विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2022

गेंद पर थूक लगाना क्रिकेटरों को पड़ेगा भारी, MCC ने किए नियमों में कुछ बदलाव, यहां पढ़ें नए नियम

इंग्लैंड में हैंड्रेड बॉल क्रिकेट में  इसके लिए पहले ही ट्रायल हो चुके हैं. अब इन नियमों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी लागू किया जाएगा. एमसीसी ने जिन नियमों में बदलाव करने की बात कही है उन्हें आमतौर पर आईसीसी बिना किसी बदलाव ने मान लेती है

गेंद पर थूक लगाना क्रिकेटरों को पड़ेगा भारी,  MCC ने किए नियमों में कुछ बदलाव, यहां पढ़ें नए नियम
नो सलाइवा, डैड बॉल और स्ट्राइक लेने के बदले नियम
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एमसीसी ने किए कुछ नियमों में बदलाव
आईसीसी भी बिना बदलाव के लागू करता है एमसीसी के नियम
अब गेंद पर स्लाइवा लगाने पर रोक
नई दिल्ली:

समय समय पर क्रिकेट में बदलाव होते रहते हैं. मैदान पर कप्तान की जिम्मेदारी होती है कि खेल पूरी खेल भावना के साथ खेला जाए. क्रिकेट के संचालन नियमों को मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने बनाया है और अब MCC अपनी रूल बुक में कुछ बड़े बदलाव किए हैं, तो चलिए आपको बताते हैं कि एमसीसी ने आखिर कौन कौन से बड़े बदलाव किए हैं. 

यह पढ़ें- आर अश्विन ने शेयर की शेन वॉर्न से जुड़ी एक भावुक कहानी, बताया कैसे हुए उनके कंधे इतने मजबूत

ये बदलाव न सिर्फ गेंदबाज और बल्लेबाजों के लिए बल्कि फील्डर्स के लिए कुछ चेंज किया गया है. इंग्लैंड में हैंड्रेड बॉल क्रिकेट में  इसके लिए पहले ही ट्रायल हो चुके हैं. अब इन नियमों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी लागू किया जाएगा. एमसीसी ने जिन नियमों में बदलाव करने की बात कही है उन्हें आमतौर पर आईसीसी बिना किसी बदलाव ने मान लेती है. 

मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) कानून उप-समिति ने 2022 कोड के लिए कई बदलावों का सुझाव दिया, जिसे बाद में पिछले सप्ताह क्लब की मुख्य समिति की बैठक में मंजूरी दी गई. जबकि संशोधनों की घोषणा अभी की जा रही है, वे अक्टूबर तक लागू नहीं होंगे. हालांकि, बीच के समय में, वैश्विक आधार पर अंपायर और आधिकारिक प्रशिक्षण में सहायता के लिए एमसीसी द्वारा प्रासंगिक सामग्री को अपडेट किया जाएगा.  एमसीसी के कानून प्रबंधक फ्रेजर स्टीवर्ट ने कहा: "क्रिकेट के नियमों के 2017 कोड के प्रकाशन के बाद से, खेल कई मायनों में बदल गया है। 2019 में प्रकाशित उस कोड का दूसरा संस्करण ज्यादातर स्पष्टीकरण और मामूली संशोधन था, लेकिन 2022 कोड कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं. 

यह भी पढ़ें- रावलपिंडी की पिच को लेकर पाकिस्तान बोर्ड की फजीहत, अब ICC के फैसले का इंतजार

नो सलाइवा

शुरुआत में कोविड के चलते इसके नियम में बदलाव किया गया था लेकिन अब एमसीसी ने स्लाइवा के इस्तेमाल पर साफ तौर पर रोक लगा दी है. अब गेंदबाज के द्वारा गेंद पर थूक लगाने को भी खेल भावना  के विरुध माना जाएगा और इसे गेंद के साथ छेड़छाड़ माना जाएगा. 

आउट होने के बाद नया खिलाड़ी लेगा स्ट्राइक
अभी तक ऐसा हो रहा था अगर कोई खिलाड़ी कैच आउट हो जाता था और कैच पकड़ने तक दोनों खिलाड़ी एक दूसरे को पिच पर क्रोस कर लेते हैं तो अगली गेंद नॉन स्ट्राइक पर खड़ा  बल्लेबाज खेलता था लेकिन अब इस नियम को भी बदल दिया गया है. अब अगली गेंद एक नया बल्लेबाज ही फेस करेगा. 

डैड बॉल

भारत के इंग्लैंड दौरे पर आपने देखा होगा एक यूट्यूबर बार-बार मैदान पर भारत की जर्सी पहनकर आज जाता था. ऐसे ही अगर किसी  गेंद के दौरान कोई भी व्यक्ति या कोई जानवर  या कुछ भी मैदान पर खेल में बाधा पहुंचाता है तो उस गेंद दो अंपायर डैड बॉल करार देंगे. 

बिहार के युवा क्रिकेटर ने तिहरा शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: