Sean Williams, Zimbabwe vs Afghanistan, 1st Test: जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के बल्लेबाज सीन विलियम्स के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. वह 21वीं सदी में 38 या 38 साल से ज्यादा की उम्र में टेस्ट शतक लगाने वाले दुनिया के नौवें क्रिकेटर बन गए हैं. विलियम्स ने 1996 के बाद से देश के पहले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दौरान यह बड़ी उपलब्धि हासिल की है. बीते कल (26 दिसंबर 2024) अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए वह जबर्दस्त लय में नजर आए. इस दौरान उन्होंने 161 गेंदों का सामने करते हुए 90.06 की स्ट्राइक रेट से 145 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली.
आपको जानकर हैरानी होगी की जारी शताब्दी में (2000 से) 38 वर्ष या उससे अधिक की आयु में सीन विलियम्स के अलावा पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक और यूनिस खान, भारत के पूर्व महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ और रविचंद्रन अश्विन, वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ, इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर एलेक स्टीवर्ट और दक्षिण अफ्रीका के महान पूर्व ऑलराउंडर जैक्स कैलिस का नाम शामिल है.
SEAN WILLIAMS! Our Zimbabwean legend crosses the line for a magnificent century.
— Adam Theo🇿🇼🏏 (@AdamTheofilatos) December 26, 2024
His fifth in test cricket and a phenomenal one for Zimbabwe.
Very proud! Onwards we go! pic.twitter.com/2amMf7nLbc
विलियम्स टेस्ट शतक लगाने वाले जिम्बाब्वे के दूसरे सबसे उम्रदराज क्रिकेटर बने
बुलावायो में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जमाते ही विलियम्स जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में शतक जमाने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज क्रिकेटर भी बन गए हैं. उन्होंने 38 साल और 91 दिन की उम्र में शतक जमाने का कारनामा किया है. पहले स्थान पर पूर्व क्रिकेटर डेविड ह्यूटन का नाम आता है. जिन्होंने 38 साल और 211 दिन की उम्र में न्यूजीलैंड के खिलाफ 1996 में ऑकलैंड में टेस्ट शतक लगाया था.
यह भी पढ़ें- 'फैब 4' का किंग कौन? शतक जमाकर स्टीव स्मिथ ने बदल दिया पूरा तख्ता, विराट कोहली का हाल तो देखिए
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं