपने निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 225 रन बनाए. 12वें ओवर के दौरान जब मैथ्यूज बल्लेबाजी कर रही थीं तो केट क्रास की एक स्लोअर गेंद पर एक आसान सा कैच उनके हाथ में आया था लेकिन वे उसे नहीं पकड़ पाईं इसके बाद थोड़ी सी निराश क्रोस जब अगली गेंद लेकर आईं तो मैथ्यूज ने कोई कोताही नहीं बरती और वेस्टइंडियन स्टाइल में गेंदबाज के सिर के  उपर से शानदार  छक्का लगा दिया. इस छक्के ने निश्चित रूप से क्रास के जख्मों पर नमक का काम किया होगा. 

यह भी पढ़ें- गेंद पर थूक लगाना क्रिकेटरों को पड़ेगा भारी, MCC ने किए नियमों में कुछ बदलाव, यहां पढ़ें नए नियम

आईसीसी ने इस  वीडियो को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर भी किया. वीडियो के कैप्शन में आईसीसी ने लिखा है ड्रॉप कैच,  कुछ ही देर में इस वीडियो को लाखों लोगों ने देख लिया. एक यूजर ने तो ये भी लिखा की अगर क्रोस इस कैच को एक हाथ से पकड़तीं तो शायद कैच हो जाता.  इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम का सामना मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड से था जिसे 7 रन से मात देकर वेस्टइंडीज ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत हासिल की. यह पहला मौका है जब वर्ल्ड कप के इतिहास में वेस्टइंडीज को इंग्लैंड के खिलाफ जीत मिली है. वेस्टइंडीज की टीम ने धीमी बल्लेबाजी की लेकिन गेंदबाजों ने इसकी पूरी कसर पूरी कर दी.

बिहार के युवा क्रिकेटर ने तिहरा शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com