विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2024

"उसपर विश्वास करने के लिए ...", सरफराज खान के टेस्ट टीम में चुने जाने पर पिता हुए गदगद, ऐसे किया रिएक्ट , Video

Sarfaraz Khan's Father's Reaction viral:  सरफराज के टेस्ट टीम में चुने जाने पर उनके पिता काफी खुश हैं. पिता नौशाद खान (Naushad Khan) ने बेटे के टीम में चयन होने पर खुशी जताई है.

"उसपर विश्वास करने के लिए ...", सरफराज खान के टेस्ट टीम में चुने जाने पर पिता हुए गदगद, ऐसे किया रिएक्ट , Video
Sarfaraz Khan's Father's Reaction viral: सरफराज के पिता हुए गदगद

Sarfaraz Khan's Father's Reaction viral: भारतीय टेस्ट टीम में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की एंट्री हो गई है. सरफराज के टेस्ट टीम में चुने जाने पर उनके पिता काफी खुश हैं. पिता नौशाद खान (Naushad Khan) ने बेटे के टीम में चयन होने पर खुशी जताई है. पिता नौशाद ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने सफराज के टेस्ट टीम में जाने पर अपनी राय दी है. नौशाद खान ने सभी का शुक्रिया कहा और साथ ही बेटे को सपोर्ट करने वाले हर एक शख्स को धन्यवाद कहा है. 

यह भी पढ़ें: 

IND vs ENG: सरफराज खान ने टीम में शामिल होने पर दिया सोशल मीडिया पर दिया पहला रिएक्शन

IND vs ENG: जानिए कौन हैं सौरभ कुमार, जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम में मिला मौका

वीडियो में नौशाद ने कहा, "जैसा कि आप सभी जानते हैं कि सरफराज का टेस्ट टीम में चयन हुआ है. मैं सभी को शुक्रिया कहना चाहता हूं. खास करके मुंबई क्रिकेट का, जहां उसने अपने करियर की शुरूआत की और काफी कुछ सीखा. नेशनल क्रिकेट अकादमी जहां से उसे अनुभव मिला. मैं BCCI और चयनकर्ता का भी शुक्रिया करना चाहता हूं कि उन्होंने उसपर विश्वास दिखाया है. इसके अलावा फैन्स को भी धन्यवाद कहना चाहता हूं कि उन्होंने हर एक समय सरफराज को सपोर्ट किया. मैं उम्मीद करता हूं कि सरफराज अच्छा परफॉर्मेंस करेगा और टीम को जीताने में अपना भी योगदान देगा. "

चयन समिति ने मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान, बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार और ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल किया है. घरेलू क्रिकेट में ढेरों रन बनाने वाले सरफराज को पहली बार राष्ट्रीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है.  उन्होंने हाल में इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन किया था. सरफराज टीम में जगह पाने के हकदार हैं लेकिन विशाखापत्तम में रजत पाटीदार के पदार्पण करने की संभावना अधिक है जो पहले ही भारत की 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: