Sameer Rizvi: बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रयास ने चेन्नई सुपर किंग्स को एमए चिदंबरम स्टेडियम में चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल 2024 (IPL 2024) सीज़न में गुजरात टाइटंस (CSK vs GT IPL 2024) के खिलाफ 206/6 के विशाल स्कोर तक पहुंचाया. शिवम दुबे (Shivam Dube) और रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) के विध्वंस के बाद जीटी को चेपॉक में रिकॉर्ड लक्ष्य हासिल करना होगा. बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके ने पावरप्ले के अंतिम ओवर में रचिन रवींद्र का विकेट खोने के बावजूद शानदार शुरुआत की. न्यूजीलैंड के युवा सलामी बल्लेबाज ने एक बार फिर पावरप्ले में अपना जलवा बिखेरा और सिर्फ 20 गेंदों पर 46 रन बनाए.
जीटी के कप्तान शुबमन गिल ने राशिद को आक्रमण में वापस लाया और तुरंत इनाम मिला. अफगानिस्तान के स्पिनर ने 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर दुबे को आउट किया. समीर रिज़वी (Sameer Rizvi) आए और आईपीएल में अपनी पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर सीधे एक्शन में शामिल हो गए.
Sameer Rizvi's Blockbuster Start of IPL pic.twitter.com/u2ZUKwyi3f
— 🎰 (@StanMSD) March 26, 2024
The reaction of MS Dhoni when Sameer Rizvi smashed 2 sixes against Rashid Khan. pic.twitter.com/BkboOAgDmC
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 26, 2024
ओवर की अंतिम गेंद पर उन्होंने एक और अधिकतम रन बनाकर ओवर में 15 रन बनाए. अंतिम ओवर में, उन्होंने मोहित शर्मा के अधपके यॉर्कर को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन ऊंचाई हासिल करने में असफल रहे, डेविड मिलर ने आराम से कैच ले लिया. सीएसके की पारी 206/6 के स्कोर पर समाप्त हुई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं