विज्ञापन
This Article is From May 04, 2022

संदीप शर्मा ने खोला पंजाब की जीत का राज, बोले- हेड कोच अनिल कुंबले के साथ की ये प्लानिंग

संदीप ने कहा, 'हम उस रणनीति पर अमल करना चाहते थे, जिस पर हमने (मुख्य कोच) अनिल (कुंबले) सर के साथ चर्चा की थी और हम भाग्यशाली थे कि हम इसमें सफल रहे.’’

संदीप शर्मा ने खोला पंजाब की जीत का राज, बोले- हेड कोच अनिल कुंबले के साथ की ये प्लानिंग
पंजाब गुजरात टाइटन्स को आठ विकेट से हराने में सफल रही.
नई दिल्ली:

पंजाब किंग्स (PBKS) के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) ने कहा कि डीवाई पाटिल के विकेट से उनके गेंदबाजों को शुरू में मदद मिली जिससे उनकी टीम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में गुजरात टाइटन्स को आठ विकेट से हराने में सफल रही. दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने चार विकेट झटके, जिससे पंजाब ने गुजरात को आठ विकेट पर 143 रन पर रोक दिया. इसके बाद पंजाब ने सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के नाबाद 62 रन की मदद से 24 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर दिया.

यह पढ़ें- सालाना टेस्ट रैंकिंग पर ऑस्ट्रेलिया का कब्जा, देखिए T20 और ODI में कौन सी टीम बनी 'बादशाह'

संदीप ने कसी गेंदबाजी की और अपने चार ओवर में केवल 17 रन दिये. उन्होंने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा ‘‘आज विकेट ने भी हमारी मदद की. शुरुआत में उसमें नयी गेंद को ‘मूवमेंट' मिल रहा था.'' संदीप ने कहा, 'हम उस रणनीति पर अमल करना चाहते थे, जिस पर हमने (मुख्य कोच) अनिल (कुंबले) सर के साथ चर्चा की थी और हम भाग्यशाली थे कि हम इसमें सफल रहे.'' इस जीत से पंजाब की टीम पांचवें स्थान पर पहुंच गयी है और संदीप के अनुसार उनकी टीम एक बार में एक ही मैच पर ध्यान दे रही है. उन्होंने कहा, ‘‘अब हमारे लिये सभी मैच बेहद महत्वपूर्ण हैं लेकिन एक बार में एक मैच पर ध्यान देना अधिक महत्वपूर्ण है. जिस तरह से हम इस मैच में सकारात्मक मानसिकता के साथ उतरे वैसे ही अगले मैच में भी उतरेंगे.''

यह भी पढ़ें- कप्तानी के इस रिकॉर्ड में Dhoni अभी भी Virat से पीछे, आज बना सकते हैं RCB के खिलाफ इतिहास

इस बीच गुजरात टाइटन्स के बल्लेबाज डेविड मिलर ने कहा कि नियमित अंतराल में विकेट गंवाने और ओस के प्रभाव के कारण उनकी टीम को हार मिली. मिलर ने कहा, ‘‘जब आप नियमित अंतराल में विकेट गंवाते हो तो मुश्किल बढ़ जाती है. शुरुआती 10 ओवरों में हम पर दबाव बन गया था. हमने पर्याप्त रन नहीं बनाये थे. '' उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा ओस काफी पड़ रही थी. गीली गेंद से गेंदबाजी करना आसान नहीं था. इसलिए इस स्कोर का बचाव करना बेहद चुनौतीपूर्ण था.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com