WTC Final: सचिन तेंदुलकर ने बताया, भारतीय XI में किसे मिलनी चाहिए जगह, दी अहम सलाह

Sachin Tendulkar on India Playing XI: भारतीय प्लेइंग इलेवन में अश्विन और जडेजा को एक साथ जगह मिलनी चाहिए या नहीं, इसको लेकर तेदुलकर ने टीम इंडिया को अहम सुझाव दिए हैं.

WTC Final: सचिन तेंदुलकर ने बताया, भारतीय XI में किसे मिलनी चाहिए जगह, दी अहम सलाह

सचिन तेंदुलकर ने दी अहम सलाह

Sachin Tendulkar on India Playing XI: दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने कहा कि ओवल की पिच के स्पिनरों के लिए अनुकूल होने के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) फाइनल में भारत अधिक आत्मविश्वास के साथ उतरेगा. भारत के पास रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) और रविंद्र जडेजा (Jadeja) के रूप में दो शानदार स्पिनर हैं और तेंदुलकर (Tendulkar) ने कहा की पिच को देखते हुए भारत फायदे में दिखता है. उन्होंने कहा,‘भारतीय टीम खुश होगी कि वह ओवल में खेलने जा रही है. ओवल की पिच की प्रकृति इस तरह से है कि वह मैच आगे बढ़ने के साथ स्पिनरों को मदद पहुंचाती है.. इसलिए स्पिनरों की भूमिका अहम होगी.'

तेंदुलकर ने अपनी वेबसाइट 100एमबीस्पोर्ट्स से कहा,‘‘ इसके लिए जरूरी नहीं है कि हमेशा टर्निंग विकेट की ही जरूरत पड़े. कभी-कभी स्पिनर पिच से मिल रही उछाल का भी फायदा उठाते हैं. उन्हें बादल छाए रहने की परिस्थितियों में भी पिच से मदद मिल सकती है तथा काफी कुछ गेंद के चमकदार हिस्से पर निर्भर करता है, इन सब कारणों से ओवल भारत के लिए अच्छा स्थान है.' भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 2021 में ओवल में 157 रन से जीत दर्ज की थी और तेंदुलकर ने कहा कि उसमें से जुड़ी अच्छी यादें भारत के काम आएंगी. 

WTC Final रद्द होने के 'डर' से ICC को दो पिच करनी पड़ी तैयार, जानिए क्या है पूरा मामला

उन्होंने कहा,‘निश्चित तौर पर. जब आपके पास इस तरह की अच्छी यादें हों तो वे आपके साथ बनी रहती हैं, भारतीय टीम को यह नहीं भूलना चाहिए कि पिछली बार उसने यहां शानदार परिणाम हासिल किया था,  उन्होंने मैच जीता था और जैसे मैंने कहा कि अच्छी यादें लंबे समय तक आपके साथ बनी रहती हैं.'


इसी तरह से आस्ट्रेलिया को 2019 में खेले गए एशेज टेस्ट मैच में इंग्लैंड से 135 रन से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन तेंदुलकर ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम बेहद प्रतिस्पर्धी है. उन्होंने कहा,‘हार को पचाने में थोड़ा समय लगता है लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम बहुत अच्छी और बेहद संतुलित है, उसकी टीम में अनुभव और युवा का अच्छा मिश्रण है.'

भारत संभावित इलेवन
रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (wk), रविचंद्रन अश्विन/शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव/जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

--- ये भी पढ़ें ---

* WTC Final से पहले कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा ऐलान, "कप्तानी छोड़ने से पहले..."
* IND vs AUS: इन नए बदलावों के साथ खेला जाएगा WTC फाइनल, 'सॉफ्ट सिग्नल' का नहीं होगा इस्तेमाल

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)